खेलमंदसौर जिलाशामगढ़
शामगढ की युवा टीम ने धनवाड़ा में 11000 हजार प्रथम पुरुस्कार का टूर्नामेंट जीता
शामगढ की युवा टीम ने धनवाड़ा में 11000 हजार प्रथम पुरुस्कार का टूर्नामेंट जीता
शामगढ- धनवाड़ा में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में शामगढ की टीम विजय हुई फाइनल मैच शामगढ़ और धनवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें धनवाड़ा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 151 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए शामगढ़ की टीम ने 8 ओवर 2 गेंद में लक्ष्य को हासिल कर लिया शामगढ़ की ओर से नीरज सोलंकी ने सर्वाधिक 80 रनो की पारी खेली और उनके साथ आशु पाटीदार ने 60 रन बनाए इस तरह 10 विकेट से शामगढ़ की टीम विजय हुई। टूर्नामेंट में प्रथम पुरुस्कार 11000 हजार रुपये वही द्वितीय पुरुस्कार 5500 रुपये था।
विजेता टीम के खिलाड़ीअमन बैग कैप्टननीरज सोलंकी, आशु पाटीदार, अमन मलिक, अयान, अनुराग, रूबल, चिंटू, हसनैन, आशु, सुमित रहे।