समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 अक्टूबर 2023

****************************
स्वर्णकला बोर्ड व समाज का प्रतिनिधिमंडल सीएम श्री चौहान से मिला

मन्दसौर। विगत दिनों म.प्र. शासन के स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री दुर्गेश सोनी रेहटी (कैबिनेट मंत्री दर्जा) व बोर्ड के सदस्य श्री अजय सोनी (मंदसौर-राज्यमंत्री दर्जा), कमलेश सोनी (राज्यमंत्री दर्जा), भोलेशंकर सोनी (जबलपुर-राज्यमंत्री दर्जा) के नेतृत्व में स्वर्णकार समाज का प्रतिनिधि मण्डल भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री चौहान से उनके निवास स्थान पर मिला। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वर्णकला बोर्ड का गठन किये जाने पर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्हें समाज के पितृ पुरूष महाराजा अजमीढ़जी की प्रतिमा भेंट की तथा सराफा व्यवसायियों को हो रही परेशानी से उन्हें अवगत कराया। साथ ही सराफा व्यापारियों की जरूरतों की भी जानकारी दी। समाज के प्रतिनिधियों ने संविधान की धारा 411 व 412 के सरलीकरण के लिये भी निवेदन किया। स्वर्णकार समाज की जो अन्य समस्याये है उन्हें भी अवगत कराया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल मेें मंदसौर सहित पूरे म.प्र. के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
कटु वचन नहीं बोले, सत्य की महत्ता को समझे- श्री पारसमुनि
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी महाराज ने कहे। आपने मंगलवार को धर्मसभा में कहा कि प्रभु महावीर ने कभी भी अपने को भगवान नहीं कहा उन्होंने सत्य को ही भगवान कहा है जो व्यक्ति जीवन में सत्य को आत्मसात कर लेता है वह व्यक्ति भगवान के समान पूज्यनीय बन जाता है। आपने कहा कि सारा संसार सत्य के सहारे ही चल रहा है जो व्यक्ति जीवन में सत्य को अपना लेता है वह यश कीर्ति पाता है। प्रभु महावीर के अनुयायियों ने सत्य को अपनाया, जैन साधु साध्वी के महाव्रतों में सत्य भी एक है हमें जैन धर्म में जो सत्य की अहिंसा बताई गई है उसे समझना चाहिये।
झूठ नहीं बोले, चोरी नहीं करे- संतश्री ने कहा कि आज का मानव सत्य से विमुख होता जा रहा है। बात-बात पर झूठ का सहारा लेना मानव की फितरत हो गई है जो व्यक्ति बार बार झूठ बोलता है कोई भी उस पर विश्वास नहीं करता हैं जो व्यक्ति जीवन में सत्य को अपनायेगा वही विश्वसनीय कहलायेगा। इसलिये सत्य को कभी नहीं छोड़े, सत्यता में ही हित है।
अप्रिय वचन नहीं बोले- आपने कहा कि आजकल आत्महत्या का मुख्य कारण घर का क्लेष है। क्लेष का मुख्य कारण असत्य व कटु वचनों का प्रयोग है जो हमें जीवन में अप्रिय बोलने से बचना चाहिये। महाभारत के युद्ध का एक कारण द्रोपदी का दुर्योधन को अंधे का पुत्र अंधा कहना भी थी। परिणाम सबके सामने है। इसलिये जीवन में अप्रिय व कटू वचन नहीं बोले इसी में घर परिवार का हित है। धर्मसभा में संतश्री अभिनवमुनिजी ने भी अपने विचार रखे। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
===================
निर्वाचन संपन्न होने तक सभी अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध
मंदसौर 17 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने आगामीविधानसभा निर्वाचन 2023 के अंगर्तत निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संपादन के लिएअधिकारियों/कर्मचारियों की आवश्यकता तथा निर्वाचन के महत्व को देखते हुए सभी प्रकार के अवकाश परनिर्वाचन संपन्न होने तक प्रतिबंध लगाया है। अति विशेष परिस्थिति में अवकाश संबंधी आवेदन मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी मंदसौर को प्रस्तुत करेंगे। सभी सेक्टर अधिकारीअवकाश संबंधी आवदेन अपने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।
=========================
लायंस डायनेमिक ने डिगांवमाली में 500 विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री प्रदान की
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि गांव के बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं होती है, जरूरत है तो उसे पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की। शिक्षा किसी भी बच्चे के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हथियार है जिसके बलबूते वह दुनिया की किसी भी मुसीबत का सामना करके उस उसे आसानी से हल कर सकता है इसलिए आवश्यक है कि हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचे और वह देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। आपने ग्रामवासियों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को हर हाल में स्कूल भेजकर पढ़ाई कराएं।
इस अवसर पर क्लब मेंबर चित्रा मण्डलोई, मनीषा सोनी, रीमा सैनी, नीलम जैसवानी, ललिता मेहता सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चित्रा मण्डलोई ने किया एवं आभार मनीषा सोनी ने माना।
==========================
मजबूत सरकार के लिये मतदान अवश्य करें- श्वेता पोरवाल
दशपुर इनरव्हील क्लब ने खिलचीपुरा में मतदान के लिये जागरूक किया
मन्दसौर। दशपुर इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा गोद लिये गांव खिलचीपुरा में नागरिकों से अपने मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया।
क्लब अध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने बताया कि लोकतंत्र सशक्तिकरण के लिए मतदाताओं को जागरूक होना जरूरी है। मजबूत सरकार लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान हो ऐसा प्रयास करें। प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रहित में मतदान करना चाहिए। हमारे वोट के न डालने से लोकतंत्र का सही स्वरूप सामने नहीं आ सकता। आपने सभी से आह्वान किया कि अपने परिजनों, आस-पास के लोगों एवं समाज में आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान अवश्य करने को लेकर जागरूक करें।
क्लब की सदस्याओं ने खिलचीपुरा में घर-घर जाकर जनता को मतदान के लिए प्रेरित भी किया गया। इस दौरान क्लब सचिव पीनल जैन, डॉ. निहारिका जैन, रीना पोरवाल सहित क्लब की सदस्या एवं खिलचीपुरा के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
========================
मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
मंदसौर 17 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान जिले के मतदान अधिकारियों एवं कर्मचारियोंका प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय मंदसौर में सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में गरोठ, मल्हारगढ़, सीतामऊ केअधिकारियों एवं कर्मचारीयों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कियागया। प्रशिक्षण में आए सभी कर्मचारी डाक मतपत्र एवं फार्म 12 (क) अनिवार्य से भरें तथा अपने मत का प्रयोग करें।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया कि गंभीरता से प्रशिक्षण लेते हुए अपनेसभी संदेहों का निवारण कर लेवे। जिले भर के पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 प्रशिक्षित किएजा रहे हैं। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं अन्य मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण देते हुए सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया वईवीएम, वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाई। प्रशिक्षण के दौरान डाक मतपत्र तथा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट कीउपयोग की प्रक्रिया भी समझाई गई। मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण में बताया कि मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी कीजिम्मेदारी सबसे अहम हैं। वह मतदान केन्द्र का प्रभारी होगा। अभ्याक्षेपित मतदाता, निविदत मतदाता, प्राक्सीमतदाता अथवा किसी भी विषम परिस्थिति में कार्यवाही पर उसको निर्णय लेना होगा। पीठासीन अधिकारी केन्द्रप्रभारी होने के अलावा निर्वाचन संचालन दल का मुखिया भी होगा। वह मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर सामग्रीजमा करने के लिए उत्तरदायी होगा। सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया के त्रुटिरहित संचालन स्वतंत्र-निष्पक्ष मतदान के लिएपीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी रहेगी। मतदान अधिकारी क्रमांक 1 चिन्हित प्रति का प्रभारी होगा। वह निर्वाचककी पहचान सुनिश्चित करने के साथ ही निर्वाचक नामावली में चिन्हांकन करेगा। बताया गया कि मतदान अधिकारीक्रमांक 2 अमिट स्याही का प्रभारी होगा। मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाएगा। प्राक्सी वोटरके बाएं हाथ की मध्यमा में अमिट स्याही लगाएगा। मतदान अधिकारी क्रमांक 3 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट का प्रभारीहोगा। वहमतदाता को मतदान कक्ष में जाने, मत अंकित करने की अनुमति देने व प्राप्त मतदान पर्ची को क्रमानुसाररखने का कार्य करेगा। प्रशिक्षण में बेलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट, पीठासीन अधिकारी की डायरी, हरिपत्र मुद्रा,पेपर स्ट्रीप, सील, स्पेशल टैग केन्द्र की सील, अमिट स्याही, चिन्हित प्रति, पीतल की सील, पिंक पेपर सील, मॉकपोलसील, ब्रेल लिपि डमी मतपत्र, प्लास्टिक बॉक्स, मॉकपोल सील, काला लिफाफा, मतदान प्रकोष्ठ, डिजिटल शीट, 16बिन्दु प्रपत्र की भी जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में मतदान दलों को मतदान केन्द्र तैयार करने के बारे में समझायागया। मतदान केन्द्र निरीक्षण, सामग्री निरीक्षण, 100 मीटर के घेरे का निरीक्षण कर प्रचार-प्रसार संबंधित सामग्रीहटाने, मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी को चिन्हित कर इसके बाहर ही राजनीतिक पार्टियों के पण्डाल होने,नोटिस बोर्ड में प्रारूप 7 निर्वाचकों की विशिष्टियों का नोटिस, मतदान संबंधी आवश्यक निर्देश, मतदान केन्द्र क्रमांकएवं नाम, मतदाता की सूची, मतदान का समय, दिनांक आदि जानकारी चस्पा करने, विभिन्न प्रपत्रों को संबंधितलिफाफों में आवश्यक जानकारी प्रविष्ट करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया। मतदान चालू होने पर दल द्वारा की जानेवाली कार्यवाही, अमिट स्याही लगाने के तरीके, मतदान प्रक्रिया के दौरान विशेष परिस्थितियों जैसे अभ्याक्षेपित मत,निविदत मत, टेस्टिंग मत, प्राक्सी वोटर, दिव्यांग मतदाता, मशीन की खराबी, मतदाता की आयु कम परिलक्षित होने,अंधे एवं शिथिलांग मतदाता, मतदान केन्द्र पर बलवा, प्राकृतिक आपदा, बूथ कब्जा आदि विशेष परिस्थितियों पर कीजाने वाली कार्यवाहियों का प्रशिक्षण किया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण में मतदाता रजिस्टर, रिकार्ड किए गएमतपत्रों का लेखा, निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र, डाक मतपत्र के लिए आवेदन, पीठासीन अधिकारी के लिए सामग्री चेकमेमो, पीठासीन अधिकारी द्वारा घोषणा, दिखावटी मतदान प्रमाण पत्र, ईवीएम के लिए मॉडर्न मतदान केन्द्र कालेआउट, चैलेंज फीस की रसीद बुक आदि सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण केदौरान एआरओ, मास्टर ट्रेनर्स, पीठासीन अधिकारी उपस्थित थे।
=========================
मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 17 अक्टूबर 23/ स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरितकिया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता केकार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव में मतदाताओं को जागरूक करने केलिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं कोजागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यहकार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जारहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृतहो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
=========================
रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 17 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 कें अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले मेंमतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग केतत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव मेंमतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोलीबनाकर संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिलाबाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इसकार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहेहैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
=======================
स्वीप पार्टनर्स, चुनाव पाठशाला, दिव्यांग मित्रों के प्रशिक्षण का आयोजन 19 अक्टूबर को
मंदसौर 17 अक्टूबर 23/ नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण ) मंदसौर द्वारा बताया गया विधानसभानिर्वाचन 2023 के अतंर्गत स्वीप पार्टनर्स, चुनाव पाठशाला एवं दिव्यांग मित्रों के प्रशिक्षण का आयोजनकिया गया है। प्रशिक्षण 19 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर पर आयोजितकिया जाएगा।
=========================
मां भवानी गरबा मंडल जंगली हनुमान कैलाश मार्ग पर हो रही है मां अम्बे की आराधना
मंदसौर। नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व शहर सहित जिलेभर में बड़े धूमधाम से बनाया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जंगली हनुमान कैलाश मार्ग पर मां भवानी गरबा मंडल की स्थापना की गई। यहां पर सर्वसम्मति से अनिल सुराह को अध्यक्ष बनाया गया और प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे मां भवानी की आरती की जा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में मां के भक्त रोज महाआरती का लाभ ले रहे है। समिति की सर्व सहमति से संरक्षक महावीर जैन, नरेन्द्र बैरागी अध्यक्ष, अनील सुराह उपाध्यक्ष. हरीश खींची.संदीप बैरागी सहयोजक राजेश जैन, हेमंत सिसोदिया धर्मेंद्र परिहार सह सयोजक विक्की धुलिया. पवन जैन. दीपक नागदा. सुनील बैरागी. राजू खींची सह सचिव राहुल तिवारी. महेंद्र. कान्हा. रवि वीर अजय. कोषाध्यक्ष महेंद्र सिसोदिया मिडिया प्रभारी उमेश सुहाना सदस्य भगवती प्रसाद सुहाना. विनोद सुराह. रवि ग्वाला सुनील नागदा को नियुक्त किया गया है
============================
सभी जिले आपस में अधिक से अधिक संयुक्त कार्यवाही करें
अंतर राज्य बॉर्डर के कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी के साथ संयुक्त बैठक गांधी सागर में संपन्न
मंदसौर 17 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए अंतर राज्य सीमा से लगे सभी संभागों के कमिश्नर, आईजी
जिलों के कलेक्टर एवं एसपी के साथ एक संयुक्त बैठक गांधी सागर में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी ने आपस में सुझाव
प्रदान करते हुए निर्णय लिए की अंतर राज्य सीमा से लगे नाके एवं चौक पोस्ट को आपस में मर्ज करना चाहिए। जिससे दोनों जिलों
के पुलिस जवानों की कम से कम संख्या में अधिक नाकाबंदी होगी। इसके साथ ही अगर किसी नाके पर कोई गाड़ी पकड़ी जाती है।
उसमें यह तय करे की पिछले वाले नाके ने उसे गाड़ी को क्यों नहीं पकड़ा। नहीं पकड़ने पर उक्त नाके वाले पर तैनात पुलिस कर्मियों
पर सख्त कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान उदयपुर, कोटा, बांसवाड़ा एवं उज्जैन संभाग के कमिश्नर एवं आईजी। रतलाम, आगर
मालवा, मंदसौर, नीमच, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, कोटा एवं झालावाड़ के कलेक्टर एसपी मौजूद थे।
अंतर राज्य सीमा से लगे सभी जिले आपस में मिलकर संयुक्त कार्यवाही करें। आपसी धर पकड़ में सहयोग एवं समन्वय के साथ
काम किया जाए। इसकी सूचना भी एक दूसरे को पहले से होनी चाहिए। शराब मूवमेंट पर अच्छे से फोकस करें। उसको ट्रैक भी करें।
सभी नाकों पर एसएसटी टीम लगातार कार्यवाही करें। नाकों पर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगे हो। शराब सेल आउट की
जानकारी एक दूसरे को शेयर करें। शराब तस्करी की सूची भी आपस में शेयर करें। जहां अधिक शराब भंडारण होती है। उसको सर्च
करें एवं कार्यवाही करें। किसी भी तरह से अब शराब मूवमेंट ना हो। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान है। वही मध्य प्रदेश में 17
नवंबर को मतदान होगा। इसलिए मध्य प्रदेश से लगी चेक पोस्ट पर शक्ति बरकार रखी जाए। सांप्रदायिक स्थिति को प्रभावित करने
के लिए भी लोगों के द्वारा मूवमेंट किया जाता है। उन पर कड़ी निगरानी रखें। 10 नवंबर से शराब सेल की हर दिन की निगरानी
हो। जिसमे आबकारी अधिकारी स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन भी करें। मतदान के 48 घंटे पूर्व बॉर्डर पूरी तरह सील कर दी जाए।
सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत कार्यवाही शुरू की जाए।
=======================
==============
कलेक्टर, एसपी ने गांधी सागर रावतभाटा चेक पोस्ट एवं गरोठ ईवीएम रूम का निरीक्षण किया
मंदसौर 17 अक्टूबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने संयुक्त रूप से गांधी सागर
रावतभाटा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा कि चेक
पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जाए। अब तक की गई जांच एवं कार्यवाही के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। जांच के
दौरान वीडियोग्राफी भी की जाए। चेक पोस्ट पर कार्यवाही लगातार चलनी चाहिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने गरोठ एवं ईवीएम रूम
का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की ईवीएम रूम में सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त लगे होने चाहिए। साथ ही सभी कैमरे 24 घंटे चालू रहे। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, गरोठ एसडीएम श्री रविंद्र परमार मौजूद थे।
=======================
आचार संहिता के दौरान जन सुनवाई स्थगित रहेगी
मंदसौर 17 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान जन सुनवाई कार्यक्रमस्थगित रहेगा।
==================
विज्ञापन पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम
मंदसौर 17 अक्टूबर 23/ आरपी एक्ट 1957 की धारा 127 A में यह प्रावधान है कि निर्वाचनविज्ञापन हेतु प्रिंट किए जाने वाली पेम्पलेट, हैंड बिल, पोस्टर या अदर डॉक्यूमेंट में प्रकाशक और मुद्रका नामएवं पता अंकित होना अनिवार्य है। उल्लंघन होने पर 2 वर्ष का कारावास अथवा 2000 रूपये जुर्माना यादोनों से दंडित किया जाने का प्रावधान है।
===================
पेड न्यूज मामले का निर्णय
मंदसौर 17 अक्टूबर 23/ इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया पेड न्यूज के मामले का निर्णय के लिए दोसंस्थाओं को पहुंचाती है। प्रेस से जुड़े हुए मामलों को (पीसीआई) प्रेस काउंसिल आफ इंडिया को भेजती है।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए मामलों को (एनबीएसए) नेशनल ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी को भेजतीहै।
=================
बिना प्रमाणीकरण के विज्ञापन पर दंड
मंदसौर 17 अक्टूबर 23/ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राजनीतिक विज्ञापनों को बिना प्रमाणीकरणके प्रकाशित नहीं कर सकती है। केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के अंतर्गत अधिनियम के प्रावधानकिसी भी केबल ऑपरेटर द्वारा उल्लंघन किए जाने पर अधिनियम की धारा 12 के प्रावधानों के उल्लंघन केमामले में उपकरण जप्त करने के लिए प्रदान करती है, इसी प्रकार अधिनियम की धारा 13 उपकरण जप्त औरसजा का प्रावधान है।
=================
प्रिंट मीडिया में अनुमति के बिना विज्ञापन पर दंड
मंदसौर 17 अक्टूबर 23/ प्रिंट मीडिया में विज्ञापन (विज्ञापन हेतु अभ्यर्थी की अनुमति है तो निर्वाचनव्यय में जोड़ा जाएगा यदि सहमति नहीं है तो 171 H (आईपीसी) के तहत प्रकाशक के विरुद्ध अभियोजनकिया जा सकता है) भारतीय दंड संहिता की धारा 171 H के अनुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की अनुमतिके बिना विज्ञापनों पर किया जाने वाले व्यय निषेध है।
===================