छात्र को मृत बताकर शिक्षक ने ली छुट्टी ,पिता थाने पहुंचकर बोला-मेरा बेटा जिंदा है कलेक्टर ने किया सस्पेंड
छात्र को मृत बताकर शिक्षक ने ली छुट्टी ,पिता थाने पहुंचकर बोला-मेरा बेटा जिंदा है कलेक्टर ने किया सस्पेंड
मऊगंज में एक टीचर ने तीसरी के छात्र को मरा बताकर छुट्टी ले ली।स्कूल के रजिस्टर में लिखा की छात्र के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा हूं।छात्र के पिता को जब यह पता चला तो उसने थाने पहुंचकर कहा-मेरा बेटा जिंदा है। उसने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इधर, इसकी जानकारी कलेक्टर तक भी पहुंची, जिसके बाद आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।
पूरा मामला नव निर्मित मऊगंज जिले के नईगढ़ी का है। नईगढ़ी के शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय चिगिर का टोला में पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल ने 27 नवंबर को स्कूल के रजिस्टर में एक नोट लिखा।इसमें लिखा
मैं हीरालाल पटेल प्राथमिक शिक्षक दोपहर 1 बजे जितेंद्र कोरी पिता राम सूरज कोरी का देहांत हो जाने के कारण दाह संस्कार में जा रहा हूं। यह जितेंद्र कोरी मेरे विद्यालय में कक्षा 3 का नियमित छात्र है।
पिता बोले-दूसरे टीचर ने पूछा तब पता चला सूरज कोरी ने बताया कि मेरा बेटा चिगिर टोला स्कूल में पढ़ा है। यहां पर शिक्षक हीरालाल ने मेरे बेटे को मृत घोषित कर दिया। साथ रजिस्टर में लिख दिया ये खत्म हो गया है। मैं उसके दाह संस्कार में जा रहा हूं। जबकि मेरा बेटा जीवित है। शिक्षक ने ये जानकारी मास्टर ग्रुप में डाल दी।एक अन्य शिक्षक मुझे मिला तो उसने पूछा तुम्हारा बच्चा कैसे खत्म हो गया। मैंने कहा नहीं मेरा बच्चा जिंदा है। दूसरे टीचर ने बताया कि हमारे पर इसकी सूचना आई है कि तुम्हारे बेटे की मौत हो गई है। मैंने कहा वह सूचना मेरे पास मोबाइल से भेजे। इसके बाद मैंने प्रिंट निकलवाया और शिकायत करने थाने पहुंचा।
पिता को जब इसका पता चला तो उसने टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया है कि यहां के चिगिर के टोला स्कूल में एक शिक्षक ने स्कूल के रजिस्टर में टीप डाली कि स्कूल के छात्र की डेथ हो गई है। वह उसके अंतिम संस्कार में जा रहे हैं। ऐसा लिखकर वह स्कूल से चले गए। दो तीन बाद एक अन्य शिक्षक की बच्चे के पिता से मुलाकात हुई। तब मामले का खुलासा हुआ। इस पर मैंने डीईओ को जांच करने और शिक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए थे।
आरोपी टीचर हीरालाल ने कहा कि भूलवश मैंने लिख दिया है। 7 नवंबर को जितेंद्र कोरी के दादा का देहांत हो गया था। जिस चीज को मुझे लिखना था। उसी बात को मैंने 27 नवंबर के दिन लिख दिया और ग्रुप में डाल दिया। उस दिन मेरी तबीयत भी नहीं ठीक थी। मैं अस्वस्थ था। मैं शुगर का पेशेंट हूं। उस दिन मेरा माइंड सही तरीके से काम नहीं कर रहा था और मुझसे गलती हो गई।
कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने शिक्षक हीरालाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। शिक्षक हीरालाल पटेल चिगिर के टोला गांव का ही निवासी है। वह 1998 से प्राथमिक पाठशाला में पदस्थ है।