डॉक्टर रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता हुई आयोजित

डॉक्टर रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता हुई आयोजित
सीतामऊ। डॉक्टर रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय में पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल के तत्वाधान में महाविद्यालय प्राचार्य के मार्गदर्शन में लोकतांत्रिक देश में राष्ट्रवाद फायदेमंद या खतरनाक विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं से 12 विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई एवम महाविद्यालय में इस निबंध प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख रुप से साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति के सदस्यों की भूमिका रही।जिसमें प्रो गिरीश कुमार शर्मा, डॉ अमित कुमार पाटीदार, डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी , डॉ गणपत लाल माली, प्रो दिलीप कुमार जायसवाल , श्री पंकज पाटीदार प्रो पूजा चौधरी, प्रो अश्विनी बेस एवं महाविद्यालय के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।