अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस मनाया गया

**************************†
सीतामऊ-:भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल सीतामऊ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में प्रभारी शकील मंसूरी के सानिध्य में एवं भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद्र जी बामनिया व मोर्चा मंडल अध्यक्ष हाजी सद्दाम बैग के विशेष आतिथ्य में मनाया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष अतिथि उद्बोधन में जितेंद्र जी बामनिया ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डाला एवं संस्मरण सुनाए।
साथ ही भाजपा शासन की अल्पसंख्यक हित की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने हेतु कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया एवं इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक अल्पसंख्यकों को दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर जितेंद्र बामनिया, शकील अहमद मंसूरी, हाजी सद्दाम बैग, साबिर पटेल, जुल्फिकार अली, रहमत भाई फिटर, जाकिर हुसैन, अजीज शाह दीपाखेड़ा, रशीद खान राजनगर, मुस्ताक मंसूरी सुरखेड़ा, सरताज भाय्यु, वसीम शेख, सुलेमान भगोर, कालू शाह दीपाखेड़ा, साजिद मंसूरी सुरखेड़ा, रमजानी शाह, जावेद खान, इमरान शेख, पप्पू भाई दीपाखेड़ा, आदि अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन शकील मंसूरी द्वारा किया गया एवं अंत में आभार रहमत फिटर द्वारा व्यक्त किया गया।