अपराधझालावाड़राजस्थान

भवानीमंडी पुलिस ने किया बच्चा चोर गैंग का पर्दाफाश

भवानीमंडी पुलिस ने किया बच्चा चोर गैंग का पर्दाफाश

भवानीमंडी । भवानीमंडी पुलिस ने बच्चे चोरी करने वाली अर्न्तराज्यी गेंग का शनिवार को खुलासा करते हुए बच्चे चोरी करने वाले दो आरोपियो को गिरफतार किया । आरोपी गांव/मोहल्लों में रैकी कर मोका पाकर बच्चो का अपहरण करते थे ।

भवानीमंडी पुलिस वृत निरीक्षक रमेशचंद मीणा ने बताया कि सुखपाल सिंह पुत्र रतन सिंह जाति राजपूत उम्र 36 वर्ष निवासी मोगरा ने एक प्रार्थना पत्र इस आशय का पेश किया 15 अक्टूबर, 2024 को मेरी लङकी स्कूल में टेस्ट देकर समय लगभग 12 बजे वापस घर आ रही थी, तो स्कूल से गांव कि तरफ थोङा आगे पिछे से एक लाल रंग की गाडी आयी जिसमें दो तीन जने बैठे थे। जिन्होने मेरी लङकी को पकङकर गाङी में बिठाना चाहा परन्तु उसने गाडी में सवार व्यक्ति में से एक को मुहं से काटने पर चिल्लाने पर गाङी वाले भाग गये। जिसके बाद अगले दिन हमारे गांव के ईश्वर पुत्र मांगुसिंह जाति राजपूत की लङकी भी गांव के प्राईवेट स्कूल में पढती है। वह भी स्कूल से घर आ रही थी तभी कोटङा कि तरफ से वही लाल रंग की गाडी आयी जिसनें ईश्वरसिंह की लङकी को भी गाडी में उठाकर ले जाने का प्रयास किया इत्यादी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्राराम्भ किया गया।

घटना को गंभीरता से लेते हुयें जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर व श्री चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन एवं श्री प्रेमकुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत भवानीमंडी के निकटतम सुपरविजन में रमेशचंद मीणा पु.नि. थानाधिकारी थाना भवानीमंडी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीमे गठित की गयी। टीमो द्वारा विशेष आसुचना संकलन व तकनीकी सहयोग से

नाबालिक बच्चो का अपहरण करने वाली गेंग का खुलासा करते हुये दो आरोपी हनीफ पुत्र अब्दुल रशीद भाई जाति मुसलमान उम्र-49 साल निवासी 560, मोहर्रम चौक सुकेत पुलिस थाना सुकेत जिला कोटा ग्रामीण (राज.) हाल गांव घेर संजय कॉलोनी झालावाड, पुलिस थाना कोतवाली जिला-झालावाड (राज.) तथा मोहम्मद रशीद शाह पुत्र मोहम्मद शफीक शाह जाति मुसलमान उम्र-47 साल निवासी वार्ड नम्बर-7, मकान नम्बर-94 हाई स्कूल रोड पर झालरापाटन पुलिस थाना झालरापाटन जिला-झालावाड (राज.) गिरफतार किये गये।

बच्चे चोर पहले रैकी करते थे

पुलिस ने बताया की आरोपी गांव/मोहल्लों में रैकी कर मोका पाकर बच्चो का अपहरण करते थे ,मासुम बच्चो को रास्ता पुछने के बहाने पास बुलाकर घटना को अंजाम देते थे ।ज्यादातर स्कूल आने जाने वाले बच्चों को टारगेट करते थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}