कार्रवाईगरोठमंदसौर जिला

गरोठ पुलिस ने कम्प्युटर उपकरण चोरी करने वाले 02 आरोपीयो को गिरफ्तार किया

गरोठ पुलिस ने कम्प्युटर उपकरण चोरी करने वाले 02 आरोपीयो को गिरफ्तार किया

गरोठ- पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद (भा.पु.से.), के निर्देशन में एवं श्रीमती हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्री राजाराम धाकड़ एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ उनि मनोज कुमार महाजन की टीम ने कस्बा गरोठ मे चोरी गये कम्प्युटर उपकरण के आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त कि ।

15.12.24 को फरियादी चेतन पिता कन्हैयालाल वर्मा निवासी गरोठ ने थाने पर उपस्थित होकर मोखिक रिपोर्ट किया कि मेरी उदीया काँलेज रोड स्थित रजिस्ट्री की दुकान से माँनीटर,सीपीयु,कि बोर्ड,माउस सेट,कलर प्रिन्टर सीसीटीवी केमरे , डीवीआर,फिगर प्रिन्ट डिवाईस,आईरीस डिवाईस ,जीओ इन्टरनेट मोडेम , इन्टरनेट राउटर ,किमती 95000 रूपये के चोरी करके ले गये है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गरोठ पर अपराध क्रं. 499/24 धारा 331(4),305 बीएनएस का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिये गया

अपराध मे दौराने विवेचना के दिनांक 15.12.24 को मुखबीर सुचना से आरोपी बंटी पिता चन्दरलाल मालवीय उम्र 22 साल निवासी किशोरपुरा थाना सुवासरा व अभय पिता श्यामलाल बलाई उम्र 18 साल निवासी टोकडा थाना सुवासरा को मय कम्प्युटर सामग्री माँनीटर,सीपीयु,कि बोर्ड,माउस सेट,कलर प्रिन्टर सीसीटीवी केमरे , डीवीआर,फिगर प्रिन्ट डिवाईस,आईरीस डिवाईस ,जीओ इन्टरनेट मोडेम , इन्टरनेट राउटर सहित मेलखेडा से पकडा गया तथा सामग्री जप्त की गई प्रकरण में सह आरोपी गोपाल पिता दाणुलाल बलाई निवासी टोकड़ा की तलाश जारी है ।

गिर0 आरोपी  :- 1. बंटी पिता चन्दरलाल मालवीय उम्र 22 साल निवासी किशोरपुरा थाना सुवासरा

2. अभय पिता श्यामलाल बलाई उम्र 18 साल निवासी टोकडा थाना सुवासरा)

फरार आरोपी – गोपाल पिता दाणुलाल बलाई निवासी टोकड़ा थाना सुवासरा

जप्त सामग्री – माँनीटर,सीपीयु,कि बोर्ड,माउस सेट,कलर प्रिन्टर सीसीटीवी केमरे , डीवीआर,फिगर प्रिन्ट डिवाईस,आईरीस

डिवाईस ,जीओ इन्टरनेट मोडेम , इन्टरनेट राउटर

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में उनि मनोज कुमार महाजन थाना प्रभारी गरोठ , उनि बापूसिंह बामनिया, प्र.आर. 47 चतरसिह देवडा आर. 110 रामकरण गुर्जर ,आर. 348 संजय देन्तवार , आर. 244 बाबुलाल अहिर का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}