सुवासरामंदसौर जिला
रुणीजा में समुदाय में जेंडर उन्मुखीकरण पर चर्चा की गई

=======================
Gender orientation in the community in Runija
सुवासरा: नि प्र (सुवासरा )हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत ग्राम रुणीजा में समुदाय में जेंडर उन्मुखीकरण पर चर्चा की गई जिसके अंतर्गत गुड टच बेड टच महिलाओं की समानता के अधिकार संविधान के मौलिक अधिकार और लड़कियो को मार्शल आर्ट सीखने इत्यादि की समझाईश दी गई सुनीता आर्य पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया की बेटियों को शिक्षित करे और उनके साथ लिंग आधारित भेदभाव नही करे, साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई तथा ब्लॉक समन्वयक हेमंत मोर्वी द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सीखने हेतु प्रेरित किया गया, इस अवसर पर सरपंच महोदया के साथ ग्राम के गणमान्य नागरिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए सहायिकाए और पर्यवेक्षक और ब्लॉक समन्वयक उपस्थित थे