चौमहला /झालावाड़ –
आबकारी विभाग व पुलिस की शराब माफिया पर कार्यवाही – 21700 लीटर वाश व 12 चालू भट्टिया कि नष्ट – 108 लीटर देशी शराब भी की बरामद
संस्कार दर्शन /रमेश मोदी – जिला आबकारी विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुवे अवैध देशी शराब तैयार करने की सामग्री 21700 लीटर वाश व 12 चालू भट्टिया की नष्ट व 108 लीटर तैयार अवैध देशी शराब भी की जप्त , आबकारी विभाग द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के गांव अरनिया , टोकड़ा व बामन देवरिया में जिला आबकारी विभाग व पुलिस ने सँयुक्त कार्यवाही करते हुवे 21700 लीटर वाश (देशी शराब तैयार करने की सामग्री ) व 12 चालु भट्टिया मौके पर ही नष्ट की ,वही तलाशी के दौरान 108 लीटर तैयार अवैध देशी शराब जप्त की , अवैध देशी शराब बनाने वालों के विरुद्ध की गई इस बड़ी कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार , चौमहला व्रत निरीक्षक प्रदीप मीणा ,व भवानी मंडी ,अकलेरा ,झालावाड़ के आबकारी निरोधक दल के अधिकारियों सहित उन्हेल सी आई ,बाबूलाल थाना प्रभारी ,गंगधार थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी मय जाप्ता शामिल रहे ।