मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 दिसंबर 2024 बुधवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

रावे छात्रों ने सोलर फेंसिंग सिस्टम के महत्व को समझा
मन्दसौर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलगुरु प्रो ए.के.शुक्ला के निर्देशन में एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आई.एस. तोमर के मार्गदर्शन में उद्यानिकी महाविद्यालय के रावे छात्रों ने सोलर फेंसिंग सिस्टम के बारे में जानकारी प्राप्त की।
रावे प्रभारी डॉ एच.पी. सिंह ने बताया कि चतुर्थ वर्ष के रावे छात्रों ने गांव झाझाखेड़ी में उन्नतशील कृषक जुझार माली के प्रक्षेत्र पर भ्रमण किया जहां फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए सोलर फेंसिंग सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है, यह मशीन चार्जेबल होती है और इसमें पावर बैटरी लगी रहती है जिससे करीब 20 से 25 बीघा तक की फसल को सुरक्षित किया जा सकता है एवं यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इस बार महाविद्यालय के 27 छात्रों को रावे योजना अंतर्गत 4 माह के लिए कृषि विज्ञान केंद्र कालूखेड़ा में भेजा गया है जिनकी देखरेख में छात्र कृषकों के फार्म पर फसलों के बारे में ज्ञान अर्जित कर रहे हैं।

================

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर से पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना का त्रि स्तरीय अनुबंध संपादन किया

पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना अंतर्गत 2933 करोड़ से निर्मित होगी शिवना बैराज दाबयुक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना

किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम को देखा और सुना गया

सिंचाई परियोजना के निर्माण से अब मंदसौर जिला शत प्रतिशत क्षेत्र में सिंचाई होगी

राम जल सेतु कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया

मंदसौर 17 दिसंबर 24/ पार्वती कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना का त्रि स्तरीय अनुबंध संपादन कार्यक्रम जयपुर राजस्थान में आयोजित किया गया। जयपुर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना का त्रि स्तरीय अनुबंध संपादन किया। जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में आयोजित किया गया। ऑडिटोरियम में किसानों ने प्रधानमंत्री के लाइव प्रोग्राम को देखा और सुना। उक्त कार्यक्रम का मल्हारगढ़ एवं मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के लाभान्वित ग्राम पंचायत में लाइव प्रसारण किया गया। नदी जोड़ो परियोजना अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग एवं जल संसाधन विभाग ने पुलिस लाइन मंदसौर से कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम तक राम जल सेतु कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया। कलश यात्रा में महिलाएं कलश के साथ शामिल हुई। कलश यात्रा के पश्चात सभी महिलाओं ने कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम स्थित किसान सम्मेलन में भाग लिया तथा प्रधानमंत्री के लाइव उद्बोधन को देखा और सुना। सिंचाई परियोजना के निर्माण हो जाने से अब मंदसौर जिला शत प्रतिशत सिंचित होगा। मंदसौर जिले में कुछ भाग सिंचाई के लिए छूटा हुआ था, जो की शिवना बैराज परियोजना के निर्माण हो जाने से अब शत प्रतिशत क्षेत्र में सिंचाई होगी।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री निहालचंद मालवीय, श्री शिवराज सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, कार्यपालन यंत्री श्री विजेंद्र डोडवे, श्रीमती अनीता धाकड़, अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जेके जैन द्वारा किया गया एवं आभार श्रीमती अनीता धाकड़ द्वारा माना गया।

पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना अंतर्गत मंदसौर जिले के लिए 2 हजार 933 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से शिवना बैराज दाबयुक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का निर्माण किया जाएगा। शिवना बैराज दाबयुक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना से मंदसौर जिले के 147 गांव लाभान्वित होंगे। जिसमें मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 32 गांव एवं मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के 115 गांव लाभान्‍वित होंगे। इससे 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। उक्त परियोजना को शिवाना बैराज से पानी मिलेगा। इसमें 2 लाख 28 हजार 250 मीटर की मुख्य पाइप लाइन का निर्माण किया जाएगा। इससे मंदसौर जिले के 79 हजार 982 हितग्राही को लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि गांव के लिए सिंचाई योजनाओं से बढ़कर और कोई कार्य नहीं हो सकता। लंबे समय से इस योजना पर कार्य चल रहा था और इस योजना की सिंचाई के क्षेत्र में महती आवश्यकता थी। नदी से नदी को जोड़ने का संकल्प सरकार ने लिया है। और यह कार्य लगातार चल रहा है। शिवना पर स्टॉप डेम निर्मित होगा। वहां से पानी लिफ्ट होगा और किसानों के खेत तक पहुंचेगा। अब शिवना के बहते पानी का उपयोग किसान कर सकेंगे।

==================

पवन धनगर का राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता 19 वर्ष में चयन

मंदसौर 17 दिसंबर 24/ 43 वीं जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल बालक /बालिका प्रतियोगिता 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 पश्चिम बंगाल में आयोजित की जाएगी , इस प्रतियोगिता के लिए मंदसौर जिला शूटिंग बॉल संघ मंदसौर के खिलाड़ी पवन धनगर का 19 वर्ष की बालक टीम में चयन हुआ है पवन मध्य प्रदेश जूनियर बालक शूटिंग बॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। उसके चयन होने पर मंदसौर के शूटिंग बॉल पदाधिकारियों श्री शांतिलाल मालवीय, श्री रघुनाथ सिंह अफजलपूर, श्री गजराज सिंह निपानिया, श्री पुष्कर शर्मा लसूडावन, जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग मंदसौर के खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, पीजी कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी श्री राजू कुमार और सभी पदाधिकारियों खिलाड़ियों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव श्री मोहित शर्मा ने दी।

===============

जनभागीदारी से धूंधड़का गौशाला में सोलर प्लांट स्थापित

सौर ऊर्जा संयंत्र से हर माह 1400 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा

मंदसौर 17 दिसंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन के विशेष प्रयास से दलोदा गौशाला में जन भागीदारी से सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। दलौदा वितरण केंद्र के अंतर्गत धूंधड़का गौशाला में जनभागीदारी से 10KW का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। इस सौर ऊर्जा संयंत्र से मासिक 1400 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, जिससे गौशाला को करीब 14 हजार रुपए की प्रति माह बचत होगी। एमपीईबी से श्री आर.के. जैन ने अन्य गौशाला प्रबंधनों से भी अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन कर बचत करें। इस सोलर प्लांट की स्थापना से गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा।

===========

जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय के संयोजक का 18 दिसम्‍बर का भ्रमण कार्यक्रम

मंदसौर 17 दिसंबर 24/ जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय मन्‍दसौर के संयोजक द्वारा बताया गया कि मन्‍दसौर जिले में निवासरत सभी भूतपूर्व सैनिक /विधवाओं/वीर नारियों और आश्रितो की विभागीय कल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं पेंशन सम्‍बन्‍धी समस्‍याओं को जानने /निराकरण हेतु जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय मन्‍दसौर के कल्‍याण संयोजक क्षेत्र की तहसीलों में 18 दिसम्‍बर 2024 को भ्रमण करेंगे। पंचायत भवन नहारगढ़ में प्रात: 9.30 से 10.15 बजे तक, विश्राम गृह सुवसरा में प्रा‍त: 11.30 से 12.00 बजे तक, जनपद पंचायत नहारगढ़ सीतामऊ दोपहर 1.00 से 1.30 बजे तक, पंचायत भवन दलौदा दोपहर 2.15 से 2.45 बजे तक रहेंगे। मंदसौर जिले के सभी भूतपूर्व सैनिको /विधवाओं /वीर नारियों और आश्रितो से आग्रह है की आप सभी उन्‍हें अपनी समस्‍याओं से अवगत कराये ताकि उनका निवाकरण किया जा सके।

=================

जनभागीदारी से धूंधड़का गौशाला में सोलर प्लांट स्थापित

सौर ऊर्जा संयंत्र से हर माह 1400 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा

मंदसौर 17 दिसंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन के विशेष प्रयास से दलोदा गौशाला में जन भागीदारी से सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। दलौदा वितरण केंद्र के अंतर्गत धूंधड़का गौशाला में जनभागीदारी से 10KW का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। इस सौर ऊर्जा संयंत्र से मासिक 1400 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, जिससे गौशाला को करीब 14 हजार रुपए की प्रति माह बचत होगी।

एमपीईबी से श्री आर.के. जैन ने अन्य गौशाला प्रबंधनों से भी अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन कर बचत करें। इस सोलर प्लांट की स्थापना से गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा।

==========

कलश यात्रा व किसान सम्मेलन में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने सहभागिता की

मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल मंगलवार को मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन विभाग के द्वारा आयोजित दो कार्यक्रमों में सहभागिता की। उन्होंने महाराणा प्रताप बस स्टैंड पहुंचकर विभाग के द्वारा आयोजित कलश यात्रा का रिबन काटकर शुभारंभ किया तथा कलश को महिलाओं के सिर पर रखकर उन्हें कार्यक्रम स्थल कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम पी.जी. कॉलेज के लिये रवाना किया। इस अवसर पर विभाग के कार्यपालन यंत्री विजयसिंह डोडवेल व अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती  गुर्जर ने इसके बाद कुशाभाऊ ठाकरे आडिटोरियम में आयोजित किसान सम्मेलन में सहभागिता की और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को देखा तथा उसे श्रवण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री निहालचंद मालवीय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण व अधिकारीगण कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री विजयेन्द्रसिंह डोडवेल द्वारा उनका बुके भेंटकर स्वागत भी किया।
गीता जयंती समारोह में सहभागिता की- नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने गीता भवन पहुंचकर 52वें गीता जयंती महोत्सव एवं 49वें नेत्र शिविर कार्यक्रम में सहभागिता की। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने प.पू. श्री अमृतलालजी महाराज के मुखारविंद से गीता ज्ञान के अमृतमयी प्रवचन भी श्रवण किये। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने शिविर के लाभार्थी रामगोपाल चौधरी परिवार के सेवा कार्यों की भी सराहना की।
————
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नगरपालिका अधिकारियों कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने की हिदायत दी, नपाध्यक्ष ने पुनः नपा कार्यालय का निरीक्षण किया
  मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल मंगलवार को आकस्मिक रूप से न.पा. की सभी शाखाओं  का निरीक्षण किया उन्होंने नपा प्रभारी कार्यालय अधीक्षक अजय मारोठिया व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ प्रातः 11 बजे कार्यालय का निरीक्षण किया और सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में आने की हिदायत दी और कहा कि यदि कार्यालय पर समय पर उपस्थित नहीं रहेंगे तो सूचना पत्र नोटिस जारी करने व वेतन में कटौती जैसी कार्यवाही होगी, इसलिये सभी कर्मचारीगण समय पर कार्यालय आए और अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहे और आम जनता के कार्य करें।
————
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने वार्ड नं. 33 बाकड़ी फार्म में डामरीकरण कार्य का हुआ भूमिपूजन
मंदसौर। खानपुरा वार्ड नं. 33 स्थित बाकड़ी फार्म क्षेत्र के लोगों की आवागमन में सुविधा हो, इसके लिये नगरपालिका यहा डामरीकरण का कार्य प्रारंभ करने जा रही है। विगत दिनों एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम में यहां होने वाले डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने डामरीकरण कार्य को प्रारंभ किये जाने हेतु भूमिपूजन किमया। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, लोक निर्माण सभापति श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, क्षेत्रीय पार्षद कमलेश सिसौदिया, नपा जलकार्य सभापति निलेश जैन, पार्षदगण दीपक गाजवा, युसुफ नीलगर, गरिमा भाटी, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, भावना पमनानी, गोरर्धन कुमावत, क्षेत्रीय नागरिकगण सर्वश्री चुन्नीलाल चौहान, युनुस मेव पटवारी, रमेश नागदा, सौरभ चौहान, कमलेश गुजराती, गौरव राजपूत, विजय चौहान, दीपक परमार, कैलाश लोहर, बालूराम रायकवार सहित कई गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि प्रतापगढ रोड़ से चुन्नीलाल चौहान के निवास स्थान पर बाकड़ी फार्म के इस मेन राड़ पर नपा डामरीकरण का कार्य कराने जा रही है। इससे इस क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।

=========

पाठशाला हमारे संस्कारों की जननी है – मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज

मन्दसौर।  महावीर जिनालय, नया मन्दिर जनकूपुरा में संचालित कुमुद चन्द्रिका पाठशाला के सभी बच्चों ने नाकोड़ा नगर में विराजमान मुनि श्री 108 वैराग्य सागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 सुप्रभ सागर जी महाराज के दर्शन किये, साथ ही सभी बच्चों ने मुनि श्री के आहार की अनुमोदना की।
पूज्य मुनिद्वय ने कहा कि पाठशाला हमारे संस्कारों की जननी है, इसमें अध्ययन करने वाले ज्ञानवान तो होते ही हैं साथ ही साथ संस्कारवान भी होते हैं, पाठशाला हमें बुराइयों से बचाकर अच्छाइयों की ओर अग्रसर कराती है अतः सभी को ऐसे पाठशाला की शिक्षाओं से जुड़ना चाहिये।
इसी बीच पाठशाला के छात्रहित जैन एवं देवांश जैन झांझरी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मुनि श्री से आशीर्वाद प्राप्त कर पाठशाला के सभी सहपाठियों को गिफ्ट वितरित किया।
पूज्य मुनि श्री 108 सुप्रभ सागर जी महाराज ने अपनी पीयूष देशना सभी बच्चों को प्रदान कर सभी को भोजन करते समय मोबाइल नही चलाने का नियम दिया और सबके मङ्गल भविष्य की कामना हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।
बच्चों ने मुनि श्री से जिज्ञासा भी की और मुनि श्री ने सभी का यथोचित समाधान किया। पाठशाला के शिक्षक पं. आनंद शास्त्री, श्रीमती डोली बाकलीवाल, आकांक्षा जैन एवं स्मिता कोठारी आदि बच्चों के अभिभावकगण भी उपस्थित रहें।
======================

सब जूनियर अंडर 14 राष्ट्रीय स्तर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एडीफाई शिशुवन स्कूल के छात्र का चयन

मंदसौर। एडीफाई शिशुवन स्कूल, मंदसौर के कक्षा नवीं में अध्ययनरत छात्र युवराज सिंह भादोरिया ने मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सब जूनियर अंडर 14 राष्ट्रीय शिविर (बास्केटबॉल) प्रतियोगिता में चयनित होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया, वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर के शिविर के लिए चयनित हुए हैं। यह प्रतिष्ठित शिविर इंदौर में आयोजित हुआ जो दिनांक से 11/12/2024 से 15/12/2024 तक चला विद्यालय के छात्र युवराज ने इसमें सहभागिता की। विद्यालय के प्राचार्य, डॉ. आदित्य कुमार के साथ पूरे विद्यालय परिवार ने छात्र को हृदय से बधाई दी और उनके उज्ज्वल एवं सफल भविष्य की मंगल कामना की। यह जानकारी स्कूल के खेल प्रशिक्षक, श्री अंकुर त्रिपाठी द्वारा साझा की गई ।

========

श्री पशुपतिनाथ जी के भंडार से निकला 26 लाख से अधिक का दान

श्री पशुपतिनाथ मंदिर की दान पात्र से प्राप्त दान राशि की गणना कार्य में  दि. 12 दिसंबर 9 लाख 91 हजार ₹ ।दि. 13 दिसंबर 12 लाख 69 हजार 160 ₹ ।दि. 17 दिसंबर 3 लाख 47 हजार 817 ₹।इस प्रकार 3 दिन की गणना कार्य में कुल 26 लाख 7 हजार 977 ₹ प्राप्त हुए।

चांदी के आइटम 87 ग्राम, सोने का आइटम 21 ग्राम, विदेशी मुद्रा में अमेरिका का 1 डॉलर, 10 यूरो, नेपाल के 530 रुपए, 14 नग विदेशी सिक्के प्राप्त।

गणना कार्य संपादित हुआ जिसमें शासकीय विभाग के कर्मचारी, जिला कोषालय, मंदिर कर्मचारी, संस्कृत पाठशाला बटुक, जिला सहकारी बैंक आदि का सहयोग गणना कार्य में रहा।

=======

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}