मंदसौर के रक्त वीरों की मेहनत रंग लाई मंदसौर जिले को मिलेगी बहुत जल्द SDP मशीन

मंदसौर के रक्त वीरों की मेहनत रंग लाई मंदसौर जिले को मिलेगी बहुत जल्द SDP मशीन
मंदसौर जिले वासियों को यह बताते हुए बहुत ही खुशी हो रही हैं। की मंदसौर जिला अस्पताल ब्लड बैंक में बहुत ही जल्द SDP मशीन की सौगात मिलने वाली है। सभी रक्त मित्रों व सामाजिक संस्थाओं एवं रक्तदाता संस्थाओं की मेहनत का यह फल है। जो मंदसौर जिला अस्पताल को बहुत जल्द SDP मशीन मिलने वाली है। SDP मशीन के लिए पिछले 4 वर्षो से प्रयास किए जा रहे थे। अभी कुछ समय पहले सांसद को भी इस विषय के लिए अवगत कराया गया एवं उनको आवेदन दिया गया था। साथ में श्रीमती कलेक्टर अदिति जी गर्ग को भी आयोदन दिया गया था। एवं अभी मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी आवेदन दिया गया था।
SDP मशीन के लिए टीम जीवन दाता मंदसौर के रक्त वीरों द्वारा अभी कुछ दिनों में बहुत ही संघर्ष किया गया। अंत में नौबत यहां तक आ गई थी। कि वह चार सदस्य भूख हड़ताल पर बैठ रहे थे। जिसकी अनुमति लेने के लिए संस्था के सदस्य SDM कार्यालय पहुंचे। जहां पर SDM द्वारा तुरंत इसको संज्ञान में लेते हुए। सिविल सर्जन से संपर्क किया। और परिचर्चा कर इस विषय को गंभीरता से लेते हुए। तुरंत ही कल कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग,सिविल सर्जन, एसडीएम द्वारा समिति का गठन किया गया। एसा सिविल सर्जन द्वारा बताया गया। और लिखित में आश्वासन दिया की 15 से 20 दिन में SDP मशीन मंदसौर जिला अस्पताल के लिए क्रय करली जाएगी। एवं आप अभी इस भूख हड़ताल को स्थगित रहने दे।
अगले 2,4 महीने में यह मशीन मंदसौर जिला अस्पताल में चालू हो जाएगी। शासन एवं प्रशासन के इस संतुष्टप्रद आश्वासन व लिखित में मिलने के बाद संस्था के सदस्यों ने अभी भूख हड़ताल स्थगित कर दी है। सभी जिले वासियों को SDP मशीन की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं।