
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
मावता चौकी प्रभारी शरीफ खान का स्थानांतरण पर सम्मान कर विदाई दी अब माननखेडा चौकी प्रभारी बनकर पद प्रभात संभालेंगे।
कालूखेड़ा थाना प्रभारी नीलम चौगड का कालूखेड़ा से रक्षित केंद्र रतलाम होने पर सम्मान कर विदाई दी गई।
माननखेडा – मावता चौकी प्रभारी शरीफ खान का स्थानांतरण माननखेड़ा चौकी हो जाने पर पुलिस स्टाफ ने साल श्रीफल से सम्मान कर विदाई दी। एवं कालूखेड़ा थाना प्रभारी नीलम चौखट का स्थानांतरण रचित केंद्र रतलाम हो जाने पर गुरुवार को पुलिस स्टाफ ने शाल श्रीफल से सम्मान कर विदाई थी उप निरीक्षक कैलाश जोशी ,मोहम्मद यू खान, विजय मीणा ,अनिल जाट, रोहित दसोरिया ,केपी सिह मौजूद रहे इस अवसर पर कालूखेड़ा थाने पर नए थाना प्रभारी आनंद से आजाद का स्वागत सांवरिया पाटीदार, हिम्मत सिह, निशा दंडिग, पूजा मुजाल्दे ,सरोज शक्तावत राज सिंह द्वारा किया गया।