किसानों की उपज मंडी में आए, मंडी के बाहरी खरीदारी बंद हो : मंत्री श्री डंग

********************************
मंत्री श्री डंग ने सुवासरा कृषि उपज मंडी में व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए
सुवासरा। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने सुवासरा कृषि उपज मंडी में व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मंडी के सुचारू संचालन के संबंध में चर्चा की।
मंत्री श्री डंग ने कहा कि किसानों की उपज मंडी में आए और बाहरी खरीदारी बंद हो यह हमें सुनिश्चित करना होगा।
बैठक में व्यापारियों की सहमति से निर्णय लिया गया कि मंडी के बाहर दुकानों का संचालन प्रातः 10 से दोपहर 4 बजे तक किसी भी स्थिति में नहीं होगा। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करें।
मंत्री श्री डंग ने कहा कि मंडी को प्रभावी संचालन की ओर ले जाना हमारा लक्ष्य है। इसलिए मेरा व्यापारी भाइयों से भी आग्रह है की कृषि मंडी में आने वाले किसान बंधुओं को कोई परेशानी ना हो, हम इस बात का ध्यान रखते हुए पूरा सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर व्यापारी, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।