मंदसौरमंदसौर जिला

वरिष्ठजन समाज के प्रेरणा पुंज युवा पीढ़ी इनका सम्मान करें-नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर

***********************

पेंशनर महासंघ की 31वीं साधारण सभा का आयोजन हुआ
वरिष्ठजनों हेतु एलईडी टीवी एवं नगर राशि सभा में प्रदान की गई

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मंदसौर की 31वीं साधारण सभा  नगरपालिका सभागृह मन्दसौर में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, सेवानिवृत्त न्यायाधीश गिरिराजदास सक्सेना एवं से.नि. न्यायाधीश रघुवीरसिह चुण्डावत के विशेष आतिथ्य एवं पेंशनर महासंघ अध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती गुर्जर ने कहा कि, वरिष्ठजन समाज के लिये के प्रेरणा पुंज होते है। अतः इनका सम्मान सभी को विशेषकर युवा पीढ़ी को करना चाहिये। नगरपालिका मंदसौर आपकी सभी कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करती रहेगी साथ ही आपसे अपेक्षा भी हो कि मंदसौर को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाने में नगरपालिका का सहयोग करें।
श्रीमती चावला ने कहा कि वरिष्ठजनों के कार्यक्रमों में आने पर मुझे लगता है कि मैं अपने परिवार के बीच आ गई हूॅ। आपका मार्गदर्शक हमेशा मेरे लिये प्रेरणादायी होता है।
श्री चंदवानी ने कहा कि वरिष्ठजन अनुभवों की पाठशाला होती है जिनका लाभ समाज को मिलता रहता है। आपके चेहरे पर प्रसन्नता हमेशा बनी रहे यही मेरा सौभाग्य होगा। आपने अपने जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक एलईडी पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृद्धजन सेवा केंद्र को प्रदान की।
डेकेअर सेंटर समन्वयक डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने कहा कि वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य मनोरंजन एवं खेल गतिविधियों के लिये एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिये डे केअर सेंटर पर अपनी उपस्थिति बनाए रखना चाहिये। सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री सक्सेना एवं श्री चुण्डावत ने भी इस अवसर पर संबोधित किया।
प्रस्तावों का सभी सदस्यों ने किया अनुमोदन- अध्यक्षीय उद्बोधन में महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने साधारण सभा में नये प्रस्ताव पहला त्रैवार्षिक निर्वाचन, नगर एवं क्षेत्रीय इकाइयों के पहले तथा जिला इकाई का बाद में किया जाय जो नवम्बर माह में किया जाना है। दूसरा स्थापना दिवस पर 75 वर्ष की आयु के स्थान पर 80 वर्ष की आयु से नियमित सदस्यों का सम्मान जिला स्तर पर ही किया जावे। तीसरा वार्षिक सदस्यता शुल्क 100 रू. से बढ़ाकर 150 रू. लिया जाये जिसमें सहयोग राशि पृथक से ली जा सकेगी। चौथा माह अगस्त में 21 या 22 को तहसील स्तर पर एक दिवसीय धरना आयोजित कर मुख्यमंत्रीजी को अपनी समस्याओं का ज्ञापन दिया जाये। कन्हैयालाल सोनगरा ने वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तो अभय भटेवरा ने वार्षिक आय-व्यय प्रस्तुत किया। आडिटर नियुक्ति प्रस्ताव देवकीनंदन पालरिया ने रखा, समर्थन चन्द्रकांत शर्मा ने किया। पंजीयक को फार्म 27 व 28 प्रस्तुत करने के लिये जिला सचिव नंदकिशोर राठौर का नाम प्रस्ताव नगर अध्यक्ष अशोक रामावत ने रखा। साधारण सभा में रखे सभी प्रस्तावों का अनुमोदन महासंघ के सदस्यों ने अपने हाथ ऊपर उठाकर किया।
कार्यक्रम में 94 वर्ष के पूर्व फाउंडर मेम्बर मोहनलाल कुमावत का सम्मान एवं अपने जन्मदिन पर पांच हजार रू. कैलाश नारायण रत्नावत द्वारा तथा एक हजार रू., श्रीमती शकुंतला चौहान द्वारा दिये जाने पर उनका भी सम्मान अतिथियों एवं जिला कार्यकारिणी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता एवं सरस्वती  के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से हुआ। शकुंतला चौहान ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत करणसिंह चौहान, रमेशचन्द्र सिसौदिया, भगवानदास बैरागी, किशोर कुमार जैन, श्यामलाल पाठक, करणसिंह चौहान, अशोक रामावत, चन्द्रकांत शर्मा, सतीश शर्मा,  दिनेश खत्री, लक्ष्मीनारायण आंजना, अशोक पंवार, देवकीनंदन पालरिया, अजीजुल्लाह खान,  प्रभुदयाल शर्मा, कोमल वाणवार, राजेन्द्र पाठक, शिवनारायण व्यास, महावीर रघुवंशी,  भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष राकेश शर्मा आदि ने किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव नंदकिशोर राठौर ने किया। अतिथि परिचय जिला उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे ने दिया एवं आभार डे केअर सचिव राजेन्द्र पोरवाल ने माना। अंत में राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}