सामाजिकमंदसौर जिलासीतामऊ

समाज को भविष्य में सही दिशा,उचित मार्गदर्शन मिले यह युवाओं का नेतृत्व करने वाले पर निर्भर करता- श्री उदिया

जिअ.श्री घाटिया ने युवाओं से 05 जनवरी को निर्वाचन प्रक्रिया में अधिक से अधिक के भाग लेने कि अपील की

सीतामऊ।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के निर्वाचन को लेकर चहल- पहल प्रारंभ हो गई है। राष्ट्रीय इकाई एवं प्रदेश इकाई के कार्यकाल के समापन के साथ भी 5 जनवरी 2025 को पोरवाल धर्मशाला पिपलिया मंडी में चुनाव कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है ।जिसमें लगभग 3300 सदस्य अपने मनपसंद राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाई के गठन के लिए युवा उम्मीदवारों का चयन करने में सहभागिता करेंगे।

वही निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी युवा मतदाताओं को आमंत्रण पत्र प्रदान करने का कार्य भी जोरों शोरों से चलने लगा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदिया एवं जिलाध्यक्ष जगदीश घाटिया द्वारा मंगलवार को सीतामऊ तहसील के शक्कर खेड़ी कचनारा मोतीपुरा बाजखेड़ी बिशनिया डाक बंगला रामगढ़ पायाखेड़ी आदि गांवों में पहुंचकर समाज के युवा मतदाताओं से सौजन्य भेंट कर 05 जनवरी 2025 को अधिक से अधिक युवा राष्ट्रीय और प्रदेश इकाई के निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान हेतु भाग लेने कि अपील की। ग्रामीण क्षेत्र से भ्रमण कर मंगलवार शाम को सीतामऊ पहुंचे जहां पर पोरवाल समाज सीतामऊ अध्यक्ष मुकेश कारा वैश्य महासम्मेलन तहसील अध्यक्ष निर्मल कुमार फरकिया के नेतृत्व में युवा संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदिया जिलाध्यक्ष जगदीश घाटिया का स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत क्रम में राष्ट्रीय प्रचार मंत्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया प्रदेश उपाध्यक्ष महेश गुप्ता पोरवाल युवा संगठन नगर अध्यक्ष अश्विन फरकिया, कोषाध्यक्ष पवन वेद पोरवाल, रामगोपाल घाटिया (तुलसी) राहुल उदिया,जितेश घाटिया,वरिष्ठ बगदीराम उदिया, बंशीलाल फरकिया आदि द्वारा आत्मिय स्वागत किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र उदिया ने कहा कि समाज कि भावी दशा और दिशा बदलने का खजाना युवाओं के पास है, आज का युवा कल का समाज का एक अभिन्न अंग है। समाज को भविष्य में सही दिशा तथा उचित मार्गदर्शन मिले यह युवाओं का नेतृत्व करने वाले पर निर्भर करता है। वर्तमान समय में युवा संगठन के प्रदेश और राष्ट्रीय इकाई के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें हमें ऐसे पदाधिकारी का चयन करना है जो युवाओं का सही मार्गदर्शन और समाज के लिए ऊर्जावान बनाए रखें।

युवा संगठन जिला अध्यक्ष जगदीश घाटिया ने सभी युवाओं से आगामी 05 जनवरी रविवार को पिपलिया मंडी में आयोजित राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाई के निर्वाचन प्रक्रिया में अधिक से अधिक युवा मतदाता बंधु एवं मार्गदर्शक जनों के पधारने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}