रीवामध्यप्रदेशविरोध

जयमाला के दौरान पहुंची दूल्हे की प्रेमिका हुआ जमकर बवाल, बिना दुल्हन के लौटी बारात

थाने में हुआ समझौता, गुढ़ थाना क्षेत्र की है घटना, दूल्हे ने अपनाया अपनी प्रेमिका को

 

✍🏻 विकास तिवारी

रीवा। रीवा जिले में बीते दिनों एक शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में शादी की सभी रस्मो रिवाज बड़े जोरों शोरों से चल रही थी और दूल्हा भी स्टेज पर बैठकर दुल्हन का इंतजार कर रहा था और जैसे ही दुल्हन स्टेज पर पहुंचकर जयमाला एक दूसरे को पहनने की बारी आई तो वहीं पर दूल्हे की पूर्व प्रेमिका भी आ पहुंची और प्रेमिका को देख दूल्हे के माथे में इतनी ठंडा में भी पसीना आ गया। और चेहरा छुपाते हुए इधर-उधर मुंह छुपाने लगा लेकिन दूल्हे की प्रेमिका सीधे स्टेज पर जाकर दुल्हन से बोलती है। कि इस लड़के ने हमसे शादी का वादा करके साथ में रहने का वादा निभाया था और हम और यह आज से नहीं पिछले कई वर्षों से एक साथ रिलेशन में है। यह सुनकर दूल्हे के बगल में बैठी दुल्हन भी हक्का-बक्का रह गई। और जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो शादी समारोह में हलचल सी मच गई। और दूल्हे की प्रेमिका ने जब जमकर हंगामा किया तो जिन बारातियों को पहले आव भगत में नाश्ते पानी और भोजन की व्यवस्था की गई। थी उन्हीं बारातियों को दुल्हन के परिजनों ने बंधक बना लिया साथ ही दूल्हे को भी रस्सी से बांधकर बंधक बनाकर पुलिस को सूचना दी गई। जहां मौके पर सामान थाना पुलिस पहुंची और मामले में दोनों पक्ष की सुनवाई हुई।

 

तब जाकर बंधक बनाए गए बारातियों को पुलिस की अभिरक्षा में छोड़ा गया और दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे को शादी से पहले जो भी दहेज से लेकर सामान दिया वह सभी वापस किया गया। यह मामला रीवा जिले के गडड़डिया मोहल्ले में चल रहे शादी समारोह का है। जहां गुढ़ से बारात गई थी। वही मामले को शांत करने के बाद दूल्हे के द्वारा अपनी प्रेमिका से जो पूर्व में वादा किया गया था इस वादे के अनुसार दुल्हन को बिना बारात के ही और बिना पंडित के जयमाला और शादी की रस्म को पूरा कर दोनों साथ में साथ में हमेशा रहने के वादा करके अपनी प्रेमिका को अपना लिया और जिस दुल्हन को गाजे बाजे और बारात के साथ लेने गए थे वो तो नहीं आई लेकिन दूसरी दुल्हन दूल्हे के घर आई और घर में दूल्हे के माता पिता ने भी दुल्हन का स्वागत बड़े ही आव भाव से किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}