भाजपा के खिलाफ कार्यकर्ता लड़ाई खुल कर लड़े पार्टी उनके पीछे खड़ी है – आनंद चौधरी
जो संघर्ष करेगा वही पार्टी में टिकेगा
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन के नेतृत्व में आयोजित कार्यकर्ताओं की जिला बैठक संपन्न
मंदसौर – वर्तमान सरकार द्वारा जनता से किए गए वादों की वादा खिलाफी, किसानों की उपज का दाम ना मिलना दलित, आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार, प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार, महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर आज जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस की बैठक रखी गई । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 16 दिसंबर को भोपाल में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता विधानसभा घेराव व प्रदर्शन को लेकर रखी गई थी । कार्यकर्ताओं की बैठक से पूर्व पार्टी नेताओं ने एक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया । कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया व स्वागत भाषण देते हुए कहा की अब संगठन में योग्य व्यक्तियों को आगे लाया जाएगा । वर्तमान में पार्टी में समर्पण भाव के साथ कार्य करने की आवश्यकता है । निराशा का वक्त खत्म करें कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने में जुट जाए । श्री जैन ने आगे कहा की वर्तमान प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ हम सब कार्यकर्ताओं को एक लक्ष्य के साथ भोपाल में अधिक से अधिक संख्या में विधान सभा घेराव व प्रदर्शन में शामिल होना है ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव व मध्यप्रदेश सह प्रभारी श्री आनंद चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी में काम करने वाले को हम आगे बढ़ाएंगे । हमें पद मिले या ना मिले हमें जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा किसी भी कार्यकर्ता के साथ अन्याय हुआ तो कांग्रेस पार्टी उसके साथ सदैव खड़ी है । कमजोर वर्गों की लड़ाई कांग्रेस पार्टी हमेशा से लड़ती आई है और आगे भी लड़ेगी । जमीनी कार्यकर्ता को सम्मान देने की आवश्यकता है । पार्टी हमेशा संघर्षशील व्यक्ति को मौका देती है संघर्षशील कार्यकर्ता ही पद प्रतिष्ठा पाता है इसलिए संघर्षशील बने ।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व विधायक डॉ विक्रांत विक्रांत भूरिया ने कहा आज देश के साथ-साथ संविधान को बचाने की आवश्यकता है और यह लड़ाई पूरे देश में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ लड़ रही है । पुराने सच्चे कार्यकर्ता व नेता हमारी पूंजी है राजनीति में वही टिकेगा जो संघर्ष करेगा श्री भूरिया ने निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ जो नेता व कार्यकर्ता बोल नहीं सकता वह लोग पार्टी छोड़ दे ।
इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी रहे दिलीप सिंह गुर्जर ने कहा की आज पार्टी को देने की आवश्यकता है पार्टी में समर्पण के साथ कार्य करने की आवश्यकता है । कार्यकर्ता पार्टी को समय दे डरे नहीं , भाजपा अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए हिंदू मुस्लिम करती है ।
महिदपुर विधायक दिनेश जैन बॉस ने इस अवसर पर कहा कि मेरे जीवन में काफी असफलता मिली पर मैं कांग्रेस के साथ जुड़ रहा संघर्ष करता रहा और आज विधायक बना । कार्यकर्ता हमेशा अपने जीवन में पार्टी के प्रति समर्पण भाव से कार्य करें वह संघर्ष करें पद प्रतिष्ठा उसके पास खुद चली आएगी ।
इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर, मल्हारगढ़ विधानसभा प्रत्याशी रहे परशुराम सिसोदिया, जिला संगठन मंत्री राजेश सिंह रघुवंशी,जिला कांग्रेस के पदाधिकारी में कांतिलाल राठौर मनजीत सिंह मनी, डॉ प्रीति पाल सिंह राणा, दुर्गेश पटेल,राजेश सोलंकी, सम्यक जैन आदि ने भी अपने विचार रखें ।
कार्यक्रम के दौरान किसानों की डट कर लड़ाई लड़ने वाले जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़ का अतिथियों ने पुष्पमाला हनकर सम्मान कर बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ,जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री डॉ अजीत जैन,अजहर हयात मेव,तरुण खींची, संजय सोनी, खलील पठान, आसिफ छिपा, भोपाल सिंह सोलंकी, अजय लोढ़ा,सकलेन करार, लियाकत मेव,आरिफ बैग, आदित्य पाटील,राजेश फरक्या,रमेश सिंगार, विश्वास दुबे,जितेंद्र सोपरा, विजय सिंह सिसोदिया, हरि सिंह मीणा,प्रहलाद शर्मा, कोमलराम बघेरिया, कमलेश जैन, माजिद चौधरी,समरथ गुर्जर, शंभूलाल चौहान, अहमद नूर मंसूरी, सुनील बसेर,गोविंद सुरा,सुदर्शन सिंह शक्तावत, विनोद शर्मा,कमलेश सोनी, इशरत शेख, जगन्नाथ पटेल धर्मेंद्र शर्मा, योगेंद्र जोशी बालमुकुंद माली साबिर इलेक्ट्रीशियन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष में सर्वश्री अनिल शर्मा,गोपाल विश्वकर्मा, सुरेश पाटीदार, ईश्वर धाकड़, कमलेश जयसवाल, विकास दशोरा, कृपाल सिंह सोलंकी, बसंती लाल सोलंकी,मोर्चा संगठन में सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष यूनुस मेव,अजा विभाग के जिला अध्यक्ष संदीप सलोद, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूपल संचेती, उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निर्विकार रातडिया,आईटी सेल समन्वयक मिथुन कटारिया, सुवासरा विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार, किसान नेता डीपी धाकड़,अनोखी लाल सोलंकी महिला नेत्रियों में सर्वश्री श्रीमती अनीता भदोरिया योगिता बैरागी नेहा कनकमाल जैन वर्षा सांखला आशा भाबी, शहर ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष सलीम खान ,मंडलम अध्यक्ष में सर्वश्री रमेश ब्रिजवानी ,वकार खान, पंकज जोशी ,विजय जैन,अजय सोनी,साथ ही इस अवसर पर विजेश मालेचा,राजेंद्र सेठिया, प्रवीण मागरिया,अनिल मुलासिया,शैलेंद्र गोस्वामी, आमीन मेव, मुबारीक मेंव, अक्षय सेठिया, भाविक संचेती,रमेश कामराज,महेश गुप्ता, राजपाल गुर्जर,मोहनलाल ग्वाला, पंकज रैकवार,गोकुल गुर्जर, रवि विनायका, मजहर खान शेख बशीरुद्दीन मांगीलाल कुमावत, मनोहर नाहटा, भेरूलाल कीर,मूलचंद प्रजापत आरिफ अंसारी रविंद्र कुमावत, सादिक गोरी, राजेश हिंगड़,मनोज श्रीमाल, राहुल जैन शैलेंद्र मारोठिया सलीम मंसूरी शमसुद्दीन गणेश माली रघुवीर सिंह भाटी भंवरलाल कुमावत, प्यार चंद कीर, रघुनाथ कीर,ईश्वर सूर्यवंशी, ईश्वर भावसार राकेश सेन आसाराम कुमावत जीवन चौहान राजपाल गुर्जर आदि इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इष्टा भाचावत ने किया व कार्यक्रम का आभार जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने माना ।