भोपालमध्यप्रदेशराजनीति

भोपाल में कांग्रेस के प्रदर्शन में बोले कमल नाथ-मध्य प्रदेश बन गया है घोटाला प्रदेश

मध्यप्रदेश विधानसभा नहीं घेर पाए कांग्रेस नेता, मंच पर ही दी गिरफ्तारी

भोपाल। भाजपा सरकार की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, अनुसूचित जाति-जनजाति, महिलाओं, बच्चियों के उत्पीड़न, किसानों की समस्या, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधानसभा का घेराव कर शक्ति प्रदर्शन करने सड़क पर उतर गई है।

कांग्रेस के प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भी पहुंचे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी उपस्थित हैं।

सभा को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने हैं। दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मध्य प्रदेश की पहचान घोटाला प्रदेश की है। हर क्षेत्र में घोटाला है।

कमल नाथ ने कहा- किसानों के साथ अन्याय हुआ

बीज खाद का घोटाला। दुख की बात है कि अपना प्रदेश घोटाला प्रदेश बन गया है। मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था 70 प्रतिशत तक कृषि क्षेत्र पर आधारित है। किसानों के साथ कितना अन्याय है। खाद की बात, बीज की बात, सही दामों पर खरीदने की बात। कितना अन्याय हमारे किसानों के साथ हुआ है। बहुत बड़ा राजनीतिक परिवर्तन हुआ है। इस राजनीतिक परिवर्तन को आप पहचानिए। जब तक आप घर घर नहीं जाएंगे बीजेपी कभी मुकाबला नहीं कर पाएंगे। सभी भोपाल के जवाहर चौक पर एकत्र हुए इसके बाद आगे बढ़े। इधर खाद की खाली बोरियां लेकर कांग्रेस विधायक विधानसभा में पहुंचे। यहां उन्होंने गांधी प्रतिमा के सामने जमकर नारेबाजी की। सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश का किसान खाद नहीं मिलने की वजह से परेशान है। 12 साल पहले जो सोयाबीन के दाम थे आज! भी वही मिल रहे हैं। एक तो खाद नहीं मिल रहा, दूसरा ब्लैक में नकली खाद बेचा जा रहा है।

सज्जन सिंह वर्मा बोले हसीना सुरक्षित है, हिन्दू मारे जा रहे-

कांग्रेस की सभा में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मणिपुर जल रहा है. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में सुरक्षित हैं लेकिन वहां हिंदू मारे जा रहे हैं. उन्होने यह भी कहा कि मनोज परमार व उनकी पत्नी नेहा ने भाजपा व ईडी के दबाव में आत्महत्या कर ली. आज भाजपा के लोग उन बच्चों को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. मैं कल अपने पार्टी के तमाम साथियों से मदद लेकर एक बड़ी गुल्लक उन बच्चों को देने जाऊंगा. ताकि उन्हें पढ़ाई के लिए और भविष्य में तकलीफ न हो।

भाजपा के राज में चीन का लहसुन खिलाया जा रहा है-

कांग्रेस की सभा में पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि आज बांग्लादेश के के रास्ते चीन का लहसुन हमारे यहां आ रहा है. भाजपा सरकार के राज में हमें चीन का लहसुन खिलाया जा रहा है. किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा. मैं जब ऊर्जा मंत्री था कांग्रेस की सरकार 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देती थी. आज 1500 रुपए में 100 यूनिट बिजली मिल रही है. किसानों पर फर्जी केस लगाए जा रहे हैं. आज एकजुट होकर इस भाजपा सरकार के खिलाफ लडऩा है. प्रियव्रत सिंह ने मंच पर बैठे नेताओं की ओर देखकर कहा नीचे वाले तो सब एकजुट हैं. मंच पर बैठे नेता लोग हाथ उठाएं और संदेश दें कि हम सब एक हैं.

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा भी पहुंची

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि सरकार को बने हुए एक साल से ज्यादा हो गया है. आधी आबादी यानी महिलाओं से सुरक्षा का वादा किया गया था एक साल में कितनी बहनें सुरक्षित हुईं. रीवा में इनको जिंदा गाडऩे की हिम्मत दबंगों ने दिखाई है. उज्जैन में नाबालिग बेटी को लहूलुहान हमने देखा है. बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. कौन सी बहन को साढ़े 400 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है, जिसकी गारंटी पीएम मोदी ने दी थी. महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा इन मुद्दों पर हम सरकार को घुटनों पर लाएंगे।

खाद की समस्या बढ़ गई है

विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति और जनजाति के विरुद्ध अत्याचार हो रहा है। ऐसे में महिलाओं को लाड़ली बहना कहना उचित नहीं है। खाद की समस्या बढ़ गई है। विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि भाजपा सरकार पांच वर्ष नहीं चलेगी, पर इसके लिए हम सभी को खड़े होना होगा।

किसानों में हाहाकार मचा है

पूर्व लोकसभा सदस्य मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रहे थे, लेकिन किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। पूरे देश में संविधान की बात हो रही है तो मध्य प्रदेश में महिलाओं बच्चों के साथ उत्पीड़न हो रहा है। भाजपा ने कहा था प्रतिमाह 3000 रुपये लाड़ली बहनों को देंगे पर उनके साथ अन्याय हो रहा है। किसान को दाम मिले, बेरोजगारों को काम मिले और महिलाओं को सम्मान मिले। प्रदेश सरकार के पास समय नहीं है कि गरीबों का चेहरा देख सके, उनकी सुनवाई कर सके।

शून्यकाल में मुद्दा उठाया गया

खाद की कमी को लेकर कांग्रेस ने शून्यकाल में भी मुद्दा उठाया । नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार किसानों को खाता को उपलब्ध नहीं कर पा रही है। बोवानी नहीं हो रही है। किसान परेशान हैं। जगह-जगह लाइन लग रही है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है। वो यह तक नहीं बता रही है कि खाद कब तक मिलेगी। सरकार की ओर से इस विषय पर जब कोई जवाब नहीं दिया गया तो फिर कांग्रेस के विधायकों ने बहिर्गमन कर दिया।

सुरक्षा के तगड़े प्रबंध

कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने बताया कि प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आंदोलन में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेशवासियों को केवल धोखा मिला है।

लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपये नहीं मिल रहे

न तो लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपये देने की पहल की गई, न ही किसानों को धान के 3,100 और गेहूं के 2,700 रुपये प्रति क्विंटल दिए गए। सोयाबीन का छह हजार रुपये देने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र चुनाव के समय की थी, उसे भी लागू नहीं किया गया।

महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही घटनाएं

पटवारी का कहना है कि एक भी दिन ऐसा नहीं बीतता है, जब महिलाओं और बच्चियों के साथ कोई घटना न घटती हो। अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्पीड़न की खबरें भी हर दिन सामने आ रही हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है।

बजट से ज्यादा हो चुका है सरकार पर कर्ज

बजट से अधिक सरकार पर कर्ज हो चुका है। बेरोजगारी की समस्या, जहां की तहां बनी हुई है। इन सब मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए विधानसभा का घेराव किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश विधानसभा नहीं घेर पाए कांग्रेस नेता, मंच पर ही गिरफ्तारी दी

सभा के बाद कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे. इससे पहले ही पुलिस की ओर से उन्हें कहा गया कि विधानसभा सत्र चल रहा है। ऐसे में धारा 144 लागू है. विधानसभा की ओर जाना निषेध है. जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने मंच पर ही गिरफ्तारी दी. पुलिस का दावा है कि यहां करीब 6 से 7 हजार लोग जुटे थे. इससे पहले सुबह करीब 11 बजे पार्टी विधायक भोपाल में रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने शिवाजी चौराहे पर एकत्र हुए और यहां से ट्रैक्टर रैली के जरिए विधानसभा जाना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें शिवाजी नगर चौराहे के पास ही रोक लिया।

पूर्व सीएम बोले अपना भी वक्त आएगा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि बहुत बड़ा राजनीतिक परिवर्तन हुआ है. नौजवानों समझ लो. आज आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि इस राजनीतिक परिवर्तन को आप पहचानिए. जब तक आप घर-घर नहीं जाएंगे, हम भाजपा से कभी मुकाबला नहीं कर पाएंगे. हमारा कर्तव्य है कि इस राजनीतिक परिवर्तन को पहचानें और उस हिसाब से काम करें. मुझे विश्वास है कि आप निराश नहीं होंगे, कमर ठाने रखिएगा, अपना समय भी आएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}