प्याज मंडी का हुआ शुभारंभ प्याज का पहला ढेर 2201 रुपए हुआ नीलाम
============
प्याज मंडी का हुआ शुभारंभ प्याज का पहला ढेर 2201 रुपए हुआ नीलाम
गरोठ- कृषि उपज मंडी में आज विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के आदेश पर प्याज मंडी का हुआ शुभारंभ , पहले ढेर 2201/- रुपए में हुआ नीलाम
इस दौराननगर परिषद अध्यक्ष एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेश सेठिया , मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान , उपाध्यक्ष महेश मालवीय , दिनेश धनोतिया , राजू मगर , किसान व्यापारीगण एवं मंडी स्टाफ उपस्थित रहे।
कई दिनों के अथक प्रयास के पश्चात विधायक चंदरसिंह सिसोदिया के निर्देश अनुसार आज गरोठ कृषि उपज मंडी में प्याज की नीलामी प्रारंभ हुई प्याज का पहला ढेर 2201 रुपए में नीलाम हुआ ।
किसान का माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान महेश मालवीय राजू मगर दिनेश धनोतिया सभी कृषक गन व्यापारीगण एवं कृषि उपज मंडी स्टाफ रहा उपस्थित रहे।