समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 अक्टूबर 2024 गुरुवार

=============
बीमारियों का प्रकोप चल रहा
नगरी।
नगरी में भी बीमारियों का प्रकोप चल रहा है निजी डॉक्टरों को यहां पर अपार भीड़ लग रही है फिर भी मरीज ठीक नहीं हो रहे हैं बिना जांच के इलाज हो रहा है।
==========
समाज को नशामुक्त बनाए जाने कि शपथ ली
शामगढ़- मद्य निषेध सप्ताह” 2 से 8 अक्टूबर के अंतर्गत नशे से दूरी बनाए रखने एवम समाज को नशामुक्त बनाए जाने हेतु कार्यालय नगर परिषद शामगढ़ में गायत्री परिवार व नगर परिषद के द्वारा शपथ ली गई। अध्यक्ष ,सीएमओ व गायत्री परिवार के द्वारा ही सफाई मित्रो का सम्मान किया गया ।
========
श्री पशुपतिनाथ जी के भंडार से निकला 12 लाख से अधिक का दान
श्री पशुपतिनाथ मंदिर की दान पात्र से प्राप्त दान राशि की गणना का कार्य आज दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को किया गया जिसमे 12 लाख 24 हजार 500 ₹ प्राप्त हुए। शेष गणना का कार्य कल किया जाएगा।
======
ग्राम पंचायत बरखेड़ा उदा के गांव खेड़ा देवी सिंह जी का में शाम को खेत पर काम कर रही महिला को सांप के काटने से मौत का मामला सामने है ।
======
शामगढ़ के युवकों को आजीवन कारावास की सजा
मंदसौर । न्यायालय ने तीन आरोपियों को • आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपियों पर एक – एक हजार रु. का अर्थदण्ड भी लगाया गया है।
विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी एक्ट न्यायालय के न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह ने एक निर्णय व में तीन आरोपी सलमान उर्फ अन्ना, आबिद हुसैन पिता सिराजुद्दीन, मोईन पिता असलम तीनों – निवासी शामगढ को अनुसूचित जाति, अनुसूचित – जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3 (2) 5 के तहत आजीवन कारावास एवं एक – एक हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है।
प्रकरण के अनुसार 5 अक्टूबर 2020 को फरियादी योगेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह – बाजार से मोटर सायकल लेकर अपने घर जा रहा – था। रास्ते मे आरोपी सलमान उर्फ अंन्ना अपनी – मोटर सायकल को तेज गति से चलाते हुए निकला – । फरियादी योगेश ने आरोपी को धीरे चलने की कहा । उपरांत रात 10 बजे आरोपी सलमान, आबिद एवं एक बाल अपचारी को साथ में लेकर हाथ मे लट्ठ लिए फरियादी के घर पहुंचे। फरियादी योगेश की ताई ने दरवाजा बंद कर लिया। इसकेबावजूद तीनो आरोपी घर मे घुस गए तथा मां बहन की गालियां देने लगे। उसी समय एक अन्य आरोपी मोईन भी आ गया। आरोपी सलमान ने हाथ मे ली हुई तलवार से फरियादी के दाहिने हाथ न पर मारी। शेष अन्य आरोपिगणों ने लात, घुसों व लट्ठ से मारपीट की। तीनो आरोपियों ने फरियादी योगेश, मां चंदाबाई, भाई चेतन, ताउ का लडका विशाल एवं ताई के साथ भी लात – घुसों से मारपीट की। आरोपियों ने फरियादी योगेश के सिर – के बाल पकडकर घसीट दिया तथा जातिसूचक – शब्दो से अपमानित किया। फरियादी की रिपोर्ट पर शामगढ पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना – प्रारंभ की । उपरांत न्यायालय में अभियोग पत्र – प्रस्तुत किया । अभियोजन ने न्यायालय में 9 – साक्षियों के कथन कराए। इस दौरान 24 दस्तावेज – भी प्रदर्शित कराए । न्यायालय ने अभियोजन के – साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सलमान उर्फ अन्ना, आबिद हुसैन तथा मोईन को अनु. जाति एवं अनु. जनजाति अधिनियम की धारा 3 (2) 5 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक संजय वसुनिया ने किया।
========
कलेक्टर एवं एसपी ने कॉलेज ग्राउंड स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
मंदसौर 9 अक्टूबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने राजीव गांधी खेल मैदान स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर नगर पालिका एवं पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। नगर पालिका एवं पीडब्ल्यूडी विभाग बेरीगेटिंग की बहुत अच्छे से व्यवस्था करें। अतिशबाजी के दौरान सावधानी रखी जाए। पुलिस विभाग पार्किंग के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखें। लोगों के आने जाने के लिए प्रॉपर गेट की व्यवस्था हो जहा से लोग सहज तरीके से आ सके। दो मेडिकल की टीम लगाए। इसके साथ ही दो एंबुलेंस एवं दो फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करें। चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग लॉ कॉलेज एवं जैन कॉलेज में रहेगी। वहीं दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में रहेगी।
================
महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल मंदसौर में मानसिक स्वास्थ्य संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मन्दसौर 9 अक्टूबर 2024/ महिला एवं बालिका सशक्तिकरण जागरूकता हेतु शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल मंदसौर में मानसिक स्वास्थ्य संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषिकेश्वर त्रिवेदी ने उपस्थित प्रतिभागी बालिकाओं को मानसिक रूप से सुधारण रहने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की। ममता हेल्थ फाउंडेशन की ओर से श्री सैनिक मिश्रा ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए बाल अधिकार के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान परियोजना अधिकारी श्री बी आर मुजालदे, प्राचार्य श्री के सी सोलंकी, शिक्षिका श्रीमती रेणुका आचार्य एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
=============
शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत मार्शल आर्ट प्रदर्शन का आयोजन किया गया
मन्दसौर 9 अक्टूबर 2024/ महिला एवं बालिका सशक्तिकरण जागरूकता हेतु शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आईसीएच ग्रुप द्वारा जनता कॉलोनी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संचालित इंस्टीट्यूट में मार्शल आर्ट प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे खेल विभाग की और से मार्शल आर्ट कोच व टीम के द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु आक्रामक व रक्षात्मक शैली का प्रशिक्षण दिया गया। ममता हेल्थ फाउंडेशन के माध्यम से बाल अधिकार के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान परियोजना अधिकारी श्री बी आर मुजाल्दे , संस्था प्रभारी। खेल विभाग, पर्यवेक्षक सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
===========
ग्राम बासगोन मे एचआईवी/एड्स के बारे में ग्रामीणजनों को जानकारी दी
मन्दसौर 9 अक्टूबर 2024/ जिले में एच.आई.वी./ एड्स अभियान में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर हितग्राहियों एवं परिवार जनों को जानकारी दी जा रही है। एचआईवी/एड्स के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य 12 अक्टूबर तक सघन जागरूकता अभियान जिले में चल रहा है। इस अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, ग्रामीण अंचल में एवं निजी संस्थाओं द्वारा प्रचार प्रसार की अलग-अलग गतिविधियां संचालित हो रही है। स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस उप-स्वास्थ्य केन्द्र पिपलियाजत्ती ग्राम बासगोन में उपस्थित हितग्राहियों को एचआईवी/ एड्स विषय पर जानकारी दी गई। विशेष रूप से गर्भवती माताओं को बताया कि प्रथम तिमाही में अपनी एचआईवी/एड्स की जांच करा लेना चाहिए। जिससे एचआईवी संक्रमित मां से होने वाले शिशु में संक्रमण को रोका जा सके। एचआईवी/एड्स की जानकारी हेतु राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन का हेल्पलाइन न. 1097 डायल कर के प्राप्त कर सकते है। इस अभियान के तहत जिले में 855 के लगभग ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर 14383 लोगो को अभी तक जानकारी दी जा चुकी है। गतिविधियां डॉ.जी.एस. चौहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ. निशांत शर्मा नोडल अधिकारी जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण समिति के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।
===============
बरखेड़ा देव डूंगरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो 15 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करायें
मन्दसौर 9 अक्टूबर 2024/ तहसीलदार मल्हारगढ द्वारा बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मल्हारगढ़ के द्वारा ग्राम बरखेड़ा देव डूंगरी तहसील मल्हारगढ़ जिला मन्दसौर के सर्वे क्र. 586 रकबा 0.26 हे. भूमि पर ग्राम बरखेड़ा देव डूंगरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए आवेदन पत्र कलेक्टर जिला मन्दसौर को प्रस्तुत किया गया जो उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से जांच प्रतिवेदन हेतु प्राप्त हुआ। जिस पर भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण इस न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। ग्राम बरखेड़ा देव डूंगरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो प्रकरण में नियत पेशी 15 अक्टूबर 2024 को स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्सम से प्रस्तुत कर सकता है। नियत समयावधि के उपरांत प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नही किया जायेगा।
=============
मल्हारगढ़ में सी. एम. राईज विद्यालय निर्माण के लिए जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो 15 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करायें
मन्दसौर 9 अक्टूबर 2024/ तहसीलदार मल्हारगढ़ द्वारा बताया कि प्राचार्य सी. एम. राईज विद्यालय मल्हारगढ़ के द्वारा मल्हारगढ़ जिला मन्दसौर के सर्वे क्र. 384/1/1 रकबा 3.680 हे. भूमि पर विद्यालय के पूराने भवन को हटाकर नवीन सी. एम. राईज विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है इस हेतु आवेदन पत्र कलेक्टर जिला मन्दसौर को प्रस्तुत किया गया जो उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से जांच प्रतिवेदन हेतु प्राप्त हुआ। जिस पर भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण इस न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस हेतु जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो इस विज्ञप्ति के जारी होने कि दिनांक से 15 दिवस के भीतर अथवा प्रकरण में नियत पेशी 15 अक्टूबर 2024 को स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्सम से प्रस्तुत कर सकता है। नियत समयावधि के उपरांत प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नही किया जायेगा।
===========