विकासमंदसौर जिलाशामगढ़

जनता को प्रतिदिन मिले पानी यही हमारी पहली प्राथमिकता नपं अध्यक्ष श्रीमती यादव

===========

पानी की टंकी का किया भूमि पूजन

शामगढ़। नगर में पेयजल आपूर्ति सुचारू हेतु 3.50 लाख लीटर क्षमता कि पानी कि टंकी का भूमि पूजन नपं अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के करकमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने नगर विकास की श्रृंखला में एक और कड़ी को जोड़ते हुए कहा कि नगर कि जनता को प्रतिदिन मिले पानी यही हमारी पहली प्राथमिकता है। श्रीमती यादव ने कहा कि 3.50 लाख लीटर क्षमता कि निर्मित होने जा रही इस टंकी के बनने नगर में पानी की जलापूर्ति निर्वाध रूप से सतत जारी रहेगी। वार्ड नंबर एक से लगाकर 12 तक के वार्ड वासियों को मिलेगा।

पानी की टंकी का भूमि पूजन शामगढ़ गांव में किया गया।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष डालीबाई जोशी सीएमओ सुरेश कुमार यादव, इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव,पार्षद पंकज मुजावदिया ब्रांड एंबेसडर मनोज चौधरी पार्षद प्रतिनिधि पवन पांडे, प्रतिनिधि नवीन फरकिया प्रतिनिधि आरिफ बैग सहित वार्डवासी जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक बड़ी पानी की टंकी का निर्माण आलमगढ़ में हो चुका है। जिससे वार्ड नंबर 13 ,14 ,15 के वासीयों की पानी की पूर्ति हो जाएगी इस टंकी के निर्माण से नगर को प्रतिदिन जल सप्लाई होगी ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।इसके पश्चात गरोठ रोड पर सड़क निर्माण का भूमि पूजन भी किया गया इसके अलावा दो बड़े कुओं का निर्माण भी श्री कृष्णा तलाई एवं जूनापानी तालाब पर बनाने की भी योजना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}