सम्मानइंदौरमध्यप्रदेश
श्री दिलीप पोरवाल इंदौर सम्मानित
श्री दिलीप पोरवाल इंदौर सम्मानित
इंदौर।अखिल भारतीय पोरवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अध्यक्ष श्री जगदीश चौधरी के निर्देशन में श्री दिलीप पोरवाल (आलोट वाले) स्टेनोग्राफर जिला न्ययालय इंदौर को साइक्लोथान प्रतियोगिता विजेता पर शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है ।
सम्मान सेवी श्री बलराम गुप्ता इंदौर, श्री अशोक पोरवाल प्रदेश अध्यक्ष पोरवाल युवा संगठन, श्री रमेश पोरवाल इंदौर राष्ट्रिय सचिव युवा संगठन, श्रीमती कविता दिलीप पोरवाल इंदौर द्वारा शील्ड प्रदान कर किया गया।