अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन मध्यप्रदेश में श्री संघवी “अनुज” प्रदेश उपाध्यक्ष एवं श्री मरच्या मंदसौर जिलाध्यक्ष मनोनीत
अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन मध्यप्रदेश में श्री संघवी “अनुज” प्रदेश उपाध्यक्ष एवं श्री मरच्या मंदसौर जिलाध्यक्ष मनोनीत
मंदसौर।अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप धारिया ने प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद गोयल की सहमति से पोरवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामविलास संघवी अनुज को संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंदसौर, नीमच जिला प्रभारी एवं श्री देवेंद्र मरच्या एडवोकेट को मंदसौर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया।
दोनो नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप धारिया ने आग्रह किया कि हम सभी को मिलकर संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल की अगुवाई में विश्वभर में चलाई जा रही समाज सेवा की गतिविधियों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से आगे बढ़ाते हुए वैश्य समाज की मजबूती हेतु कार्य करना है ।
दोनो पदाधिकारियों के मनोनयन पर पोरवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल ने बधाई प्रेषित करते हुए अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।