समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 नवंबर 2025 रविवार

///////////////////////////////////////////////////
जिले में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लियामंदसौर 1 नवम्बर 25 / मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में हर्ष और उल्लास के साथ विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश गान से हुआ। इसके पश्चात संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भजन गायन, सोनाली शर्मा द्वारा कथक नृत्य तथा महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जय मां भारती पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गई।
सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, विधायक श्री विपिन जैन, श्री राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, एसडीएम मंदसौर, अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जे.के. जैन ने किया तथा आभार प्रदर्शन डिप्टी कलेक्टर श्री शुभम पाटीदार ने किया।
स्थापना दिवस पर जिले के उन अधिकारी-कर्मचारियों एवं नागरिकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने नवाचार या उल्लेखनीय कार्य कर जिले का नाम रोशन किया। रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से सुंदरलाल पटवा शासकीय मेडिकल कॉलेज द्वारा सीपीआर एवं दिल के दौरे से संबंधित आवश्यक जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आने पर तत्काल सीपीआर कैसे दिया जाता है, इसका प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश ने 1956 में अपने वर्तमान स्वरूप में आकार लिया और तब से निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर है। सिंचाई, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने सभी नागरिकों से स्वदेशी अपनाने और स्थानीय उत्पादों के उपयोग पर बल दिया। इस अवसर पर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिसोदिया एवं श्री राजेश दीक्षित ने भी अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
=============
63 वां राष्ट्रीय पशुपतिनाथ मेला एवं पाटोत्सव का हुआ शुभारंभ
मन्दसौर 1 नवम्बर 25/ मंदसौर में 63 वां राष्ट्रीय पशुपतिनाथ महादेव मेला एवं पाटोत्सव का शुभारंभ भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर से किया गया। भगवान श्री पशुपतिनाथ, 1008 संत श्री प्रत्यक्षानंद जी महाराज, श्री मस्तराम राम जी महाराज की पूजा अर्चन के साथ मेले का शुभारंभ किया गया। इस दौरान संत श्री महेश चैतन्य महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्री राजेश दिक्षित, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया यादव, स्थानिय जनप्रिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
==========
ड्रिप एवं स्प्रिंकलर प्रणाली से किसानों को मिलेगा सिंचाई का बेहतर साधन
अब किसान कम पानी में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकेंगे
सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत सहकारी बैंक मंदसौर ने कृषकों को किया ऋण वितरण
मंदसौर 1 नवम्बर 25 / किसानों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने एवं जल संसाधनों के समुचित उपयोग को बढ़ावा देने हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. मंदसौर द्वारा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत कृषकों को स्प्रिंकलर एवं मिनी स्प्रिंकलर क्रय हेतु ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती कविता नरेन्द्र यादव, अध्यक्ष नगर परिषद शामगढ़, श्रीमती किरण गेहलोत तहसीलदार, जनप्रतिनिधि, सहकारी बैंक अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।
जिला सहकारी बैंक मंदसौर के प्रबंधक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कच्छारा ने बताया कि कलेक्टर एवं प्रशासक जिला सहकारी बैंक श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में किसानों को आधुनिक सिंचाई प्रणाली अपनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में बैंक की शाखा शामगढ़ द्वारा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत पात्र कृषकों को आसान किश्तों में ऋण प्रदान किया गया, जिससे वे स्प्रिंकलर एवं ड्रिप प्रणाली का उपयोग कर सकें।
इस अवसर पर बैंक अधिकारियों द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के तहत भानपुरा, गरोठ, शामगढ़ एवं सुवासरा तहसीलों में चंबल नदी से किसानों के खेतों तक पाइपलाइन बिछाई गई है। इससे अब किसानों को अपने खेतों में सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। जो किसान पूर्व में रबी फसलों की सिंचाई के लिए कठिनाइयों का सामना करते थे, वे अब ड्रिप और स्प्रिंकलर प्रणाली के माध्यम से कम पानी में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकेंगे।
अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से जल की बचत, ऊर्जा की खपत में कमी, भूमि की उर्वरता में वृद्धि तथा फसलों की गुणवत्ता में सुधार जैसे अनेक लाभ प्राप्त होते हैं। किसानों से अपील की गई कि वे सहकारी संस्थाओं के माध्यम से स्प्रिंकलर एवं मिनी स्प्रिंकलर हेतु ऋण लेकर शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं और कृषि उत्पादन बढ़ाकर प्रदेश सरकार के किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य में योगदान दें।
===========
मन्दसौर। “मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस” जनता को मध्यप्रदेश गठन के इतिहास तथा उसके निरंतर विकास से अवगत कराने के लिए मनाया जाता है किंतु प्रशासन के द्वारा जनता को निमंत्रित करने के कोई यथोचित प्रयास नहीं किए जाते बल्कि शासकीय कर्मचारियों को कठोर आदेश देकर उपस्थित करने का दिए बाध्य किया जाता है जबकि इसमें कुछ कर्मचारी केवल कार्यक्रम की समाप्ति की प्रतीक्षा में घड़ी देखते रहते हैं।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता रमेशचन्द्र चन्द्रे ने आरोप लगाया कि चाहे 15 अगस्त का कार्यक्रम हो या गणतंत्र दिवस का, जनता की भागीदारी के प्रयास हमेशा कम ही किए जाते हैं और तो और उनको पर्याप्त बैठने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में नहीं जाती है।
हर कार्यक्रम में अधिकांश उपस्थित शासकीय कर्मचारियों की या फिर विद्यार्थियों की और उससे जुड़े हुए शिक्षकों की रहती है तथा जो राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग हैं वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
श्री चन्द्रे ने कहा कि उक्त प्रकार के कार्यक्रम से जनता का जुडाव जरूरी है किंतु जितने भी शासकीय कार्यक्रम होते हैं उन कार्यक्रमों में नगर के विद्यार्थियों, शिक्षकों अन्य कर्मचारी, नर्सिंग कॉलेज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा उषा कार्यकर्ता या अधिक से अधिक एनसीसी अथवा राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड क्रॉस के विद्यार्थियों से कार्यक्रम संपन्न कराए जाते हैं।
श्री चन्द्रे ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि ना तो जनप्रतिनिधिगण ना ही अधिकारी गण और ना ही कुछ मीडिया बंधु इस ओर प्रशासन का ध्यान दिया आकर्षित करते हैं और ना ही पूर्ण ईमानदारी से जनता की भागीदारी करने के लिए किसी प्रकार के प्रयास होते हैं, जबकि जनता को प्रशिक्षित करने तथा उनका मनोरंजन करने की दृष्टि से अनेक कार्यक्रम सरकार के द्वारा आयोजित किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं किंतु जो कार्यक्रम जनता के लिए किया जाता है उसमें जनता को आमंत्रित करने के पर्याप्त प्रयास नहीं किए जाते। इसलिए प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए और जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारी पूर्वक इस विषय पर अपनी बात रखना चाहिए।
================
इस्कॉन के विनोद बिहारीदास प्रभुजी व धीर कृष्ण दास प्रभुजी ने बताया कि इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री सुधीर गुप्ता व नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर उपस्थित रहेंगे।
इस्कॉन मंदसौर ने सभी नगरवासियों से निवेदन किया है कि इस भव्य एवं अनूठे आयोजन में सहभागिता कर धर्मलाभ लेवे।
मंदसौर। वात्सल्य पब्लिक स्कूल की कई विद्यार्थी देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। स्कूल में अध्ययन के साथ खेल के लिए उपलब्ध संसाधन और अनुभवी खेल प्रशिक्षक के सानिध्य में वात्सल्य पब्लिक स्कूल से खेल प्रतिभाओं में निरंतर निखार आ रहा है। एक बार फिर से राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए वात्सल्य पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिसमें स्कूल के छात्र यशवर्धनसिंह पंवार और गर्व जैन तैराकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। विद्यालय प्रबंधन और उनके स्रेहीजनों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।



