जल संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे विद्यार्थी

जल संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे विद्यार्थी
भानपुरा- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की उत्कृष्ट विद्यालय भानपुरा में आयोजित कक्षा में जिला समन्वयक तृप्ती बैरागी के मार्गदर्शन में जल संरक्षण को लेकर शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही बी.एस. डब्लू एवं एम.एस.डब्लू विद्यार्थियों द्वारा जन सहयोग से जल संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए दो स्थानों का चयन कर बहते हुए पानी को रोकने के लिए बोरी बंधान किया जाएगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की बी.एस. डब्लू. व एम.एस. डब्लू की कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों को प्रयोगशाला के गांव में सामाजिक क्षेत्र में विशेष गतिविधि करने के लिए चर्चा की गई व साथ ही प्रतिमाह असाइनमेंट एवं वर्ष भर में प्रोजेक्ट वर्क जल संरक्षण ,स्वच्छ भारत, स्वच्छता को लेकर गतिविधियां आयोजित कर आम जनों को शासकीय योजनाओं से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका विद्यार्थियों द्वारा निभाई जाएगी।
इसके साथ ही वर्ष भर के प्रोजेक्ट एवं प्रेजेंटेशन को लेकर परामर्शदाता शिवाजी बंबोरिया, अनिल कुमार बागड़ी द्वारा छात्रों को बताया गया। इस अवसर पर शा.हाई स्कूल कंवला के प्राचार्य श्री सुरेश जी भाना व परामर्शदाता लोकेश कुमार जांगड़े, जगदीश मिश्रा, ललित प्रजापति भी उपस्थित रहे।
परामर्शदाता शिवाजी बंबोरिया द्वारा जल संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई।