माँ गंगा यज्ञ और महाआरती कर गंगापुत्र रैगर महासंघ का मनाया स्थापना दिवस

*********************
पिपलिया मंडी। रैगर समाज में सेवा शिक्षा और संस्कार के धेय के साथ सक्रीय संघटन गंगापुत्र रैगर महासंघ (पंजी.) का के स्थापना दिवस पर 7 जुलाई को विभिन्न स्थानों पर आयोजन हुए रैगर मोहल्ला कनघट्टी स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर पर प्रातः माँ गंगा यज्ञ किया गया तथा गंगा माता की आरती और प्रसाद वितरण किया गया।यज्ञ महासंघ के राष्ट्रिय मिडिया प्रभारी और आर्य समाज के मंत्री आर्य दिलीप मान्दोरिया द्वारा करवाया गया।
इस पवन अवसर पर गंगापुत्र महासंघ के प्रदेश के उपाध्यक्ष मनीष बकोलिया, महासंघ के संरक्षक कमलेश बकोलिया, रिटायर्ड उपनिरीक्षक कन्हैयालाल मान्दोरिया,राजमल कांसोटिया, देवीलाल पल्लिया, धर्मेन्द्र व रामचंदर मान्दोरिया, मदनलाल नुवाल, रमेश हिनोनिया, रमेश जाबड़ोलिया सहित कई वरिष्ठ समाजजन उपस्थित रहे। इसी कड़ी में सुखानंद तीर्थ अठाना जवाद में स्थित माता गंगा उद्गम स्थल पर भी माता गंगा आरती का आयोजन गंगापुत्र के मध्यप्रांत प्रदेशाध्यक्ष महेश वर्मा मेवलिया द्वारा किया गया इस अवसर पर संरक्षक बाबुभाई मंदोरिया सहित कई समाजजन सुखानंद जी में उपस्थित रहे। साथ ही युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री गोपाल मान्दोरिया हिन्दुस्तानी द्वारा मनासा में तथा युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष भाई श्रीलाल एरवार रैगर द्वारा बघाना में माता गंगा की आरती का आयोजन किया गया। महासंघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश बसेतिया द्वारा करोल बाघ दिल्ली में भी माता गंगा की आरती का विशाल आयोजन के महासंघ का स्थापना दिवस मनाया गया।