भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा जिला पटवारी संघ के सहयोग से ग्राम सागोरिया विद्यालय में स्कूली बच्चों को किए स्वेटर वितरण
सेवा के क्षेत्र में भारत विकास परिषद सबसे अच्छी संस्था-अर्जुन सोनी
शामगढ़। भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ के तत्वाधान में जिला पटवारी संघ के आर्थिक सहयोग से प्राथमिक विद्यालय सगोरिया में सभी बच्चों को ऊनी स्वेटर टोपा मोजे पेन एवं बिस्किट वितरण किए गए।
सर्वप्रथम भारत माता सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद शामगढ़ के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सोनी सरपंच प्रतिनिधि राम सिंह चौहान जिला पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष रामसिंह सिसोदिया संस्था प्रधान अय्यूब खान परिषद के वरिष्ठ जयंत उपाध्याय एवं शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया ने किया ।
स्वागत विद्यालय परिवार की ओर से रामगोपाल गुप्ता कालूराम बोराना इस्माइल खान राजू परमार भारती चौहान संगीता प्रजापति मंजू गहलोत सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नपं पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन सोनी ने कहा सेवा के क्षेत्र में भारत विकास परिषद सबसे अच्छी संस्था है। संचालन प्रांत पदाधिकारी मुकेश दानगढ़ ने किया एवं आभार सचिव पलाश चौधरी ने व्यक्त किया इस अवसर पर परिषद परिवार के सदस्य स्कूल स्टाफ एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।