स्व श्री वाधवाजी कि पुण्यतिथि पर ट्राई साइकिल प्रदान की गई

=============
स्व श्री वाधवाजी कि पुण्यतिथि पर ट्राई साइकिल प्रदान की गई
शामगढ़।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वर्गीय श्री रोशनलाल जी वाधवा की पुण्यतिथि के अवसर पर एक जरूरतमंद व्यक्ति को वाधवा परिवार की ओर से अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति में भलाई की सप्लाई टीम के माध्यम से एक ट्राई साइकिल प्रदान की गई।वाधवा परिवार द्वारा विगत 6 वर्षों से अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर यह नेक कार्य किया जाता है अब तक छह लोगों को परिवार के माध्यम से ट्राई साइकिल प्रदान की जा चुकी है ।भलाई की सप्लाई टीम ने भी अब तक नगर एवं क्षेत्र के दानदाताओं के सहयोग से लगभग 15 लोगों को ट्राई साइकिल वितरण की हे आज के कार्यक्रम में भलाई की सप्लाई टीम के सदस्य के साथ वाधवा परिवार के सदस्य गण नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार गण उपस्थित रहे।