गरबा महोत्सव में अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर आत्मीय स्वागत…!

माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा, आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा
मंदसौर। नवदुर्गा गरबा मंडल समिति एवं ग्राम वासियों के सहयोग प्रदान से पीपल खेड़ी में दो वर्षों से निरंतर गरबा आयोजन किया जा रहा है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि पर मां नवदुर्गा की प्रतिमा की घट स्थापना कि गई, जहां मां के नौ स्वरूपों की प्रतिदिन अलग-अलग आराधना की जा रही है। इस अवसर पर शनिवार को अतिथियों द्वारा मां की आरती कर आशीर्वाद लिया तथा नगर सहित क्षेत्र में सुख शांति और -समृद्धि की मंगल कामनाओं के साथ बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की। तत्पश्चात समिति के सदस्य गण एवं ग्राम वासियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गय
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष शरद जैन, भाजपा बूढ़ा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, जनपद प्रतिनिधि बापूलाल भाटी, युवक संघ डांगी समाज जिला उपाध्यक्ष दशरथ डांगी, ब्लॉक समन्वयक गोपाल धनगर, दिनेश नागदा (मारसाब) का दुपट्टा भेट कर पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यगण श्रीलाल, भेरूलाल डांगी, जुझार मारसाब, भेरूलाल डांगी, हरसिंग डांगी, श्यामलाल डांगी, अर्जुन डांगी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाजपा नेता शरद जैन द्वारा गांव के वरिष्ठ नागरिक रामलाल डांगी का माला पहनाकर स्वागत किया गया।