मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 दिसंबर 2024 शुक्रवार

]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

=============

मंदसौर जिला पंचायत अध्यक्ष ने आभार माना..

मंदसौर जिले में नवीन गठित ग्राम पंचायतो हेतु 31 पंचायत भवन, जिनकी प्रत्येक की लागत 37 लाख 49 हजार होगी, स्वीकृत करने पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय डॉ मोहन जी यादव, पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री आदरणीय प्रह्लाद सिंह जी पटेल, प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा का आत्मीय आभार……

निश्चित रूप से यह पंचायत भवन ग्रामों के समग्र विकास में मिल का पत्थर साबित होंगे । मेरी सभी ग्राम पंचायतों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…..

==============

पिता-पुत्र से शराब पीने के रुपए मांगे, देने से मना करने पर 4 लोगों ने पीटा

मंदसौर, पिता-पुत्र से शराब पीने के लिए रुपए मांगे गए। देने से मना करने पर 4 आरोपियों ने उनसे मारपीट की। मामला सिंधु महल के सामने जनकुपूरा का है। हरीशंकर राठौर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपियों दीपक ग्वाला, सचिन ग्वाला, पीयूष ग्वाला, सौरभ ग्वाला व अन्य साथियों ने फरियादी व उसके बेटे सनी के साथ शराब के रुपयों की मांग को लेकर मारपीट की व रुपए ना देने पर जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

===============

ईमानदार आज भी जिंदा

सीतामऊ – सीतामऊ सिविल हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाने पहुंची महिला का फ़र्स हॉस्पिटल में घूम हो गया था जिसमें 10 हजार रुपए नगदी सहित कुछ अन्य चीजें रखी हुई थी जो हॉस्पिटल में कार्यरत ICTC काउंसलर बंटी दायमा को मिला बंटी दायमा द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए फर्स घूम होने वाली महिला का पता लगाकर फर्स महिला को सुपुर्द किया गया।

==================

अफजलपुर थाना क्षेत्र के गांव कुचड़ोद मे मोटरसाइकिल चला रहा एक नाबालिक और उसके पीछे बैठा 2 वर्ष का बच्चा टैक्टर के नीचे आने से दर्दनाक मौत।

==============

सभी बैंक जन कल्याण पर्व के शिविरों में हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करें : कलेक्टर

जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 19 दिसंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि जनकल्याण पर्व के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविरों में हितग्राहियों को हित लाभ प्रदान करें। बैंकों के पास जितने भी लोन के प्रकरण है। उनका तुरंत समाधान करें। किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत बिना किसी कारण के प्रकरण निरस्त न करें। सभी बैंक विभागों के साथ बैठकर किसान क्रेडिट कार्ड के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। केसीसी के अंतर्गत जितने प्रकरण को निरस्त किया जा रहा है उसका स्पष्ट कारण बताएं। पीएम स्व निधि के अंतर्गत सभी नगरीय निकाय अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें। जिन हितग्राहियों ने 10 हजार रुपए की सुविधा का लाभ लिया है तथा पैसे भी जमा कर दिए है उन हितग्राहियों को 20 हजार रुपए के लोन का लाभ प्रदान करें। इसमें सभी बैंक सहयोग करें। सभी बैंक फसल बीमा के जितने भी भुगतान लंबित हैं, उनका भुगतान करें। कोई भी भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए। उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत उद्योग विभाग हितग्राहियों से आवेदन ले। बैंक में आवेदन के दौरान किन प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। उनकी भी सूची ले। उसके अनुसार बैंक में हितग्राही से आवेदन करवाए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, लीड बैंक मैनेजर, संबंधित जिलाधिकारी, बैंकर्स मौजूद थे।

=========

हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास, पच्चीस हजार का जुर्माना

मंदसौर। पंचम अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश मंदसौर सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी ने एक निर्णय में आरोपी योगेन्द्र पिता जमनालाल यादव निवासी -इन्द्रा कॉलोनी प्रतापगढ़ को हत्या के मामले में भादवि धारा302 भादवि में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही पच्चीस हजार रूपए के जुर्माने से दण्डित किया है।

अपर लोक अभियोजक भगवान सिंह चौहान ने बताया कि घटना इस प्रकार है कि दिनांक 12 अप्रेल 2019 को रात करीबन 8 बजे दिलीप के घर के सामने आजाद चौक रांकोदा थाना भावगढ़ मृतक पप्पूलाल की मृत्यु कारित करने के आशय से उसकी चाकू से मारपीट कर उसकी साशय मृत्यु कारित कर हत्या कारित करने हेतु भादवि 302 के अंतर्गत धारा का आरोप है। घटना दिनांक को आरोपी योगेन्द्रसिंह अपनी पत्नि रेखाबाई, चचरे भाई दिलीप से मजदूरी के 500-600 रूपए मांगने के लिए झगड़ा कर रहा था, तभी मृतक पप्पूलाल ने आरोपी योगेन्द्र को समझााया था, रात में विवाद क्यो कर रहा है, सुबह पैसे ले लेना, आरोपी योगेन्द्र ने पप्पूलाल को मां-बहन की गालिया देते हुए मृतक पप्पूलाल के गुप्तांक पर चाकू मारा, जानसे मारने की नियत से दो-तीन वार किए गए। मृतक पप्पूलाल चाकू लगने से खुन निकलने लगा व वह वही पर बैठ गया था, मौके पर उमेश व झमकलाल एवं अन्य लोग आ गए थे, पप्पूलाल को अस्पताल लेकर गए, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके पश्चात पुलिस ने मर्ग कायम कर मर्ग कायम करने के पश्चात थाना भावगढ़ में अपराध क्र.157/19, धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं विवेचना निरीक्षक शिवलाल यादव के द्वारा की गई मौके से अभियुक्त से चाकू एवं खुनअलोदा कपड़े एवं चप्पल जप्त की थी एवं विवेचना पूर्ण करने के पश्चात न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय में अभियोजन की ओर से 09 साक्षीगण के कथन कराए गए एवं कुल 23 दस्तावेज प्रदर्शित कराए गए एवं कुल 06 आरटीकल न्यायालय में प्रस्तुत किए गए। प्रकरण में डॉक्टर के द्वारा न्यायालय में बताया के.आर.पाटीदार ने अपने कथन में बताया कि मृतक को जो चोट आई वह उक्त चाकू से आना संभव है एवं घटना के साक्ष्यिों ने घटना का समर्थन किया गया। उक्त साक्ष्य के आने के आधार पर आरोपी को आजन्म कारावास व पच्चीस हजार रूपए के जुर्माने से दंडित किया गया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक भगवानसिंह चौहान, लोक अभियोजक तेजपालसिंह शक्तावत, अपर लोक अभियोजक भगवतीलाल शर्मा के द्वारा की गई है।

=====================

जिले के गांव में आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर

ग्रामीण जनों की किया जा रहा है समाधान

मन्दसौर 19 दिसम्बर 24/ 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलने वाले मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के जिले के गांव में शिविरों का आयोजन किया जा रहे हैं जिसमें विभिन्न योजनाओं के आवेदनों का निराकरण किया गया एवं पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया गया। सरकार द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहे हैं जिसमें हर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके ।

=================

आप सभी ‘निक्षय मित्र’ बनकर टीबी के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

मन्दसौर 19 दिसम्बर 24/ आप सभी को विदित हैं कि टीबी की बीमारी को आपके सभी के सकारात्मक सहयोग से जड़ से खत्म करने हेतु हम संकल्पित हैं। इसी तारतम्य में कलेक्‍टर श्रीमती अदि‍ती गर्ग ने सभी नागरिकों से एक अपील करना चाहती हुँ क‍ी प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत ‘निक्षय मित्र’ बनने का एक अनुठा अवसर है, जिसके अन्तर्गत आप सभी टीबी (क्षय रोग) से पीडित मरीज की सहायता कर सकते हैं।

‘निक्षय मित्र’ के रूप में आप इन रोगियों को पोषण सहायतार्थ, परामर्श और देखभाल प्रदान कर सकते हैं, जिससे वे जल्दी स्वस्थ्य हो सकें। ‘निक्षय मित्र’ बनकर आप टीबी मरीजों को फुड बास्केट के रूप में पोष्टिक आहार (गुड़, दाल, मुंगफली, सोयाबड़ी, चॉवल, राजमा आदि) प्रदान कर सकते हैं। टीबी के खिलाफ लड़ाई में आपका यह योगदान समाज में बदलाव लाने में एक बड़ा कदम साबित होगा। आपकी भागीदारी से न केवल इन मरीजों को आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि मन्दसौर जिले को एक टीबी मुक्त जिला बनाने की दिशा में हमारी गति और तेज होगी।

आऐं, साथ मिलकर इस नेक पहल का हिस्सा बनें और ‘निक्षय मित्र’ बनकर इस मिशन को साकार करें।

निक्षय मित्र कैसे बने

निक्षय मित्र बनने के लिए निक्षय मित्र का नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल आई.डी. एवं पता की आवश्यकता होती है।

निक्षय मित्र बनने के लिए https://communitysupport.nikshay.in लिंक पर जाकर संबंधित जानकारी दर्ज कर नि-क्षय मित्र बना जा सकता है। या मोबाइल नंबर +91 9425108553 पर संपर्क भी कर सकते हैं।

==================

नदियों के संगम से मध्यप्रदेश-राजस्थान को मिलेगा जल-शक्ति का सदा-उर्वरा आशीष : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

शस्य-श्यामला होगी प्रदेश की 6.13 लाख हेक्टेयर भूमि, लाखों लोगों की बुझेगी प्यास

मंदसौर 19 दिसंबर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पानी का स्पर्श सदैव ऊर्जादायक रहा है। नदियों का संगम भूमि को पावन बनाने के साथ ही सभ्यताओं को नवजीवन भी देता रहा है। पार्वती-कालीसिंध- चंबल (पीकेसी) परियोजना के लिए एमओए और आधारशिला रखे जाने के अवसर को उन्होंने ऐतिहासिक और अदभूत बताया। डॉ. यादव ने दोनों प्रदेशों की 20 साल की प्रतीक्षा समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए उन्हें आधुनिक युग के भगीरथ की संज्ञा दी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी समारोह में संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को “लाड़ला” कहा।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना से मध्यप्रदेश और राजस्थान को सिंचाई का पानी भी मिलेगा और पेयजल भी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि पीकेसी परियोजना दोनों राज्यों की नदियों को सदानीरा बनाए रखेगी, इससे इन नदियों से संबद्ध भूमि शस्य-श्यामला बनेगी। पीकेसी परियोजना से मध्यप्रदेश को 3,000 और राजस्थान को 4,103 एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) पानी मिलेगा।

प्रधानमंत्री श्री मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी. आर. पाटिल की मौजूदगी में केन्द्र सरकार और दोनों राज्य सरकारों के अधिकारियों द्वारा परियोजना के लिए 17 दिसंबर 2024 को एमओए के साथ योजना के प्रथम चरण की आधारशिला रखी गई। परियोजना का क्रियान्वयन आगमी 8 वर्षों में किये जाने का लक्ष्य है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों को मिलेगा लाभ

पीकेसी परियोजना से प्रदेश के गुना, मुरैना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, उज्जैन, सीहोर, मंदसौर, इंदौर, देवास, आगर मालवा, शाजापुर और राजगढ़ जिलों में 22 परियोजनाओं से 3217 गांवों को लाभ मिलेगा। परियोजना के अंतर्गत 17 बांध एवं 4 बैराज समेत 21 जल संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। मालवा और चंबल क्षेत्र की 6.13 लाख हेक्टेयर भूमि हरीभरी हो जाएगी। साथ ही 40 लाख से अधिक आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा।

पुरानी चंबल दायीं मुख्य नहर एवं वितरण तंत्र प्रणाली का होगा नवीनीकरण

पीकेसी परियोजना में लगभग 60 वर्ष पुरानी चंबल दायीं मुख्य नहर एवं वितरण तंत्र प्रणाली का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण भी किया जाएगा। इससे मध्यप्रदेश भिंड, मुरैना एवं श्योपुर के 3 लाख 62 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा।

25 दिसम्बर को मिलेगी केन-बेतवा परियोजना की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि 25 दिसम्बर 2024 को मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री श्री मोदी केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी खजुराहों (छतरपुर) में योजना के प्रथम चरण का शिलान्यास करेंगे। इससे मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखण्ड अंचल के लोगों को सिंचाई और पेयजल प्राप्त होगा।

===============

जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसंबर को होगा

मंदसौर 19 दिसंबर 24/ जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र, खेल और युवा कल्याण विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना मंदसौर द्वारा 24 दिसंबर 2024 को कुशाभाउ ठाकरे सभाग्रह में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा, युवा उत्सव प्रतियोगिता में 15 से 29 आयु के युवा प्रतिभागिता कर पाएंगे, प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी मंदसौर जिले का निवासी होना अनिवार्य है, प्रतिभागिता हेतु पंजियन फार्म श्री अनिल कुमार आर्य एन.एस.एस. प्रभारी पी.जी. कालेज मंदसौर एवं खेल और युवा कल्याण विभाग, मन्दसौर में 23 दिसंबर 2024 के शाम 5:00 बजे तक जमा कर सकेंगे। तत्पश्चात् किसी भी पंजीयन फार्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जिला युवा उत्सव में भाषण प्रतियोगिता , कविता लेखन, चित्रकला, विज्ञान मेला (एकल एवं समूह), मोबाइल फोटोग्राफी, लोक नृत्य (10 का समूह), कहानी लेखन, एवं समूह गायन विधाएँ रहेंगी। समूह गायन विधा से सर्वोत्कृष्ठ दल का सीधा संभाग हेतु चयन किया जाएगा। इस हेतु आयोजन समिति का निर्णय अंतिम रहेगा।

मोबाइल फोटोग्राफी, साइंस मेला एकल एंव समूह, सांस्कृतिक नृत्य के अलावा सभी विधाओं हेतु पंच प्रण विकसित भारत, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों का कर्तव्य थीम रहेगी। चित्रकला प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी अपनी सामग्री स्वयं लेकर आएंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु किसी भी प्रकार का पोशाक एवं अन्य भत्ता नहीं दिया जाएगा।

भाषण प्रतियोगिता हेतु प्रथम ईनाम राशि 5000 द्वितीय 2500 तृतीय 1500 रहेगी, कविता लेखन चित्रकला एवं मोबाइल फोटोग्राफी हेतु प्रथम 2500 द्वितीय 1500 तृतीय 1000 रहेगा, साइंस मेला एकल हेतु प्रथम इनाम 3000 द्वितीय 2000 तृतीय 1500 एवं विज्ञान मेला समूह हेतु प्रथम इनाम 7000 द्वितीय 5000 तृतीय 3000 रहेगा, सामूहिक लोक नृत्य हेतु इनाम 7000 द्वितीय 5000 एवं तृतीय 3000 रहेगा, इनाम की राशि सभी विजेता प्रतिभागियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी, कविता लेखन एवं समूह गायन हेतु नगद इनाम नहीं रहेगा। इसमें चयनित प्रतिभागी सीधा संभाग स्तर पर अपनी प्रस्तुति देंगे, जिले से विज्ञान मेला समूह के विजेता शासन निर्देश प्राप्त होने के पश्चात् ही आगे जा पाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र, खेल और युवा कल्याण विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला मंदसौर द्वारा किया जावेगा।

अधिक जानकारी हेतु श्री अनिल कुमार आर्य एन.एस.एस. प्रभारी पी.जी. कालेज मंदसौर मो. 9968908440 एवं मुकेश भटेवरा मो.9981795075 जिला एथलेटिक्स कोच, मन्दसौर से सम्पर्क करें।

=============

3 दिवसीय राष्ट्रीय बाल रंग की शुरूआत 20 दिसम्बर से

22 राज्यों के बच्चे बाल रंग में कर रहे हैं भागीदारी

मंदसौर 19 दिसंबर 24/ विद्यालयीन छात्र-छात्राओं में सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के मकसद से 3 दिवसीय राष्ट्रीय बाल रंग की शुरूआत 20 दिसम्बर से भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित इंदिरा मानव संग्रहालय में हो रही है। स्कूल शिक्षा विभाग का राष्ट्रीय बाल रंग स्कूली बच्चों की सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित कर अभिव्यक्ति के विविध अवसर प्रदान करता है। यह महोत्सव भारत की शाश्वत संस्कृति का संदेश वाहक है। अनेकता में एकता, भारतीय संस्कृति की विशेषता है। अपनी सांस्कृतिक विशिष्टता का सहेजे विभिन्न प्रांतों के बच्चे यहां पहुंचते हैं।

20 दिसम्बर को बाल रंग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं प्रात: 10 बजे से शुरू होंगी। बालरंग समारोह का शुभारंभ स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में सांस्कृतिक, साहित्यिक, निबंध लेखन, चित्रकला और केलीग्राफी प्रतियोगिताएं मुख्य रूप से आयोजित होंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 9 संभागों के करीब एक हजार बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता करेंगे।

राष्ट्रीय बाल रंग

21 और 22 दिसम्बर को देश के 17 राज्यों सहित 5 केन्द्र शासित प्रदेश के 15 हजार बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। राष्ट्रीय बाल रंग में लोक नृत्य प्रतियोगिता होगी। इनमें हिमाचल प्रदेश, बिहार, पंजाब, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मध्यप्रदेश, सिक्किम, गोवा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दादरा एवं नगर हवेली, झारखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़ एवं पुडुचेरी शामिल हैं।

स्कॉउट केम्प

इंदिरा मानव संग्रहालय में बच्चों में साहसिक एवं अनुशासन की भावना को मजबूत करने के लिये स्काउट केम्प भी लगाया जायेगा। इनमें बच्चे जंगल केम्प, रिवर क्रॉसिंग, मंकी ब्रिज, कमांडो ब्रिज, वॉच टॉवर, रॉक क्लाईम्बिंग और वॉल रेपलिंग जैसी गतिविधियों में अपना प्रदर्शन करेंगे।

विजन-2047 पर केन्द्रित सजीव प्रदशर्नी

बाल रंग के दौरान 20 से 22 दिसम्बर तक विजन-2047 थीम के अंतर्गत बच्चों द्वारा निर्मित सामग्री का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदर्शनी में देश की विविधता वाली संस्कृति देखने का अवसर भी मिलेगा। इनमें जीवन कौशल, एक भारत श्रेष्ठ भारत, खेलो इंडिया, श्री अन्न खाद्यान्न, व्यावसायिक शिक्षा से रोजगार, अंतरिक्ष विज्ञान, जलवायु परिवर्तन विषय को प्रमुख रूप से शामिल किया गया है।

फूड जोन

बाल रंग में विभिन्न राज्यों के व्यंजनों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे। इसके साथ ही परिसर में हस्तशिल्प पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।

प्रतियोगिताएं

बाल रंग में तात्कालिक भाषण, लोक गीत, शास्त्रीय नृत्य, सुगम संगीत, सामुहिक लोक नृत्य, दिव्यांगजनों की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, वेद पाठ, नृत्य नाटिका, योग जैसी अनेक प्रतियोगिताएं होंगी। बाल रंग में 20, 21 और 22 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजन होंगे।

============

 

===========

राहुल गांधी पर FIR दर्ज

संसद-परिसर में धक्का-मुक्की, राहुल पर हत्या की कोशिश का केस।राहुल के धक्का देने पर भाजपा सांसद सारंगी घायल हुए थे।अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के संसद मार्ग थाने में दर्ज कराई FIR

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}