विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
विश्व दिव्यांग दिवस पर मंगलवार को जिला स्तरीय खेलकुद, रंगोली, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पोलोग्राऊण्ड पर किया गया जिसमें लगभग 300 दिव्यांगों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव एवं जनचेतना परिषद अध्यक्ष एम.एल. दुबे द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। समापन समारोह में दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष तथा सचिव द्वारा प्रथम, द्वितीय हितीय पुरस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिले के दिव्यांगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती भी दी गई।
उपसंचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि कार्यक्रम में जनचेतना परिषद बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय के शिक्षकगाण, सारथी संस्था के पदाधिकारी, लायन्स क्लब के सुनील जैन, उदराह स्कील टेक्नोलोजी, बरगड विकलांग संस्था, खिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी रवि जैन, आकाश पथरोड, कैलाश पटेल, श्री संजय चौहान, सामाजिक न्याय से सुश्री किरण चहान्दे, श्री खण्डेलवाल, श्री अभि मईडा आदि उपस्थित थे। संचालन जनचेतना बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सतीश तिवारी ने किया तथा आभार उपसंचालक सामाजिक न्याय व निःशक्तजन कल्याण विभाग श्रीमती संध्या शर्मा द्वारा किया गया।