जंप ने नेशनल प्रेस डे पर प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आयोजित की

नव नियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथ, पत्रकार सुरक्षा और संरक्षण पर लिए महत्वपूर्ण निर्णय
भोपाल/ब्यावरा। भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ, नई दिल्ली से सम्बद्ध जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश (JUMP) ने नेशनल प्रेस डे के अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की। बैठक में पत्रकारिता के मौजूदा हालात, पत्रकारों के संरक्षण, उनके अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
कार्यक्रम का आयोजन और प्रमुख वक्ता
बैठक की अध्यक्षता जंप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण सक्सेना ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नवीन आनंद जोशी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जंप के प्रदेश महासचिव महेंद्र शर्मा ने नवगठित कार्यकारिणी का परिचय दिया और सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की।
महत्वपूर्ण निर्णय और मुद्दे:
बैठक में पत्रकारों के उन्नयन और संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:
1. अधिमान्यता और आर्थिक सहायता:
पत्रकारों की अधिमान्यता और आर्थिक सहायता से जुड़े लंबित मामलों को शीघ्र हल करने पर सहमति बनी।
2. झूठे प्रकरण और हमले:
पत्रकारों पर हो रहे हमलों और माफियाओं द्वारा झूठे प्रकरण दर्ज कराए जाने के मामलों पर चिंता जताई गई। इन मुद्दों को हल करने के लिए एक विशेष कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया।
यह कमेटी संपूर्ण प्रदेश का दौरा करेगी और पत्रकार सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के साथ चर्चा करेगी।
3. स्वतंत्र और स्वच्छ पत्रकारिता:
राज्य में स्वतंत्र और स्वच्छ पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए सुझाव और रणनीतियों पर सहमति बनी।
4. सदस्यता अभियान:
प्रदेश स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने की जिम्मेदारी राज्य सचिव डॉ. कमल आलोक को सौंपी गई।
5. आय-व्यय का ब्यौरा:
कोषाध्यक्ष श्याम निगम ने संगठन की वित्तीय स्थिति का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
विशेष उपस्थिति:
कार्यकारिणी की बैठक में गुना से राहुल सक्सेना प्रांतीय संगठन सचिव, राजगढ़ से हर्ष नायक, मनोजलाल अहिरवार, गुना जिलाध्यक्ष अंसार खान, आरोन ब्लॉक अध्यक्ष राकेश जैन, राजीव जैन, मंदसौर जिलाध्यक्ष हरिओम वीर, शिवपुरी से लक्ष्मण सिंह रावत और उज्जैन से अमजद खान, देवेश चित्रांशी, इन्दरसिंह यादव, विनोद शर्मा आजाद परिंदा, मांगीलाल कुशवाह, श्याम रानोलिया सहित प्रदेश भर के वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया।
नेशनल प्रेस डे कार्यक्रम की झलकियाँ:
नेशनल प्रेस डे के अवसर पर पत्रकारों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर आधारित चर्चा आयोजित की गई। वक्ताओं ने स्वतंत्र पत्रकारिता के महत्व पर बल देते हुए इसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा। इस दौरान राज्य में सक्रिय पत्रकारों को प्रेरित करने के लिए सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का समापन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण सक्सेना के इस आह्वान के साथ हुआ कि जंप प्रदेश के पत्रकारों के अधिकारों और उनकी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए निरंतर कार्यरत रहेगा।