नीमच

घर-घर में अलख जगाना है भारत से टीबी रोग भगाना है टी.बी. बीमारी के लिए घर-घर जाकर हो रही टी.बी. स्‍क्र‍ीनिंग

घर-घर में अलख जगाना है भारत से टीबी रोग भगाना है टी.बी. बीमारी के लिए घर-घर जाकर हो रही टी.बी. स्‍क्र‍ीनिंग

मन्दसोर – ( मुकेश जैन )कलेक्टर मैडम अदिती गर्ग गर्ग के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान एवं टीबी के नोडल अधिकारी डा आरके द्विवेदी के सानिध्य में मंदसौर इंडस्ट्रियल एरिया स्लेट पेंसिल कंपलेक्स में टीबी के शिविर का आयोजन समाज सेवक नाहरू खान एवं हाजी आबिद भाई पूर्व पार्षद की उपस्थिति में शिविर का उद्घाटन किया गया नाहरु भाई द्वारा टीबी टीम का फूल माला और से स्वागत किया गया
राष्‍ट्रीय क्षय उन्‍मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सेंट्रल टी.बी. डिवीजन के निर्देशानुसार वाधवानी AI द्वारा VMTB AI application के द्वारा मध्‍यप्रदेश के 05 जिला का चयन एक्टिव केस फाईडिंग सर्वे के लिए किया गया है, जिसमे मंदसौर जिले का चयन भी किया गया था ! जिसके अंतर्गत अंतर्गत कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन मे जिले के 227 संभावित उच्‍च जोखिम (High Vulnerable Population) वाले ग्रामों मे माह जुन 2025 से घर-घर जाकर एक्टिव केस फाईडिंग सर्वे का कार्य किया जा रहा है ।
दिनांक 27 जुलाई 2025 तक संभावित ग्रामों की 553375 जनसंख्‍या का सर्वे पूर्ण हो गया है, जिसमे संभावित पाए गए क्षय रोगियों मे से लगभग 3800 मरीजो के बलगम एवं एक्‍स-रे की जांच की गई है, जिनमे से 137 नवीन टीबी रोगियों को खोजा गया है । वर्तमान मे भी जिला स्‍तर से चयनित स्‍थानों पर एक्‍स-रे हैण्‍ड हैल्‍ड मशीन ले जाकर गांव गांव में एक्सरे किये जा रहा है ।
जोखिम क्षेत्र की जनसंख्‍या की टीबी स्‍क्रीनिंग कर एक्‍स-रे हैण्‍ड हेल्‍ड मशीन द्वारा एक्‍स-रे किया गये है
स्वास्थ्य विभाग मंदसौर के जगदीश खींची ने सभी वार्डवासियों को समझाया अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है, समय-समय पर अपनी जांच जरुर करवाना है । कैम्‍प मे समाजसेवक नारू भाई, पूर्वपार्षद हाजी आबीद भाई , वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबीएचव्‍ही, अजय पांडे सुपरवाइजर श्रीमती कांता भंडारी, एक्सरे टेक्निशियन अजय पटेल उषा कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}