समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 नवंबर 2024 मंगलवार

{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}
सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती ज्योत्सना शर्मा द्वारा किया गया, सरस्वती वंदना श्रीमती राज लक्ष्मण चौहान द्वारा प्रस्तुत की गई।
सत्र के प्रारंभ में मास्टर ट्रेनर श्रीमती कीर्ति सक्सेना द्वारा टैबलेट में प्रदर्शन कर बताया गया कि शिक्षण को रुचिकर बनाने हेतु और विद्यार्थियों की कठिन अवधारणाओं के निवारण हेतु हम टैबलेट का उपयोग कर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को कैसे दूर कर सकते हैं। सत्र के अगले चरण में विद्यालय के कंप्यूटर प्रभारी श्री दीपक तिवारी द्वारा टैबलेट के माध्यम से नोट्स, पीपीटी, ईमेल, गूगल लेंस का उपयोग कैसे किया जाए प्रभावी तरीके से समझाया गया।इसके पश्चात् आईटी लैब प्रभारी श्री रामगोपाल राठौर द्वारा प्रोजेक्टर और एलईडी के माध्यम से यू डाइस , अपार आईडी की विस्तृत जानकारी दी गई।
विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी से शासन की योजनाओं ,निदानात्मक कक्षाओं को लेकर चर्चा की अंत में आभार नोडल प्रभारी श्रीमती अर्चना गौड़ ने व्यक्त किया।
बस स्टैंड पर कैंप लगाकर 70 प्लस व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाएं : कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 11 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायत के साथ-साथ बस स्टैंड पर भी आयुष्मान कैंप लगाए तथा 70 प्लस व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाएं। कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड के लाभ से वंचित न रहे। सभी का आयुष्मान कार्ड बनाएं। जितने भी सीएससी सेंटर है सभी के बीएलई को सक्रिय करें। परिवहन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बसों में आयुष्मान कार्ड बनाने का क्यूआर कोड लगाए। जिससे बुजुर्ग व्यक्ति क्यूआर कोड स्कैन करके अपना स्वयं का आयुष्मान कार्ड बना सके। धरती आभा जनजाति उत्कृष्ट अभियान 15 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत वंचित व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करें। इसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करें। सोयाबीन खरीदी का कार्य सतत् रूप से चलता रहे। सोयाबीन खरीदी के पश्चात परिवहन का कार्य समय पर पूर्ण करें। समिति स्तर पर खरीदी के सभी सामान पर्याप्त मात्रा में रहे। खरीदी को लेकर किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
=================
पीआईयू विभाग डिजाइन अप्रूवल का कार्य तुरंत करें : कलेक्टर
दुधाखेड़ी माताजी प्रबंध समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर 11 नवंबर 24/ दुधाखेड़ी माताजी प्रबंध समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने पीआईयू विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर डिजाइन, वेदिका, गेट, बाउंड्री वॉल आदि अन्य तरह की डिजाइनों की अप्रूवल का कार्य तुरंत करें।
पीआईयू फिजिकल प्रगति, फाइनेंशियल प्रगति को चेक करें तथा आगामी कार्यवाही शुरू करें। शिखर निर्माण, मंडप निर्माण, मंदिर के बाहर बैठने की व्यवस्था, दरवाजे, सीढ़ियों की व्यवस्था इत्यादि का कार्य बेहतर डिजाइन के साथ-साथ समय पर पूर्ण करें। निर्माण एजेंसी के द्वारा अब तक मंदिर में 70% कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष काम जल्द पूर्ण करें। मंदिर निर्माण एजेंसी मंदिर में ड्रेनेज सिस्टम का कार्य भी साथ में पूर्ण करें। बैठक के दौरान गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, गरोठ एसडीएम श्री चंदर सिंह सोलंकी, प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद थे।
==============
बकरी पालन विषय पर तीन दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ
मंदसौर 11 नवम्बर 24/ वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, मन्दसौर ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र, मन्दसौर एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग मन्दसौर के संयुक्त तत्वाधान में बकरी पालन विषय पर तीन दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन 11 से 13 नवम्बर तक कृषि विज्ञान केन्द्र, मन्दसौर में किया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ.आई.एस.तोमर ने प्रशिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुएं कहा कि वर्तमान मौसम में परिवर्तन को देखते हुए कृषि में बदलाव लाने की आवश्यकता हैं, जिससे कि खेती में नुकसान कि कम से कम संभावना हो। इस स्थिति में बकरी पालन किसानो के लिए लाभ का सौदा हो सकता हैं। जिसमे जोखिम की संभावना कम होती है। यदि किसान भाई सही तकनीक एवं उचित नस्लो का समावेश करते हुए बकरी पालन करते है तो निश्चित ही उन्हें अधिक आमदनी प्राप्त हो सकती हैं। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, केवीके डॉ.जी.एस. चुण्डावत, मन्दसौर ने कहा कि किसान भाई खेती के साथ-साथ पशु पालन भी अवश्य करें जिससे कि उन्हें अतिरिक्त आमदनी मिल सके। अतिरिक्त उपसंचालक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.डी.के. जैन ने प्रशिक्षणार्थियो को बकरी कि उन्नत नस्लो जैसे सिरोही, जमनापरी, बरबरी आदि की जानकारी प्रदान करने के साथ – साथ बकरी पालन हेतु विभिन्न मूलभुत सुविधाओ कि जानकारी दी, साथ ही उनके रहने के लिए विभिन्न संरचनाओ तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग से संचालित होने वाली योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में कुल 36 कृषकों एवं कृषक महिलाओ ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश गुप्ता एवं डॉ. निशिथ गुप्ता ने आभार ज्ञापित किया।
==================
बिना लाईसेन्स के उवर्रकों का भण्डारण एवं विक्रय करने पर राधेश्याम चौधरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
मन्दसौर 11 नवम्बर 24/ उर्वरक निरीक्षक सह अनुविभागीय कृषि अधिकारी गरोठ के द्वारा बताया गया कि राधेश्याम पिता केशरीलाल चौधरी निवासी ग्राम साठखेडा बालोदा रोड तहसील गरोठ का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पर राधेश्याम के द्वारा बिना लाईसेन्स के उवर्रकों का भण्डारण एवं विक्रय करना पाया गया। दुकानदार द्वारा फॉर्म का संचालन नियम अनुसार नहीं किया जाकर कलाबाजी करना पाया गया। अतः उक्त कृत्य उर्वरक नियत्रण आदेश 1985 की धारा 7 का उलंघन होने से अपराध होना पाया गया। राधेश्याम के विरूद्द अपराध धारा उर्रवरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7 तथा आवश्यक वस्तु अधिनीयम 1955 की धारा 3(7) की प्राथमिकी सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई।
===============
पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध हेतु निर्वाचन की अनुसूची जारी
25 नवम्बर तक लिये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र
मंदसौर 11 नवम्बर 24/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया कि पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध हेतु निर्वाचन की अनुसूची जारी कर दी गई है। आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों के आधार पर आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है जो कि निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि तक प्रभावशील रहेगी। नाम निर्देशन पत्र 25 नम्बर तक प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लिये जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 नम्बर को होगी एवं अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2024 अपरान्ह 3 बजे तक है।
===================
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना हेतु 15 नवम्बर तक करें आवेदन
अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1800116090 पर कॉल करें
मंदसौर 11 नवम्बर 24/ प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनीयों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगार परक बनाना हैं। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है, जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में मदद मिले। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।
पीएम इंटर्नशिप के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य हो, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं या उससे उच्च हो। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को राशि रु. 5000 प्रतिमाह स्टाइपेण्ड एवं इंटर्नशिप पूर्ण होने उपरांत एकमुश्त राशि रु. 60000 प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी।
ऐसे युवा इंटर्नशिप हेतु अपात्र होंगे जो पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा मे है एवं जिनके परिवार (स्वयं, जीवनसाथी, माता-पिता) के किसी भी सदस्य की आय वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8 लाख से अधिक हैं तथा परिवार के सदस्य शासकीय सेवा में है। कृपया इंटर्नशिप हेतु अपने क्षेत्रांतर्गत पात्र युवाओं को https://pminternship.mca.gov.in पर आवेदन करने हेतु सूचित करे। कृपया ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2024 है। अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1800116090 पर कॉल करे एवं पंजीयन में सहायता हेतु जिले के शासकीय इंजीनियरिंग/पॉलीटेक्निक/आईटीआई से संपर्क करें। मध्यप्रदेश के युवा अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों के विरुद्ध भी आवेदन कर सकते है।
==============
नशा मुक्ति के क्षेत्र में एक लाख तक पुरुस्कार
18 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
मंदसौर 11 नवंबर 24/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य में नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों और स्वैच्छिक संगठनों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय विवेकानंद नशा मुक्ति पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसमें राज्य स्तरीय पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपये के दो पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक जिले में तीन पुरस्कार 10 हजार रुपये के होंगे।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण संचालनालय ने इसके लिए योग्य संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2024 है। इसे संचालनालय के पते या ई-मेल पर जमा कराया जा सकता है। जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन जिला कार्यालय में जमा किए जाएंगे। अधिक जानकारी कार्यालयीन समय में संबंधित कार्यालयों या विभागीय वेबसाइट socialjustice.mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
==========
मंदसौर जिला प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी घोषित
मंदसौर। मन्दसौर जिला प्रेस क्लब के नवमनोनीत अध्यक्ष पुष्पराजसिंह राणा ने जिला प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है।
इस आशय की जानकारी देते हुए सचिव राहुल सोनी व कोषाध्यक्ष लोकेश पालीवाल ने बताया की नवीन कार्यकारिणी में परामर्शदाता सर्वश्री सुरेंद्र लोढ़ा, शांतिलाल जैन, महावीर अग्रवाल, मोहन रामचंदानी व अशोक झलोया, संरक्षकगण सर्वश्री संजय पोरवाल, नरेंद्र अग्रवाल व ब्रजेश जोशी तथा मार्गदर्शक मंडल में सर्व श्री डॉ. घनश्याम बटवाल, विक्रम विद्यार्थी, वल्लभ फरक्या, बलवंत फांफरिया, ईश्वर रामचंदानी व रमाकांत भारद्वाज मनोनीत किये गए है।
नवीन कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय लोढ़ा, उपाध्यक्ष कोमलसिंह तोमर, आशुतोष नवाल, प्रकाश सिसोदिया, नरेंद्र धनोतिया व नेमीचंद राठौर, संगठन मंत्री अनिल जैन, नवीन जैन, महेश जैन, नरेंद्र मालू व आकाश चौहान, सहसचिव महावीर जैन, शाहिद चौधरी, गायत्रीप्रसाद शर्मा व अब्दुल वाहिद रईस, संयुक्त सचिव विनोद गौड़, प्रवक्ता गौरव जोशी, प्रचारमंत्री ललित पटेल, सचिन जैन, भारतसिंह तोमर, सह प्रवक्ता विजेंद्र फांफरिया, किशोर ग्वाला, सलमान कुरेशी, दिलीप सेठिया, संजय भाटी, जगदीश वसुनिया व पिंटू शर्मा, सहसंगठन मंत्री रमेश भाटी, गोलू चौहान, शंभूसेन राठौड़, रमेश चौहान, संदीप शर्मा, प्रीतेशसिंह राव व निलेश भारद्वाज मनोनीत किये गए है।
जिला कार्यकारिणी में अजय लोढ़ा, आलोक शर्मा, डॉ प्रीतिपालसिंह राणा, अभिषेक विद्यार्थी, निलेश त्रिवेदी, संजय वर्मा, अशोक त्रिपाठी, ओमप्रकाश सोनी, हेमंत शर्मा, राजेश कुलश्रेष्ठ, राजेश पाठक, अनिल जोशी, चरण राजपाल, अर्पित डोसी, प्रमोद जैन, राजेश मालू, रईस अहमद खान, गोवर्धन सेठिया, आशीष नवाल, सुनील शर्मा, देवेंद्र मोर्य, जितेश फरक्या, जितेंद्र शर्मा, शाहिद पठान, अशोक परमार, चित्रेश सोनी, ललित भाटी, पंकज परमार, जितेश जैन व जितेंद्र देवड़ा मनोनित किये गए।
वही जिला कार्य समिति में विकास तिवारी, मनीष पुरोहित अजय बड़ोलिया, अर्पित जोशी, सुरेश भावसार, शंकर ककनानी, ओम कुमावत, प्रदीप कारपेंटर, नवनीत शर्मा व दिग्विजयसिंह पवार में लिए गए है।
============
कक्षा-6 से 8 तक के स्कूलों में माह में कम से कम एक शनिवार को होगा बैगलेस-डे
बैगलेस-डे में विभिन्न गतिविधियों के साथ बच्चों का बढ़ाया जायेगा कौशल
मंदसौर 11 नवंबर 24/ प्रदेश में कक्षा-6 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों का समग्र विकास हो, इसके लिये बैगलेस-डे के दिन बच्चों को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया है। इस दिन बच्चों के बीच पढ़ाई के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं व्यावहारिक गतिविधियाँ की जायेंगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला शिक्षाधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश जारी किये हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में यह प्रावधान रखा गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे 21वीं सदी के कौशल से परिचित हो सकें, इसके लिये कक्षा-6 से 8 तक के स्कूल के बच्चों के लिये प्रत्येक माह में न्यूनतम एक शनिवार को बस्ते-विहीन दिवस का आयोजन हो। इन दिवसों में विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल की जानकारी दी जाये।
बैगलेस-डे के लिये शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकों को चर्चा कर गतिविधियों का कैलेण्डर तैयार करने के लिये भी कहा गया है। गतिविधियों की जानकारी “एचडी जिओ टैगी फोटोग्रॉफ’’ राज्य शिक्षा केन्द्र के ई-मेल आईडी rsk.curriculum@gmail.com पर भेजने के लिये कहा गया है। बैगलेस-डे का उद्देश्य विद्यार्थियों को सफल, नवाचारी और जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना है। इसी के साथ विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, साक्ष्य आधारित सोच और रचनात्मकता का विकास करना है। विद्यार्थियों में संवाद, विचार अभिव्यक्ति, स्वास्थ्य एवं पोषण, खेल सहयोग की भावना एवं नेतृत्व गुण के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा और पर्यावरणीय चेतना का विकास करना प्रमुख है।
बैगलेस-डे में होने वाली गतिविधियाँ
राज्य शिक्षा केन्द्र ने बैगलेस-डे में होने वाली गतिविधियों के संबंध में भी दिशा-निर्देश जारी किये हैं। ऑर्ट और क्रॉफ्ट में बच्चों के बीच में ड्राइंग, पेंटिंग, मिट्टी के खिलौनों का निर्माण, मुखौटे, डॉल-मेकिंग और अनुपयोगी सामग्री से वस्तुओं का निर्माण प्रमुख है। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों के बीच लोकगीत-नृत्य, लघु नाटिका, कविता पाठ, कहानी लेखन गतिविधियाँ की जायें। बच्चों को खेती की आधुनिक पद्धतियों की जानकारी हो सके, इसके लिये पॉलीफॉर्मिंग, ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, औषधीय पौधों की जानकारियाँ और खेती में उपयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी जाये। साथ ही स्थल भ्रमण भी कराया जाये। बच्चों को ऐतिहासिक स्थलों, लघु उद्योग व्यवसाय, जिनमें मधुमक्खी-पालन, मुर्गी एवं मछली-पालन इत्यादि की जानकारी दी जाये। बच्चों को स्थानीय बैंक, पुलिस थाना, अस्पताल और अनाज मण्डी का भ्रमण कराया जाये। बच्चों को हथकरघा, खिलौने निर्माण जैसी इकाइयों का भ्रमण कराया जाये। इसी के साथ बच्चों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण की जानकारी देने के साथ खेल गतिविधियाँ भी करायी जायें।
===========
नागर ब्राह्मण समाज का दीपावली मिलन एवं अन्नकूट कार्यक्रम सम्पन्न
इस अवसर पर समाज/न्यास से जुड़ी जानकारी सचिव सतीश नागर द्वार रखी गई जिस पर उपस्थित सदस्यों द्वारा सुझाव के साथ प्रस्ताव को सर्वानुमति से कार्यवाही हेतु पारित किया गया। नागर समाज/न्यास के अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र नागर, पूर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल नागर की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री ओमप्रकाश नागर पूर्व स्टेनों, जगदीश नागर, धीरेन्द्र नागर, बालकृष्ण दवे, हरिश दवे, प्रवीण मेहता, संजय नागर, गोविन्द प्रसाद नागर, प्रभाशंकर मेहता, कमलकुमार मेहता, सुरेश नागर, आशीष व्यास, विकास दवे, प्रतीक दवे, यश दवे, भरत नागर, प्रवीण मेहता, सतीश नागर शामगढ़, योगेन्द्र नागर अलावदाखेड़ी, डॉ. राजेन्द्र नागर, सुनील मेहता, मोहित मेहता, विनोद नागर, विवेक नागर, संतोष नागर, निर्मल रावल, राधेश्याम नागर, दिनेश नागर, प्रवीण मेहता, पंकज नागर, जितेन्द्र नागर हिंगोरिया बड़ा, पं. मुकेश नागर, विष्णु नागर, सुनील नागर, महेश नागर, हरिओम नागर, अमन नागर, चन्दू नागर, गर्वित, अंकित मातृशक्ति से श्रीमती भगवतीदेवी नागर, श्रीमती मुक्ति मेहता, श्रीमती प्रतिभा नागर, श्रीमती कला बेन, श्रीमती कुसुम दवे, श्रीमती यशिता दवे, श्रीमती अर्चना दवे, श्रीमती निर्मला नागर, श्रीमती अलका नागर, श्रीमती वंदना दवे, श्रीमती राधा नागर, श्रीमती उषा नागर, श्रीमती रेखा नागर, श्रीमती आशा नागर, श्रीमती खुश्बु नागर, श्रीमती कविता नागर, श्रीमती प्रीति मेहता, श्रीमती रेखा नागर, श्रीमती विनिता मेहता, सेजल नागर, श्रीमती वीणा मेहता, श्रीमती अनिता नागर, श्रीमती दीपिका मेहता, श्रीमती सुमन नागर, कु. शेफाली एवं कु. सराली श्रीमती अमृता दवे, श्रीमती कृष्णा मेहता, श्रीमती विशाखा दवे, श्रीमती कुसुम नागर बांसवाड़ा, श्रीमती मंजूलता नागर, श्रीमती विमला नागर, श्रीमती कल्पना व्यास, श्रीमती सुशीला नागर, श्रीमती रमा नागर, श्रीमती जया नागर, कु. विधि, रूचिता नागर, प्रांजल, श्रीमती आशा नागर झीरकन आदि अनेक सदस्यों द्वारा सहभागिता की गई। सहभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अंत में आभार श्री धीरेन्द्र नागर एवं गोविन्द प्रसाद नागर ने माना। ये जानकारी सतीश नागर द्वारा दी गई।
==========
श्री केशरिया आदिनाथ रूपचाँद आराधना भवन मंदसौर में पंचाहिन्का महोत्सव संपन्न, निकली रथयात्रा
मंदसौर। श्री केशरिया आदिनाथ नवग्रह श्वेताबर जैन मंदिर रूप चाँद अराधना भवन चौधरी कॉलोनी मंदसौर में चातुर्मास हेतु विराजीत वर्तमान गच्छाधीपति आचार्य भगवंत श्री नरदेव सागरसुरिश्वरजी म. सा. की आज्ञानुवृतिनी परम पूज्य हेमेंद्र श्री जी म.सा. की शिष्या प्रशिष्या प पू. विशुद्धप्रज्ञा श्री जी म सा., प. पू. उवीर्ता श्रीजी म.सा, पपू रुविता श्रीजी म.सा की निश्रा में पंचदिवसीय पंचाहिन्का महोत्सव का आयोजन 6 नवंबर पंचमी बुधवार से 10 नवंबर नवमी रविवार तक भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ।
श्री केशरिया आदिनाथ संघ अध्यक्ष दिलीप डांगी ने बताया की पंचाहिन्का महोत्सव के मंगल कार्यक्रम में प्रथम दिवस 6 नवंबर बुधवार को श्री शान्तिनाथ भगवान का अभिषेक लाभार्थी लक्ष्मीलाल संदीप कुमार धींग, केलाश दिलीप संघवी, शान्तिधारा अभिषेक लाभार्थी रूपचंद छोटेलाल जैन, बड़ी शांति अभिषेक लाभार्थी प्रमोद कुमार जितेंद्र कुमार जैन, गुरुवार को श्री आदिनाथ भगवान का अभिषेक नवकार उउवस्सगहम संतिकरम अभिषेक लाभार्थी उमेश पितलिया, भक्तामर अभिषेक लाभार्थी दिनेश कुमार राहुल दिपक नपावलिया शक्रस्तव अभिषेक लाभार्थी प्रकाश शुभम कटारिया, गुरुवर्या श्री जी के मुखारविंद से श्री गौतम लब्धि पुजा लाभार्थी पारसमल सालेचा सुवासरा वाला, श्री सरस्वती माता पुजन सोहनलाल महेन्द्र कुमार चौरड़िया, श्री लक्ष्मी माता पूजन कोमलचंद प्रकाशचंद छाजेड़, श्री त्रिभुवन स्वामी माता पुजन अशोक कुमार ओस्तवाल परिवार, श्री गणीपीठिका यक्षराज पुजन नंदलाल संदीपकुमार धारीवाल, श्री गौतम स्वामी गुरुपिठिका पुजन कुुसुमदेवी सुजानमल जैन, शुक्रवार को अठ्ठारा अभिषेक लाभार्थियो द्वारा किया गया।
शनिवार को श्री सिद्ध चक्र महापुजन लाभार्थी मनोज कुमार आकाश जैन द्वारा किया गया। नवमी रविवार को प्रभु को रथ में विराजीत कर रथ यात्रा श्री केशरिया आदिनाथ नवग्रह श्वेताम्बर जैन मंदिर रूप चाँद अराधना भवन चौधरी कॉलोनी मंदसौर से निकाली गई जो नई आबादी सरकारी बजार, आदिनाथ विहार होते हुए रूप चाँद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में सपन्न हुई। प्रभु जी की रथ यात्रा में श्रावक श्राविकाओं द्वारा जगह – जगह गवलीयां की गई। चल समारोह के पश्चात सभी समाजजनों का स्वामी वातसल्य हुआ।
===========
राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुनजी का प्राकट्य उत्सव जायसवाल (कलचुरी) समाज द्वारा मनाया गया
हवन व महाआरती के साथ हुए अनेक आयोजन
प्राकट्य दिवस के अवसर पर जायसवाल (कलचुरी) समाज द्वारा प्रातः 9 बजे से हवन व महाआरती का आयोजन किया। तत्पश्चात् समाज की प्रतिभाओं ने डांस एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी हिस्सेदारी की। महिलाओं के लिए रंगोली एवं चेयररेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय प्राकट्य उत्सव का आयोजन जायसवाल (कलचुरी) समाज विगत दो वर्षों से कर रहा है। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर विजेता प्रतियोगी बच्चों एवं महिलाओं को समाजजनों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी समाजजनों का सहभोजन सम्पन्न हुआ।
विधायक प्रतिनिधि अनिल मसानिया विधानसभा क्षेत्र मंदसौर से संबंधित खेल गतिविधियों, कार्यों, समस्याओं, आयोजनों हेतु समय-समय पर खेल अधिकारी से संवाद कर खिलाड़ियों व खेल को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे । श्री मसानिया कांग्रेस संगठन की रीति नीति के अनुरूप युवाओ को खेल गतिविधियों से जोड़ने का कार्य भी करेंगे।
श्री अनिल मसानिया श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था के जिलाध्यक्ष पद का भी वर्तमान में निर्वहन कर रहे है तथा लम्बे समय से कांग्रेस संगठन में सक्रियता से कार्य कर रहे है। उनके पिता स्व. श्री मदनलाल मसानिया मंदसौर में खेल शिक्षा अधिकारी रहे हैं। श्री अनिल मसानिया की नियुक्ति से खेल प्रेमियों में उत्साह है। श्री मसानिया को विधायक प्रतिनिधि मनोनीत होने पर कांग्रेसजनों एवं इष्टमित्रों ने शुभकामनाएं दी है।
उक्त जानकारी मंदसौर शहर ब्लाक महामंत्री शिवशंकर सोलंकी ने दी।