इलाहाबाद महाकुंभ में अन्न क्षेत्र स्थापना करने व संस्था के विस्तार बैठक 15 को पिपलिया मंडी में
इलाहाबाद महाकुंभ में अन्न क्षेत्र स्थापना करने व संस्था के विस्तार बैठक 15 को पिपलिया मंडी में
सीतामऊ। केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति मध्यप्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक श्री अंबा धाम टेकरी बालाजी पिपलिया मंडी पर 15 दिसंबर 2024 रविवार को दोपहर 11.30 बजे आयोजित की जा रही है जिसमें इलाहाबाद महाकुंभ में अन्न क्षेत्र के स्थापना को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
संस्था अध्यक्ष महंत श्री जितेंद्र दास महाराज ने बताया कि 15 दिसंबर रविवार को केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति की बैठक का आयोजन अंबा धाम टेकरी बालाजी पिपलिया मंडी में आयोजित की जा रही जिसमें संस्था के सभी प्रबंधकारिणी के सदस्य गण उपस्थित रहेंगे इस दौरान संगठन के विस्तार पर चर्चा एवं नई दायित्ववान कार्यकर्ताओं का दायित्व सम्मान के साथ ही इलाहाबाद महाकुंभ में संस्था की ओर से अन्न क्षेत्र के स्थापना को लेकर चर्चा की जाएगी। अतः सभी दायित्ववान सदस्य पदाधिकारी पधारे।