समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 8 जनवरी 2023

विद्यार्थियों को पढ़ने की नई-नई विधियां बताई गई। साथ ही विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री समय-समय पर भेजने की भी घोषणा की।
विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शिक्षकगण पवन शर्मा, आकांक्षा दुबे, निर्मला मालवीय, श्यामलाल गेहलोद, ललिता सिसौदिया, विनोद व मुकेश सर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संयोजन महावीर पुस्तकालय के अशोक नलवाया ने किया तथा महावीर पुस्तकालय कोठारी नगर, संजीत नाका मो.नं. 7974413252 से ठंड से बचने के लिये गरम कपड़े ले जाने के लिये सबको आमंत्रित किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रीति छाबडा ने कहा कि स्वजनों का जन्मदिन अपना घर के बच्चों के बीच बनाने की बसेर परिवार की सोच सराहनीय है। इन बच्चों के साथ जन्मदिन मनाने से खुशियां दुगुनी हो जाती है।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब सदस्य सोनिया खमेसरा एवं भावना बसेर भी उपस्थित थे। आभार सह सचिव शर्मिला बसेर ने माना।
मंदसौर। जिला ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भाटी एवं सचिव श्री गगन कुरील ने बताया कि मार्शल आर्ट की सबसे लोकप्रिय विद्या ताईक्वांडो की राज्य स्तरिय प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 21 से 22 जनवरी के बीच होगा। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के विभिन्न प्रांतो के खिलाडीगण सहभागीता करने मंदसौर आयेगे।
श्री भाटी एवं श्री कुरील ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारंभ की चुकी है, इस प्रतियोगिता में लगभग 350 खिलाडी जूनियर एवं सीनियर सभी वर्गो में भागीदारी करेगे। प्रतियोगिता एसोसिएशन के क्वालिफाई रेफरियो द्वारा होगी जिससे प्रतियोगिता भव्य एवं पादर्शिता के साथ संपन्न हो सके।
कोविड-19 के कारण जो अर्थ खोया पीएम स्वनिधि ने वापस लौटाया : श्री आयुष
मंदसौर 8 जनवरी 23/ जब एक हंसते खेलते परिवार पर संकट की घड़ी के बादल आसपास मंडरा जाते हैं, उस वक्त उस परिवार की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो जाती हैं। इसी तरह की कहानी है श्री आयुष पालीवान की। श्री आयुष पालीवाल मंदसौर शहर के राम मोहल्ला जनकुपुरा मंदसौर के रहने वाले है। ये मंदसौर शहर में दशपुर कुंज के बाहर खमड़/फाफड़े नाश्ता पॉइंट की दुकान चलाते है। जिसमें वे परिवार के संचालन के लिए पर्याप्त आय अर्जित कर लेते है। इनका घर व परिवार बहुत ही अच्छे से चल रहा था। लेकिन कोविड-19 के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन लगने की वजह इनका व्यवसाय बंद हो गया। जिससे आयुष को घर खर्च चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इनके परिवार में 6 सदस्य है जिनके पालन पोषण कि जिम्मेदारी आयुष
पर थी। लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा इन्हें राशन की दुकान से राशन दिया गया। जिससे परिवार में राशन की कमी नहीं आई। नगर पालिका मंदसौर द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही शासन की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी दी गई।
जिसके अंतर्गत आयुष द्वारा स्ट्रीट वेंडर योजना में अपना पंजीयन करवाकर प्रधानमंत्री पी.एम.स्वनिधि योजना का ऑनलाइन फॉर्म नगर पालिका के माध्यम से एक्सिस बैंक को प्रेषित किया गया जहॉ से आयुष पालीवाल को सिर्फ दो दिन में इनके खाते में 10,000 (दस हज़ार रूपये) का ऋण प्राप्त हो गया। बैंक से ऋण प्राप्त होते ही इनका व्यवसाय पहले जैसा चलने लगा एवं इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ परिवार की आजीविका पहले की तरह चलने लगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ प्राप्त होने पर आयुष पालीवान सरकार को धन्यवाद देते है।
=======================
कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 8 जनवरी 23/ मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत कृषि उपज के विक्रय के लिए
तथा घर से खेत पर आते जाते समय रास्ते मु हुई दुर्घटना में मृत्यु या अंग भंग होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र
कण्डिका 2(07) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी सालरिया तहसील शामगढ़
के प्रभुलाल की खेत से घर जाते समय मोटर सायकल से गिरने से मृत्यु होने से मृतक के निकटतम वारिस को 4
लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
=====================
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
मंदसौर 8 जनवरी 23/ नेहरू युवा केन्द्र मन्दसौर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रामीण युवाओ के लिये खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से खेल कूद प्रतियोंगिताओं का आयोजन किया 10 जनवरी से 16 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। 10 जनवरी को पिपलियामण्ड़ी उ. मा. वि. मैदान पर, 11 जनवरी को दलोदा खेल मैदान पर, 12 जनवरी को श्रीराम शा. उ. मा. वि. सीतामऊ एवं 16 जनवरी 2023 को जिला स्तरीय खेलेकूद प्रतियोगिता राजीव गाँधी पी.जी. कॉलेज
मैदान मन्दसौर में सम्पन कराई जावेगी । प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्साकस्सी, गोला फेंक, 100 व 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं होगी। पिपलिया मंडी में खेल प्रशिक्षक श्री गोपाल धनगर, दलौदा में प्रियंका प्रजापति, सीतामऊ में श्री मयूरसिहं राठौर खेलकूद सम्पन्न करायेगें। उक्त स्थलों पर खेल कूद प्रतियोंगिताओं संबंधी व्यवस्थाऐं केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक श्री आनन्द फूलोद मो. नं 6263541928, मो. नं श्री रोनक शर्मा18839923727, मो. नं श्री आदित्य पाटीदार 9589088166 एवं श्री दीशांत टीपन 8085758394 को जिम्मेदारी सोपी गई। खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले युवा अधिक जानकारी हेतु श्री शुभम रेटुदिया मो. 7692871622 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
============================
राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना हेतु करें आवेदन
मंदसौर 8 जनवरी 23/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी ने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अधीन पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा नवीन केन्द्रीय प्रवर्तित योजना-राष्ट्रीय पशुधन मिशन वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक क्रियान्वयन हेतु अनुमोदित की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य पोल्ट्री/भेड/बकरी पालन/चरी एवं चारा विकास में उद्यमिता विकास करना है। इस योजना की विस्तृत मार्गदर्शिका विभाग की वेबसाइट www.dahd.nic.in तथा mpdah.gov.in पर उपलब्ध है। पात्र इच्छुक हितग्राही को ऑनलाइन पोर्टल nlm.udyamimitra.in पर अपना आवेदन करना होगा।
========================
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 8 जनवरी 23/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25 हजार का नगद पुरस्कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्यम से आवदेन 31 मार्च 2023 तक कर
सकते है। आवेदन करते समय दस्तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, हिताधिकारी (निर्माण श्रमिक) की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्थान प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत का प्रमाण-पत्र, अंकसूची की फोटो कॉपी एवं जनपद / नगरीय निकायों के द्वारा पंजीयन का प्रमाणीकरण संबंधी प्रमाण-पत्र आवदेन के साथ
निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
========================
बिजली के अवैध उपयोग की सूचना देने पर मिलेगा पुरस्कार
मंदसौर 8 जनवरी 23/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी की रोकथाम के लिए vइनाम योजना घोषित की है। अवैध उपयोग की सूचना देने पर निर्धारित शर्तों के अधीन पारितोषिक देने का प्रावधान है। सूचना के आधार पर राशि वसूली होने पर सफल सूचनाकर्ता को 10 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाएगा। इस राशि की अधिकतम सीमा नहीं है। बिजली के अवैध उपयोग/चोरी के संबंध में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों के अलावा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी लिखित अथवा दूरभाष पर सूचना दी जा सकती है। सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की रहेगी। कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी को सूचनाकर्ता नहीं माना जाएगा। सूचनाकर्ता को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कंपनी मुख्यालय से किया जाएगा। प्रोत्साहन राशि सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी। प्रकरण बनाने एवं राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। कंपनी मुख्यालय में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विजिलेंस सेल गठित किया गया है। इस विजिलेंस सेल को भी सूचना भेजी जा सकती है। विजिलेंस सेल का पता यह है: विजिलेंस सेल, कार्यालय प्रबंध संचालक, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि.,गोविन्दपुरा भोपाल। इसके अलावा कॉल सेन्टर के नंबर 1912 अथवा UPAY एप पर भी सूचना देने का विकल्प है।
=====================
विभाग का नया नाम हुआ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण
अधिसूचना जारी
मंदसौर 8 जनवरी 23/ राज्य शासन ने सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभााग का नयानाम परिवर्तित कर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कर दिया है। संचालनालय का नया नाम संचालनालय, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण होगा। राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
=========================
मंदसौर – जिले मे आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महा सदस्यता अभियान आज मंदसौर शहर के नगरपालिका वॉर्ड 34 (मदारपुरा) मे चलाया गया, जिसमे आम आदमी पार्टी की शिक्षा, स्वास्थ नीति व आम जन से जुड़ी जमीनी मूलभूत सुविधा वह परेशानियों पर वॉर्ड वासियों से चर्चा की गई साथ ही आम आदमी पार्टी की सदस्यता अनेक क्षेत्र वासियों को दिलाई गई,जिसमे की आम जन द्वारा चर्चा मे बताया गया की मंहगाई आज देश मे सबसे ज्यादा है वह बेरोज़गारी पे सरकार कुछ नही कर पा रही है,ना ही युवाओं को रोजगार दे पा रही है साथ ही आज भ्रष्टाचार हर जगह अपने उच्चतम स्तर पर है,जिसकी वजह से आम जनता आने वाले समय मे आम आदमी पार्टी को ही मुख्य विकल्प के रूप मे देख रहे है। समस्त अभियान सुनील परिहार, राजेश चौधरी के नेतृत्व व जिलाध्यक्ष गंगाराम जी पाटीदार के मार्गदर्शन मे चलाया गया, जिसमे जिला महासचिव विकास अग्रवाल, जिला प्रिंट मीडिया प्रभारी सोनाक्ष पाटीदार, मंदसौर विधानसभा प्रभारी यशवंत धाकड़, जाकिर हुसैन, आयुष शर्मा, मयंक परमार साथ ही वार्ड के वरिष्ट हाजी मोहम्मद खान,हाजी अमीर मोहम्मद,हाजी उस्मान शाह, नजमा बी, सैयदा बी वह अन्य वार्ड वासी मोजूद रहे।
म्हावीर वार्ड क्रमांक एक में योग शिविर का आयोजन हुआ
मंदसौर – नगर पालिका परिषद मंदसौर के महावीर वार्ड ;वार्ड क्रमांक एक में समग्र स्वास्थ्य लाभ हेतु एक प्रयास थीम पर एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर दशपुर योग शिक्षा संस्थान के संचालक एवं योग गुरु आदरणीय श्री सुरेंद्र जी जैन की उपस्थिति में हुआ। श्री योग गुरु ने योग के लाभ बताए एवं स्वस्थ जीवन का मंत्र बताया। योग गुरू ने कपालभाति, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, गुरुराशन, योग क्रियाए, हास्य योग आदि बताया। साथ ही योग के फायदे भी बताए। योग गुरु ने कहा की स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। शरीर स्वस्थ रखने के लिए योग करना आवश्यक है। आज के व्यस्त जिंदगी में लोग अपने शरीर पर ध्यान नहीं देते हैं जिससे वे बराबर अस्वस्थ रहते हैं। योग गुरु ने लोगों को अपने जीवन में योग को अपनाने की अपील की।
इससे पूर्व योग शिविर आयोजन का प्रारंभ सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बाद में योग गुरू सुरेन्द्र जी जैन का नगर पालिका परिषद मंदसौर उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, रेडक्रॉस सोसायटी जिला मंदसौर के प्रबंध समिति के चेयरमैन प्रितेश चावला, संजय जैन, शीला माथुर, रमा माथुर, गीता पारीख, मेघा परमार, जितेश फरक्या, हेमंत जी शर्मा, संजय जी पारखी, राजू डगले, प्रकाश सोनी, डोली मैडम, प्रियंका पारखी, संजय नीमा एवं वार्ड क्रमांक 1 के सभी वरिष्ठगण उपस्थित थे। आभार नगर पालिका उपाध्यक्ष नम्रता प्रितेश चावला ने माना।