मंदसौरमंदसौर जिला

मंदसौर नगर गौरव दिवस पर संस्कृति दर्शन कार्यक्रम का आयोजन, सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व आतिशबाजी भी हुई

मंदसौर नगर गौरव दिवस पर संस्कृति दर्शन कार्यक्रम का आयोजन, सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व आतिशबाजी भी हुई


मंदसौर। 8 दिसम्बर 2024 की शाम को तेलिया तालाब परिसर स्थित सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा स्थल पर मंदसौर नगर का गौरव दिवस समारोह हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा दो दिवसीय गौरव दिवस कार्यक्रमों के अंतर्गत रविवार की शाम को द्वितीय दिवस सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा के सम्मुख कार्यक्रम के अतिथिगणों व नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित किये तथा उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर नगरपालिका के द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर मंदसौर नगर के गौरव को बड़ाने वाले स्थानीय संगीत व नृत्य के कलाकारों के द्वारा देशभक्ति गीत संगीत के कार्यक्रम संस्कृति दर्शन की भी प्रस्तुति दी गई। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों के सामने मालवी भाषा में मंदसौर में बन रही थारो म्हारो प्रेम फिल्म का पोस्टर भी मंच पर उपस्थित अतिथिगणों व नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों के द्वारा लांच किया गया। मंच पर अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात् संस्कृति दर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें दिव्यांग बालिका  अनामिका सोलंकी ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। देव कनेरिया ने अपनी बांसुरी के सुरों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने लगभग 7-8 मिनट तक अपने सुरीले अंदाज में बांसुरी का वादन किया। शिवनी लोट ने ‘‘ए मेरे वतन के लोगों’’ गीत की प्रस्तुति दी। स्वाति रिछावरा ने वंदे मातरम गीत से समा बांध दिया। संस्कृति दर्शन कार्यक्रम में मिताली भिण्डवार ने घुमर नृत्य की प्रस्तुति दी। राजस्थानी शैली में आयोजित इस नृत्य को सभी ने सराहा। हुर हिन्दुस्तानी नाम की बालिका के द्वारा भी मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। नंदकिशोर राठौर ने मंदसौर नगर का गौरव गान जो उन्होंने स्वयं लिखा है वह भी सभी के सामने प्रस्तुत किया। इस मौके  पर हार्दिका दुबे जो कि 8 वर्षीय बालिका है उन्होंने देशभक्ति गीत गाये जिसे सभी ने सराहा। राहुल आर्य ने अपनी स्केच कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस मौके पर नपा के जनप्रतिनिधियों व अतिथिगणों के द्वारा थारो म्हारो प्रेम फिल्म का निर्माण करने वाले राजेन्द्र राठौर, सुभाषचन्द्र तिवारी, दिलीप कुमार तिवारी, मंदसौर नगर का नाम फिल्म इंडस्ट्री में गौरवान्वित करने वाले विपिन जोशी, प्रदीप शर्मा व पलक ओस्तवाल का भी स्वागत पुष्पहारों के द्वारा किया गया। इस मौके पर नपा के द्वारा ‘‘द ग्रेट वारियर यशोधर्मा फिल्म के चुनिंदा दृश्य भी एलईडी के माध्यम से प्रदर्शित किये गये जिसे सभी ने सराहा।
इससे पहले मंदसौर नगर के गौरव दिवस पर नपा परिषद के द्वारा अतिथियों का स्वागत व सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। उसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपालसिंह सिसौदिया, समाजसेविका अनीता दीदी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्यगण श्री बाबूलाल चौहान, श्री मुकेश काला, श्रीमती सुषमा आर्य, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल राठौर, शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता, भाजपा नेता विजय सुराणा, लोकसभा सांसद नपा प्रतिनिधि श्री कपिल भण्डारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा कार्यालय प्रभारी श्री पारस मावर, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल भी मंचासीन थे। इन सभी का स्वागत नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमतीनम्रता चावला, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गरिमा भाटी, नपा सभापतिगण निलेश जैन, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, रमेश ग्वाला, सत्यनारायण भांभी, कौशल्या बंधवार, निर्मला चंदवानी, पार्षदगण आशीष गौड़, ईश्वरसिंह चौहान एड., प्रमिला संजय गोयल, दिव्या अनूप माहेश्वरी, रेखा  राजेश सोनी ऐरावाला, नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, बब्बन युसुफ गौरी, माया नीलमचंद भावसार, भावना जयप्रकाश पमनानी, कमलेश सिसौदिया, प्रतिभा विक्रम भैरवे, गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, भारती पाटीदार, जिला प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह, मेला अधिकारी पी.एस. धारवे के द्वारा पुष्पहारा पहनाकर किया गया।
कलेक्टर एवं एसपी भी हुए शामिल-कार्यक्रम में विशेष रूप से कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होनंे भी मंदसैर नपा के संस्कृति दर्शन कार्यक्रम का आनंद लिया। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर एवं उपाध्यक्ष श्रीमती चावला के द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर नपाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के द्वारा गीत गायिका श्रीमती पुखराज पाण्डेय, इतिहासकार कैलाशचन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. घनश्याम बटवाल, ब्रजेश जोशी, श्रीमती उर्मिलासिंह तोमर, योग शिक्षक बंशीलाल टांक, नन्हे बालक पलक ओस्तवाल का भी पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री विनय दुबेला का जन्मदिवस होने पर उनका अतिथिगणों एवं नपा के जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा भी माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने मालवी भाषा में फिल्म बनाने वाली टीम को बधाई देते हुए मालवी भाषा में अपना उद्बोधन दिया और कहा कि मालवी मीठी व समृद्ध भाषा है। हमे अपने घर परिवार में मालवी बोलना शुरू करे। आपने सम्राट यशोधर्मन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस हुण जाति के डर से चीन ने विशाल दीवार बनाई थी उस हुण जाति को मंदसौर के सम्राट यशोधर्मन ने पराजित किया। इतना गौरवशाली इतिहास इस दशपुर नगर (मंदसौर ) का रहा है। नपा ने मंदसौर गौरव दिवस मनाने की जो परंपरा की शुरूआत की तथा सम्राट यशोधर्मन की विशाल प्रतिमा जो तेलिया तालाब पर लगाई है वह सराहनीय है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया ने कहा कि प्रत्येक गांव व शहर का गौरव दिवस मनाया जाये यह परंपरा हमारे तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी ने प्रारंभ की थी आज हम मंदसौर नगर के गौरवशाली इतिहास को याद कर रहे है।
विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि मंदसौर नगर आज तेजी से तरक्की करने वाला नगर है। मंदसौर जिले की पहचान पूरे भारत में है। मंदसौर गौरव दिवस का आयोजन करके मंदसौर नगरपालिका परिषद ने सराहनीय कार्य किया है। श्रीमती गुर्जर की परिषद बधाई की पात्र है।
पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि 8 दिसम्बर की तिथि मंदसौर नगर का गौरव दिवस हो यह चयन करने में, यशोधर्मन की प्रतिमा कहा लगे यह चयन करने में काफी परिश्रम लगा है। मंदसौर नगरपालिका बधाई की पात्र है जो प्रतिवर्ष गौरव दिवस का आयोजन कर रही है। प्रतिवर्ष नगरपालिका मंदसौर रत्न देने की परम्परा भी बनाये रखे।
कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मदनलाल राठौर ने भी अपने विचार रखे। स्वागत उद्बोधन देते हुए नपपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने गौरव दिवस मनाने की सार्थकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मंदसौर नगर के प्रबुद्ध नागरिकगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र त्रिवेदी व चन्द्रशेखर नागदा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}