विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव हेतु आम आदमी पार्टी की बैठक संपन्न

***********************
मंदसौर। आगामी विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन में जीत दर्ज करने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक दशपुर कुंज बगीचे में रखी गई। इसमें अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्री गंगाराम पाटीदार ने कहा कि पार्टी 230 विधानसभाओं पर अपने उम्मीदवार उतारेगी एवं ग्राम समितियों की नियुक्ति कर कार्यकर्ताओं का बूथ मैनेजमेंट करेगी।
प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चर्चा में कहा कि हर कार्यकर्ता के घर पर आम आदमी पार्टी का झंडा लगाना है एवं सभी विधानसभाओं के पदाधिकारियों को समय सारणी सुनिश्चित कर चौपालों-चौराहों पर काउंटर टेबल लगाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे पार्टी के हर विधानसभा में सदस्यता बढ़ाकर संगठन का निर्माण करते हुए पोलिंग बूथ तक पहुंचना है श्री अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पंजाब में हमारी जीत हुई है, हमने पहली बार चुनाव लड़ा है, गुजरात की अलग परिस्थितियां है लेकिन हमने बेहतर प्रदर्शन किया है एवं गुजरात चुनाव में 13% वोट पाकर, 35 विधानसभाओं में हम दूसरे स्थान पर रहे हैं। पांच सीटें हमने जीती हैं और उस प्रदर्शन को देखते हुए हम राष्ट्रीय पार्टी बने है ।
मध्य प्रदेश की जनता भी चाहती है कि जो दिल्ली मॉडल और पंजाब मॉडल है। जनता के टैक्स के बदले बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य की सुविधा सबको मिले। पूरे प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है ,उन्हीं आशाओं को परिणित हम 2023 के विधानसभा चुनाव में करना चाहते हैं एवं संगठन निर्माण करके मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
मध्यप्रदेश में शिवराज की भ्रष्ट सरकार चल रही है चाहे वह मंदसौर हो ,नीमच हो, पूरे प्रदेश में यह हाल है कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ।मूलभूत सुविधाओं की बात करें तो सड़क बिजली पानी गर्त अवस्था में जा चुकी है, इन सब व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए अच्छी शिक्षा, अच्छी चिकित्सा के लिए आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता तैयार हो रहा है और पूरी मेहनत के साथ हम 2023 का चुनाव लड़कर मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे। इसके साथ ही मंदसौर विधानसभा प्रभारी यशवंत धाकड़, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार, जिला संगठन मंत्री विकास सोलंकी, जिला महासचिव दर्शनसिंह अरोरा ,जिला महासचिव विकास अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारियों ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।
जिला बैठक में जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण सूर्यवंशी ,जिला कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़, जिलाध्यक्ष अजा मोर्चा धर्मेंद्र नायक, मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी संजय भैसावल , गरोठ विधानसभा प्रभारी सुरेश चौहान, सुवासरा विधानसभा प्रभारी प्रमोद फरक्या,सौशल मीडिया आईटी सेल जिला प्रभारी पंकज शर्मा, मल्हारगढ़ विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी सुनील मौर्य,गरोठ विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी कमलसिंह, चैनसिंह सोनगरा , तुलसीराम मेघवाल ,बद्रीभाई नंदावता, सुरेश राठोर,धर्मेंद्रसिंह बेलारा, सुनील परिहार, मयंक परमार, धर्मेंद्रसिंह सोनगरा आदि अनेक सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।