.अंतरराष्ट्रीय पेंशनर दिवस मनाया गया एवं वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान किया
.अंतरराष्ट्रीय पेंशनर दिवस मनाया गया एवं वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान किया मन्दसौर। शासकीय सेवा से अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्ति होने के पश्चात देश के विकास में अपने अनुभव का लाभ अवश्य दें। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द ने भारत पेंशनर समाज व प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पेंशनर दिवस के अवसर पर उक्त अपील करते हुए कहा कि भारतीय पुलिस सेवा में चयन होने के पूर्व में स्वयं भी ईपीएफओ अहमदाबाद में पदस्थ था तथा पेंशनर सेक्शन का प्रभारी था तब लम्बित पड़ी लाखों फाईलों का निराकरण किया जिससे मेरी विशेष पहचान बनी और मैं मानता हूं कि इस पुनीत कार्य से ही छः माह पश्चात ही मेरा चयन भारतीय पुलिस सेवा जैसी सर्वश्रेष्ठ सेवा में हुआ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सीधे-सीधे उन कर्मचारियों अधिकारियों को अपने उक्त सेवाकाल में किये गये कार्यों से प्रेरणा दी है कि यदि वे भी संवेदनशील होकर शासकीय सेवक के रिटायरमेंट होते समय उनके प्रकरणों का निराकरण करे तो निश्चित उन्हें भी सुफल प्राप्त होगा।
इस अवसर पर आयकर अधिकारी संजीव कुमार मलिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे भी एअरफोर्स से रिटायर्ड होने के बाद आयकर विभाग में सेवा दे रहे हैं। आपने कहा कि जिनके भी पेनकार्ड बने हैं यदि वे दोबारा पेनकार्ड बनाते हैं तो केवल नवीनीकरण या संशोधन करावें अन्यमथा दो पेनकार्ड बनने पर आपकी पेंशन रूक सकती है, अनावश्यक परेशान होना पड़ेगा। आपने कहा कि आयकर विवरणी अवश्य प्रस्तुत करें चाहे आप आयकर की परिधि में आते हो या नहीं आते हों। यदि पेंशन से बैंक द्वारा आयकर कटौत्रा कर भी लिया गया तो आयकर विवरणी प्रस्तुत होने पर कटी हुई राशि वापसी योग्य होने पर वापस मिल जावेगी।
भारत पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष पंडित गोपालकृष्ण शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में पेंशन व्यवस्था प्रारम्भ होने के सम्बन्ध, में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह व्यवस्था 1881 में प्रारम्भ हुई व एन.डी. नकारा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में 1978 में पेंशन के संबंध में अपील की। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1982 में निर्णय देकर उल्लेमा किया कि न्याय व समानता के आधार पर पेंशन सुनिश्चित की जावे। शासकीय कर्मचारियों को पेंशन 17 दिसम्बर 1982 से लागू हुई तब से 17 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय पेंशन दिवस मनाया जाता है।
श्री गोपालकृष्ण शर्मा ने प्रशासन से इस अवसर पर अपेक्षा की है कि पेंशनर्स फोरम की बैठक प्रत्येक तीन माह में कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में अनिवार्यतः होना चाहिए। प्रत्येक माह रिटायर होने वाले शासकीय कर्मचारियों का सम्मान माह के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में होना चाहिये, पूर्व में यह व्यवस्था थी परन्तु कोरोना महामारी के पश्चात यह आयोजन बन्द हो गया जबकि पेंशनर के सम्मान हेतु शासन निर्देश भी है व आवंटन भी प्रदान किया जाता है।
भारत पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा ने यह भी मांग रखी कि शासन द्वारा जिला पेंशन कार्यालय 31 दिसम्बर 2024 से बन्द करने के निर्णय को निरस्त किया जावे। इस निर्णय से प्रदेश के हजारों पेंशनरों को अनावश्यक परेशानी होगी। वर्तमान व्यवस्था बेहतर है इसे यथावत रखा जावे।
आपने पेंशनर की कम्यूटेशन की राशि 15 वर्ष के बजाय 11 वर्ष में करने की भी मांग की, इस सम्बन्ध में गोपालकृष्ण शर्मा ने कोर्ट में भी प्रकरण दर्ज कराया गया है। माननीय उच्च न्यायालय इंदौर द्वारा इस प्रकरण में वसूली स्थगित रखने का आदेश पारित किया है।
कार्यक्रम को कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शर्मा, गोविन्दसिंह पंवार सीतामऊ, राधेश्याम टेलर भानपुरा, इंजी. सतीश पाठक गरोठ, अब्दुल रब पठान शामगढ़, राजेन्द्र पाण्डे सुवासरा, सज्जनसिंह चौहान नारायणगढ़ ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मालवी बोली में बनने वाली फिल्म थारो म्हारो प्रेम के डायरेक्टर राजेन्द्रसिंह राठौर के साथ इंजीनियर दिलीप जोशी व नरेन्द्र त्रिवेदी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर 75 वर्ष या 75 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर्स को शाल-श्रीफल व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जिनमें कैलाश पाठक, कैलाश पाण्डेय, वल्लभ बघेरवाल, ऋषभ कोठारी सहित 60 पेंशनर थे। इनमें 75 से 90 वर्ष की आयु के पेंशनर भी सम्मानित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द, आयकर अधिकारी संजीव कुमार मलिक व अध्यक्ष भारत पेंशनर समाज जिलाध्यक्ष पंडित गोपालकृष्ण शर्मा, डॉ. रमेश देवड़ा व गोविन्द सिंह पंवार मंचासीन थे।
इस अवसर पर कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड भी विशेष कैंप लगाकर अनिल नरानिया द्वारा 50 से अधिक कार्ड बनाये।
अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष पं. गोपालकृष्ण शर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चौहान, महामंत्री सुनील व्यास, नरेन्द्रसिंह चौहान, सुशीला मेहता, अरुणा दशोरा ने किया। सरस्वती वंदना उर्मिला विद्यार्थी व स्वागत गान ब्रजमोहन नरानिया ने प्रस्तुत किया। संचालन इंजीनियर सुनील व्यास ने किया।
आभार प्रदर्शन कार्यकारी जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने व्यक्त किया।
अंतराष्ट्रीय पेंशनर दिवस 15 से 17 दिसम्बर तक आयोजित किया गया। अंतिम दिन गोपाल कृष्ण शर्मा, डॉ. रमेश देवड़ा, सतीश नागर व के एल भावसार के आतिथ्य में सम्पन्न हुवा। इस कार्यक्रम का संचालन सुनील व्यास व आभार प्रदर्शन कैलाश जोशी ने किया।