
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
ढोढर- पिपलोदा तहसील के गांव मावता के वर्तमान सरपंच संजय शर्मा का निधन हो जाने के बाद रिक्त सरपंच के पद के लिए आम सरपंच चुनाव तक कार्यवाहक मावता पंचायत द्वारा सरपंच पद का चुनाव हुआ तीन उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी की जिस पर सरपंच पद के लिए कचरू लाल धनगर सरपंच चयनित किए गए। जिसको लेकर ग्राम पंचायत मावता में ढोल धमाके डीजे के साथ आतिशबाजी की की गई जिसमें मावता के चौराहे बाजार पर ग्रामीणजन ने साफा पहनाकर सम्मान किया।
ग्राम पंचायत मावता में पंचायत द्वारा बैठक के माध्यम से पंचों की वोटिंग कर कचरू लाल धनगर को सरपंच पद का उम्मीदवार चुना गया जिसमें 10 मतों से कचरू लाल धनगर स्थानापन सरपंच चयनित किए गए जो कि आगामी चुनाव तक के लिए रहेंगे ग्राम पंचायत मावता के कार्रवाई हेतु अनुविभागीय अधिकारी जावरा द्वारा नियुक्त प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी भवरलाल मालवीय पंचायत समन्वय अधिकारी सेयर शराफत अली पंचायत सचिव बिहारी लाल आंजना सहायक सचिव श्यामसुंदर ,बालमुकुंद राठौर द्वारा बैठक की कार्रवाई संपादित की गई।