==============
सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस 5 दिसम्बर से रेगुलर चलेगी
कोटा। सोगरिया से नई दिल्ली के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 20451/20452 सोगरिया-नई दिल्ली-सोगरिया-सोगरिया एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार दिनांक 01 दिसम्बर 2024 से 28 फरवरी 2025 अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया था । इस गाड़ी को यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसके निरस्त फेरे को तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया गया है। अब यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दिनाँक 5 दिसम्बर से सोगरिया से नई दिल्ली के मध्य प्रतिदिन नियमित रूप से अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार से संचालित होगी।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोहित मालवीय ने बताया कि इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा का लाभ लें ।