मंदसौरमंदसौर जिला

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त एवं किसान सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त एवं किसान सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण 

मंदसौर। कृषि विज्ञान केन्द्र एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मन्दसौर के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त एवं किसान सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, मन्दसौर के सभागार में दिनांक 24 फरवरी 2025 को किया गया। इस योजना के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे भारतवर्ष के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में लगभग 22 हजार करोड़ रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित की। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, पूर्व विधायक माननीय श्री यशपाल सिंह जी सिसौदिया़ एवं जनपद सदस्य श्री शिवराज राणा थे। श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने इस कार्यक्रम में उपस्थित किसान भाईयों को संबोधित करते हुए कहा कि डीबीटी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं एवं अनुदान की राशि सीधे किसानों के खातों में जा रही है जिससे कि किसानों को पूरा लाभ मिल रहा है। श्री यशपाल सिंह जी सिसौदिया़ ने अपने उद्बोधन में युवा कृषकों से उन्नत तकनीकों से खेती करने एवं कृषि में नवाचार अपनाने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने युवाओं से कृषि आधारित सूक्ष्म एवं लद्यु कुटीर उद्योगों को स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की जिससे की देश एवं प्रदेश को विकसित करने का लक्ष्य पूर्ण किया जा सके। इस पूरे कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री शिवलाल शाक्य, तहसीलदार श्री नितेश पटेल एवं उप संचालक कृषि श्रीमती अनिता धाकड़ भी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में कृषि में नवाचार करने वाले कृषकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विभाग, रेतम फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, स्वयं सेवी संस्था सोलिडेरिडाड, इफको एवं धानुका द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जी.एस. चुण्डावत, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, मन्दसौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्र के डॉ. निशिथ गुप्ता, वैज्ञानिक, श्री संतोष पटेल, तकनीकी अधिकारी एवं श्री राकेश अस्के, स्टेनोग्राफर तथा कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री चेतन पाटीदार, श्री विजय यादव एवं कृषि विस्तार अधिकारियोें का सराहनीय योगदान रहा। उक्त कार्यक्रम में कुल 98 कृषक एवं अधिकारियों ने सहभागिता रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}