27 वाँ हनुमंत जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

**************************
पिपलिया मंडी । मारुति धाम आश्रम गुडभेली (बड़ी) में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मारुति वनदेवी सामाजिक सेवा समिति के तत्वाधान में रामकथा प्रवक्ता परम् विदुषी साध्वी सीताबहन जी के पावन सानिध्य में अखंड रामचरितमानस पाठ हवन एवं मानस प्रवचन का कार्यक्रम बड़े जी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में उद्बोधन के रूप में श्री रामप्रहलाद पाटीदार (पूर्व सरपंच मुंदेडी),श्री भगतराम पाटीदार,ठा. श्री देवीसिंह सोनगरा’ श्री राजेश प्रजापति श्री जगदीश गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन ठा. श्री बनेसिंह शक्तावत (पूर्व सरपंच सोनी) ने किया और श्री वनदेवी आश्रम ओकारेश्वर के ट्रस्टी श्री कालूराम परमार अध्यापक ने आभार व्यक्त किया। बड़ी संख्या में राम भक्तों ने आरती एवं महाप्रसाद का आनंद लिया।