मध्यप्रदेशअनूपपुरमौसम
अमरकंटक में नर्मदा तट पर कड़ाके की ठंड, जम गई बर्फ,3 डिग्री पहुंचा पारा

==============
अनूपपुर। उत्तर भारत की सर्द हवाओं ने अनूपपुर जिले लोगों को कड़ाके की ठंड कि सौगात दे दी है। सतपुड़ा मैकल अंचल की पहाड़ी वादी पर बसा अमरकंटक अपनी ठंड के लिए देशभर में जाना जाता है। इन दिनों यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार की तरह गुरुवार की सुबह यहां की धरा पर घास पर ओस की बूंदे जमी हुई नजर आई। यहां का न्यूनतम तापमान गुरुवार की सुबह 3 डिग्री दर्ज किया गया। अमरकंटक के नर्मदा मंदिर उद्गम कुंड से लेकर रामघाट, कपिलधारा तक के मैदानी क्षेत्र में नर्मदा तट के किनारे घास सफेद हो गई थी, जो सुबह करीब सात बजे तक थी।