मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 अक्‍टूबर 2023

===========================

मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाओं को किया जा रहा है जागरूक

मंदसौर 13 अक्टूबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यावद एवं स्‍वीपनोडल अधिकारी श्री कुमार सत्‍मय के निर्देशन में जिले में स्‍वीप गतिविधियों आयोजित कर मतदाताओं कोमतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गांव गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिएमेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं कोजागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यहकार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जारहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृतहो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

=======================

रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

मंदसौर 13 अक्‍टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 कें अंतर्गत स्‍वीप गतिविधियों के तहत जिले मेंमतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग केतत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।  इसके अंतर्गत गांव गांव मेंमतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोलीबनाकर संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला
बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इसकार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे
हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

====================

सुगम मतदान विषय पर लघु कार्यशाला आज

मंदसौर 13 अक्‍टूबर 23/ अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुगममतदान विषय पर लघु कार्यशाला का आयोजन कुशाभाउ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में आयोजित कियागया है। कार्यशाला 16 अक्‍टूबर 2023 को दोपहर 1 बजे आयोजित होगी।

======================

शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 18 अक्‍टूबर तक करें प्रस्‍तुत

मंदसौर 13 अक्‍टूबर 23/ तहसीलदार तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक श्रीखण्‍डेश्‍वरी गौशाला सेवा समिति गारियाखेडी के द्वारा ग्राम गारियाखेडी तहसील मंदसौर स्थित भूमि सर्वेनम्‍बर 254/2, 254/3, 255, 257/1, 257/2 रकबा क्रमश: 0.200, 1.580, 0.210, 0.490, 1.00,0.280 है। भूमि गौशाला की गाय चराने हेतु आंटन किये जाने हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किया है। भूमि आवंटनसंबंधी प्रकरण न्‍यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी 18 अक्‍टूबर 2023 तक आपत्ति प्रस्‍तुत कर सकता है। अवधि गुजाने के बाद किसी की आपत्ति मान्‍य नहीं होगी।

==================

विज्ञापन पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम

मंदसौर 13 अक्टूबर 23/ आरपी एक्ट 1957 की धारा 127 A में यह प्रावधान है कि निर्वाचनविज्ञापन हेतु प्रिंट किए जाने वाली पेम्‍पलेट, हैंड बिल, पोस्टर या अदर डॉक्यूमेंट में प्रकाशक और मुद्रका नामएवं पता अंकित होना अनिवार्य है। उल्लंघन होने पर 2 वर्ष का कारावास अथवा 2000 रूपये जुर्माना यादोनों से दंडित किया जाने का प्रावधान है।

=======================

राज्यस्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ 24 घंटे संचालित

तीन पारियों में जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी कर रहे हैं प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों की सतत मॉनिटरिंग

मंदसौर 13 अक्टूबर 23/ मध्यप्रदेश में 9 अक्टूबर से विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्शआचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। विधानसभा निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज संबंधी मामलों, राष्ट्रीयएवं राज्य स्तरीय प्रिंट मीडिया में प्रकाशित एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल में प्रसारित खबरों की 24घंटे सतत् मॉनिटरिंग/रिकॉर्डिंग की जा रही है। राज्यस्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ, राज्य नोडलअधिकारी, आयुक्त जनसम्पर्कश्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में कार्य कर रहा है। न्यूज मॉनिटरिंग एवं पेडन्यूज के मामलों सहित अन्य सभी कार्यों के लिये अपर संचालक डॉ. एच.एल. चौधरी को मुख्य नोडलअधिकारी बनाया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, निर्वाचन सदन, अरेरा हिल्स, भोपाल में राज्यस्तरीयमीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ (स्टेट लेवल एमसीएमसी सेल) कार्य कर रहा है। इस प्रकोष्ठ में जनसम्पर्कविभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम तीन पारियों में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कीखबरों की सतत् निगरानी कर रही है। यह कार्य प्रतिदिन तीन पारियों में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक,दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक और रात्रि 10 से अगले दिन सुबह 6 बजे तक निर्बाध रूप से निरन्तरकिया जा रहा है।
राज्यस्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ में तीनों पारियों में ड्यूटी में तैनात अधिकारी एवंकर्मचारी के साथ एक-एक नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। इनकी सहायता के लिएसहायक नोडल अधिकारी भी बनाये गये हैं। प्रथम पारी सुबह 6 से दोपहर 2 बजे, दूसरी पारी दोपहर2 से रात्रि 10 बजे और तीसरी पारी रात्रि 10 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक निर्बाध मॉनिटरिंगकी जा रही है।
समाचार पत्र, पत्रिकाओं में प्रकाशित समाचारों एवं मीडिया रिपोर्ट्स की कतरनों के संधारणकार्य के लिए भी सुबह 6 से शाम 6 बजे तक के लिए अधिकारी, कर्मचारी तैनात किये गये हैं। तीनोंपारियों के लिये आकस्मिक एवं वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रिजर्व अधिकारी और कर्मचारी भी तैनातकिये गये हैं।

टोल फ्री नम्‍बर 1950 पर निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित

मंदसौर 13 अक्‍टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम की व्यवस्थारहेगी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला स्‍तरीय कंट्रोलरूम स्‍थापित किया गया है। जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्‍बर 1950 और दूरभाष नम्‍बर07422-235440, 235425 है। मंदसौर कंट्रोल रूम नं. 07422-464313 मल्‍हारगढ़ कंट्रोल रूम नं.07424-248579, सुवासरा कंट्रोल रूम नं. 07426-222093, गरोठ कंट्रोल रूम नं. 07425-238092 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त नम्‍बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटेकार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का प्रभारी सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रकाश डोडवे को बनाया गया है।

========================

प्रमाणीकरण समय सीमा

मंदसौर 13 अक्टूबर 23/ पंजीकृत राजनीतिक दल अभ्यर्थी के द्वारा प्रस्तावित प्रसारण की कम से कम3 दिन पूर्व आवेदन करना होगा तथा निराकरण आवेदन प्राप्ति के 2 दिन के अंदर करके देना होगा वहीं दूसरीतरफ गैर पंजीकृत राजनीतिक दल या अन्य व्यक्तियों के द्वारा आवेदन प्रस्तावित प्रसारण के कम से कम 7 दिनपूर्व आवेदन देना होगा तथा निराकरण यथाशीघ्र करना होगा।
यदि विज्ञापन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जारी कराया गया है तो वह यह शपथ लेगा कि यह राजनीतिकदल या अभ्यर्थी के लाभ के लिए नहीं है या उनके द्वारा प्रायोजित जारी या भुगतान नहीं किया गया है तथायह उक्त विज्ञापन किसी राजनीतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा आयोजित या अधिकृत या खरीदा गया नहींहै साथ ही यह भी शपथ पत्र देना होगा कि उक्त विज्ञापन के प्रकाशन से विवादित होने की स्थिति में संपूर्णजवाबदारी आवेदक की होगी ।

====================

प्रिंट मीडिया में अनुमति के बिना विज्ञापन पर दंड

मंदसौर 13 अक्टूबर 23/ प्रिंट मीडिया में विज्ञापन (विज्ञापन हेतु अभ्यर्थी की अनुमति है तो निर्वाचनव्यय में जोड़ा जाएगा यदि सहमति नहीं है तो 171 H (आईपीसी) के तहत प्रकाशक के विरुद्ध अभियोजनकिया जा सकता है) भारतीय दंड संहिता की धारा 171 H के अनुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की अनुमतिके बिना विज्ञापनों पर किया जाने वाले व्यय निषेध है।

======================

उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

मन्दसौर। उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह  आयोजित किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के ऐसे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है ।
कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अनुज कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के 16 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में सफलता पाई है । इसके अतिरिक्त 5 विद्यार्थियों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की पीएचडी एवं एसआरएफ प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है । 10 विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की । महाविद्यालय की एक छात्रा श्रेृजल तिवारी ने छत्तीसगढ़ राज्य के पीएचडी प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही ऋषिका चैधरी ने राजस्थान राज्य की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया । सभी मेधावी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर इंद्र सिंह तोमर ने पुरस्कृत किया ।
इसी कार्यक्रम में महाविद्यालय में विगत दो वर्षों से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समन्वयक डॉक्टर रोशन गलानी ने बताया विगत दो वर्षों में लगभग 25 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । कार्यक्रम में इन प्रतियोगिता के 55 विजेताओं को महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. इंद्रसिंह तोमर द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर  डॉ. तोमर ने विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कठोर श्रम के महत्व को बताया । आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी ने आभार प्रेषित किया । कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्रसिंह  चुंडावत एवं डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह की प्रमुख भूमिका रही। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ. अंकित पाण्डेय ने दी ।

===================

बजरंग दल की मंदसौर विभाग बैठक सम्पन्न
मन्दसौर। बजरंग दल की मंदसौर विभाग बैठक दो सत्रों में भालोट प्रखंड के बंजारी बालाजी मंदिर परिसर में संपन्न है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा राम दरबार व भारत माता के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर अतिथि परिचय के साथ बैठक प्रारंभ हुई। बैठक का संचालन नीमच जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने करा और अतिथि परिचय गरोठ जिला सह संयोजक जितेंद्र राठौर ने कराया।
प्रथम सत्र में बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक अर्जुन गहलोत द्वारा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया बजरंग दल के समस्त आयाम पूर्ण हो इस विषय पर चर्चा की गई कार्यकर्ताओं को सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर उन्हें बजरंग दल के से जोड़ना है । जिले प्रखंड खंड तक बजरंग दल की टोली पूर्ण करनी है ।बजरंग दल विभाग संयोजक लक्की बड़ोलिया ने आगामी कार्यक्रम शोर्य संचलन त्रिशूल दीक्षा धर्म सभा पर चर्चा की।
प्रथम सत्र समापन के पश्चात द्वितीय सत्र प्रारंभ हुआ। द्वितीय सत्र विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री श्री नन्ददास दंडोतिया द्वारा लिया गया जिसमें कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया की राम मंदिर का भव्य निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। जनवरी 2024 में राम मंदिर के लिए प्रत्येक हिंदू आमंत्रित हैं। प्रथम पंक्ति में जो कारसेवक रहे हैं। उनको निमंत्रण देना है।
प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया, प्रांत सहसंयोजक अर्जुन गहलोत, प्रांत विद्यार्थी प्रमुख प्रेम कुशवाह, मंदसौर विभाग संयोजक लक्की बाड़ोलिया, विभाग धर्माचार्य प्रमुख राजेश राठौड़, मंदसौर जिला सहसंयोजक अनिल धनगर, मंदसौर जिला सहसंयोजक महेंद्र सुराह, मंदसौर जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर, भालोट प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा, सह मंत्री महेश लोहार,  सहसंयोजक पंकज व्यास, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख, डिगांव खंड अध्यक्ष सोनू वैरागी, धारियाखेड़ी खंड मंत्री कौशल सिंह, तन्मय योगेश, सीतामऊ प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख दीपक शर्मा, नाहरगढ़ प्रखंड मंत्री बंटी व्यास, प्रखंड संयोजक महेश सेन, प्रखंड बल उपासना प्रमुख रमेश माली, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख यशवंत दांगी, मंदसौर प्रखंड सहसंयोजक राजेश करानिया, नीमच जिला संयोजक दुर्गेश धनगर, सहसंयोजक अनिलसिंह सिसोदिया, साप्ताहिक मिलन प्रमुख राहुल कुशवाह, विद्यार्थी प्रमुख दिलीप राठौर, सर्वेश झंवर, दिनेश सेन, दीपक पटेल, सावन चौहान, गरोठ जिला सहसंयोजक जितेंद्र राठौड़, जिला विद्यार्थी प्रमुख दीपक पूरी, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख नरेंद्र पूरी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख पिरूसिंह, प्रखंड संयोजक पंकज बाली, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख महेंद्र सिंह, प्रवीण राजगुरु, देवेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह उपस्थित थे।
बैठक की सेवा कार्य में लगे सेवाभावी सक्रिय कार्यकर्ता भालोट प्रखंड में निवासरत जिला मंदसौर सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर, भालोट प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा, प्रखंड सह मंत्री महेश लोहार, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख योगेंद्र राव, डिगावखंड अध्यक्ष सोनू वैरागी, धारियाखेड़ी खंड मंत्री कौशल सिंह, तन्मय पाटिल ने सहयोग प्रदान किया। बैठक में पधारे समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का आभार मंदसौर जिला सहसंयोजक अनिल धनगर महेंद्र सुराह ने माना। उक्त जानकारी बजरंग दल विभाग संयोजक लक्की बड़ोलियाने दी।

===================

उत्कृष्ट भावना से दान पुण्य करें, दान की महत्ता को समझे- श्री पारसमुनि
मन्दसौर। जैन आगम (शास्त्रों) में दान के चार प्रकार बताये है। अन्नदान, औषधदान, अभयदान, ज्ञानदान। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी क्षमतानुसार दान देना ही चाहिये। दान देने से एक और तो हमारा पूण्य कर्म बढ़ता तो दूसरी और दान से हमारा अगमा भव भी निर्धारित हो जाता है। दान देने से सदैव ही शुभ व पूण्य फल मिले ऐसा हमें प्रयास करना चाहिये।
उक्त उद्गार  प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी महाराज ने कहे। आपने शुक्रवार को धर्मसभा में कहा कि दान हमेशा उत्कृष्ट भावना से देना चाहिये। दान देने के बाद पछताना नहीं चाहिये कि मैंने व्यर्थ में धन खर्च कर दिया। आपने दानवीर कर्ण का वृतांत बताते हुए कहा कि कर्ण ने ब्राह्मण वेश में आये इन्द्र को दान के रूप में अपने कवच व कुंडल दे दिये। जबकि वे कवच व कुंडल उसके प्राणों के लिये जरूरी थे। अर्थात दान देने वाले व्यक्ति को कर्ण जैसी उत्तम भावना रखनी चाहिये। उत्तम भावना से दिया गया दान सदैव शुभ व पुण्यफल देता है। आज भी पूरे संसार में दानवीर कर्ण की उपमा दानदाताओं के लिए की जाती है। हम भी कर्ण से प्रेरणा ले।
उत्कृष्ट भावना से दान दे- संतश्री ने कहा कि दान की महत्ता को हमें अपने जीवन में समझना ही चाहिये। दान देते समय हमारे मन में उत्तम विचार हो। दान के बदले कोई अपेक्षा नही रखनी चाहिये। जब उत्तम भावना से दान दिया जाता है तो उसका फल कई गुणा अधिक हो जाता है। आपने शालिभद्रजी का उदाहरण दिया और बताया कि पूर्व भाव में शालिभद्र ने उत्तम भावना से मुनिगणों को खीर का आहार वेराया था उसी के पुण्य कर्म के कारण अगले भाव में शालिभद्रजी को उत्तम कुल मिला।
पापकर्म किसी का पीछा नहीं छोड़ते- संतश्री अभिनंदनमुनिजी ने कहा कि यदि पाप कर्म करोगे तो उसका फल हमें भोगना ही पडेगा। जो कर्म हम हंसते हुए करते है वे कर्म यदि अशुभ व पाप है तो उनका फल हम रो-रो कर भुगतना पड़ता है। कर्म के बंधन से कोई भी प्राणी नहीं छूट सकता। आपने मृग लोढा का वृतान्त बताते हुए कहा कि पूर्व भव में उसने राजा के रूप मे ेंखुब पाप किये। शराब मास का भषण किया। अहंकार में आकर लोगों को अनावश्यक दण्ड दिया उसके परिणाम स्वरूप उस राजा को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जन्म लेना पड़ा जिसके पांचों इन्द्रियां सही नहीं थी। उसने आपने जीवन में जो कर्म किये थे उसके परिणामस्वरूप राजा के घर में जन्म लेने के बावजूद तहखाने में उसका जीवन बिताया। इसलिये जीवन में कर्मो के प्रति सचेत रहे।
—————–
रूपचांद आराधना भवन में नवगृह पूजन का आयोजन
मन्दसौर। 11 अक्टूबर से चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में पांच दिवसीय पंचाहिका महोत्सव का आयोजन श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ के द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार का इस महोत्सव के तृतीय दिवस रूपचांद आराधना भवन के प्रवचन हाल में नवगृह पूजन का आयोजन किया गया। लाभार्थी परिवारो ने सभी नो गृहों का पूजन किया। प्रातः 9 से 11.30 बजे तक आयोजित इस महापूजन में बड़ी संख्या में धर्मालुजन शामिल हुए। साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में आयोजित इस नवगृह पूजन में विधि कारक के रूप में अमित जैन आकोदिया वाले ने पूजन की विधि सम्पन्न कराई।
आज विश स्थानक पूजन होगा, रविवार को रथयात्रा निकलेगी- 14 अक्टूबर शनिवार को प्रातः 9 से 11.30 बजे तक विश स्थानक पूजन व 15 अक्टूबर रविवार को प्रातः 8.30 बजे रथयात्रा का आयोजन केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ के द्वारा किया जायेगा। धर्मालुजन धर्मलाभ ले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}