समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 दिसंबर 2024 मंगलवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
जिले में 14968 मैट्रिक टन से अधिक उर्वरक उपलब्ध
अब तक 36936 मैट्रिक टन उर्वरक वितरित
नीमच 02 दिसम्बर 2024, जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के प्रयासों से पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। वर्तमान में जिले में 14968 मैट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। यूरिया 6700.609 मैटिक टन, डी.ए.पी. 2646.25 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 1357.25 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 1357.25 मैटिक टन एवं एस.एस.पी. 2907.315 मैटिक टन उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध है।
रबी सीजन में 1 अक्टूबर 2024 से अब तक 36936 मैटिक टन उर्वरक का विक्रय जिले के किसानों को किया जा चुका है। इसमें यूरिया 16280.60 मैटिक टन, डी.ए.पी. 2716.991 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 1601.25 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 6305.825 मैटिक टन एवं एस.एस.पी. 10032.15 मैटिक टन उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराया गया है। रबी सीजन में आज दिनांक तक जिले को 51904.95 मैटिक टन उर्वरक प्राप्त हुआ है। इसमें यूरिया 22980.669 मैटिक टन, डी.ए.पी. 5363.241 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 2958.5 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 7663.75 मैटिक टन एवं एस.एस.पी. 12939.465 मैटिक टन उर्वरक रबी सीजन में जिले को प्राप्त हो चुका है।
उपसंचालक कृषि श्री भगवान सिंह अर्गल ने बताया, कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध होकर किसानों को प्रदाय किया जा रहा है। जिले में उर्वरक की कोई समस्या नहीं है। रबी 2024-25 में अनुमानित 56500 मैटिक टन उर्वरक की मांग प्रस्तावित है। इसमें यूरिया 31000 मैटिक टन, डी.ए.पी. 5000 मैटिक टन, एम.ओ.पी. 1500 मैटिक टन, एन.पी.के.एस. 7000 मैटिक टन, एस.एस.पी. 12000 मैटिक टन उर्वरक की मांग रबी सीजन में अनुमानित है। उसके अनुपात में जिले में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है और शासन स्तर से जिले को उर्वरक की आपूर्ति निरंतर की जा रही है।
============
सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ मुख्यालय पर ही निवास करें- श्री चंद्रा
सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें- कलेक्टर
सेक्टर चिकित्सक सुनिश्चित करें किसी भी परिस्थिति में मातृ मृत्यु ना हो
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
नीमच 2 दिसम्बर 2024, जिले के सभी सेक्टर मेडिकल आफीसर एवं शासकीय चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ अपने निर्धारित मुख्यालय पर ही निवास करें। सभी स्वास्थ्य संस्थाएं नियमित रूप से खुली रहे और आमजनों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो। इस कार्य में कोई लापरवाही ना करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मातृ मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों टीकाकरण, क्षय नियंत्रण, अधंत्व निवारण, परिवार कल्याण, कुष्ठ नियंत्रण, मलेरिया नियंत्रण, गैर संचारी रोग नियंत्रण एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया,कि समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शतप्रतिशत उपलब्धी हांसिल करें। कलेक्टर ने भारत सरकार द्वारा संचालित सांस अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया, कि मैदानी अमला निरंतर फिल्ड में भ्रमण करें तथा 5 वर्ष तक के बच्चों में संभावित निमोनिया के लक्षण चिन्हित कर, उच्च संस्था को रेफर करें। उन्होने निर्देशित किया, कि प्रत्येक गर्भवती महिला का गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास में पंजीयन सुनिश्चित हो तथा उसे 4 बार चिकित्सक से सलाह प्राप्त हो, साथ ही सुरक्षित प्रसव एवं जननी सुरक्षा की राशि का समय पर भुगतान सुनिश्चित हो।
बैठक में कलेक्टर ने टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया, कि टीकाकरण सत्र स्थल पर ड्यू लिस्ट अनिवार्यत: उपलब्ध रहे अन्यथा सख्त कार्यवाही की जावेगी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, पीओ डूडा श्री चंद्रसिह धार्वे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटील, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ.रितेश बजाज, सभी नोडल अधिकारी सहित सभी बीएमओ, शासकीय चिकित्सक, सेक्टर मेडिकल आफिसर आदि उपस्थित थे।
============================
कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्ट्रगॉन, म.प्र.गॉन एवं वन्दे मातरम का गायन हुआ
नीमच 02 दिसम्बर 2024, कलेक्टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायन से दिसम्बर माह में कार्यो की शुरूआत हुई। राष्ट्रगॉन एवं वन्देमातरम का गायन ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़ की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिंह धार्वे, डॉ.रश्मि श्रीवास्तव एवं कलेक्ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगॉन, वंदे मातरम एवं म.प्र गॉन का गायन किया। तत्पश्चात शासकीय कार्यों की शुरूआत हुई। कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग, जनसंपर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
==========================
जिला न्यायालय के लिए फर्नीचर, लोहे की रेक क्रय करने निविदा आमंत्रित
नीमच 02 दिसम्बर 2024, जिला स्थापना नीमच हेतु फर्नीचर, लोहे की रेक क्रय, रेट कॉन्ट्रेक्ट हेतु माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर की वेबसाईट पर विस्तृत निविदा अपलोड की जा रही है। निविदा आमंत्रण की अंतिम तिथि दिनांक 16 दिसम्बर 2024 नियत की गई है। इच्छुक व्यक्ति निविदा में नियमानुसार भाग ले सकते हैं।
इसी तरह जिला स्थापना नीमच में नव निर्मित न्यायालय भवन के मैकेनाईज्ड क्लीनिंग, लिफ्टमेन, सर्विस एवं बगीचे के रख रखाव व अन्य कार्यो हेतु माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर की वेबसाईट www.phc.gov.in एवं www.mptenders.gov.in पर विस्तृत निविदा अपलोड की जा रही है। निविदा आमंत्रण की अंतिम दिनांक 16 दिसम्बर 2024 नियत की गई है।
=================
बांछड़ा समुदाय पंख अभियान से जुड़़कर आत्मनिर्भर बने और स्वाभिमान से जिए-श्री चंद्रा
जिला प्रशासन द्वारा पंख अभियान के तहत नीमच में स्वयंसेवकों की कार्यशाला सम्पन्न
नीमच 2 दिसम्बर 2024, बांछड़ा समुदाय के उत्थान के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘’पंख अभियान’’ के तहत बांछड़ा समुदाय को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बांछड़ा बाहुल्य ग्रामों में चयनित स्वयंसेवकों को विभिन्न शासकीय विभागीय, अर्द्ध शासकीय एवं निजी संस्थाओं की गतिविधियों से जोड़ने एवं संबद्ध करने तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने संबंध में स्वयंसेवकों की एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार को रोटरी हॉल नीमच में संपन्न हुई।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद ड़ामोर की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री चंद्रा ने कहा, कि स्वाभिमान से जीने के लिए बांछड़ा समुदाय के युवक एवं युवतियां पंख अभियान से जुड़े और अभियान को आगे ले जाएं। उन्होनें कहा, कि वर्तमान में बांछड़ा समुदाय की तीन महिलाएं ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण ले रही है। प्रशिक्षण पूर्ण कर यह महिलाएं अपना स्वरोजगार प्रारंभ कर आत्मनिर्भर बन सकेगी। इससे समुदाय की अन्य महिलाएं भी प्रेरित होंगी। कलेक्टर ने कहा, कि हर एक वॉलिंटयर अपने गांव में पांच-पांच लोगो को अभियान से जोड़े, यह वॉलिंटियर पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ समुदाय के पात्र हितग्राहियों को दिलाने का कार्य करेंगे। उन्होने कहा, कि बांछड़ा बहुल सभी गांवों में हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित किया जाकर, स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा। कलेक्टर ने समुदाय के इच्छुक युवाओं का आव्हान किया, कि वे पुलिस भर्ती की तैयारी करें, उन्हें प्रशासन द्वारा नि:शुल्क फिजिकल ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। प्रशासन का प्रयास है, कि बांछड़ा समुदाय का हर एक स्कूल जाने योग्य बालक, बालिका स्कूल आंगनवाडी में नियमित रूप से जाएं, स्वस्थ्य रहें। बांछड़ा समुदाय के युवाओं को पीएफएमई योजना के तहत फूड प्रोसेसिंग स्थापित करने, के लिए भी मदद की जाएगी। ड्रीप एवं स्प्रींकलर के लिए आर्थिक सहयोग किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा, कि बांछड़ा समुदाय के युवाओं के लिए आगामी दिनों में टेलेंट सर्च परीक्षा करवाई जाएगी और चयनित इच्छुक युवक, युवतियों को आईआईटी, नीट की नि:शुल्क कोचिंग भी करवाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने कहा, कि बांछड़ा समुदाय महिला प्रधान समुदाय है। समुदाय की महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए आगे आना होगा। पंख अभियान के तहत प्रशासन उनकी हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं। उन्होनें कहा, कि सामाजिक बुराईयों का त्याग कर, अपने समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का काम बांछड़ा समुदाय के युवा करें। जागरूक होकर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाए और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने।
श्रीमती दीक्षा पाटीदार ने हम होंगें कामयाब पखवाड़े पर आधारित गीत हम होंगें कामयाब प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने उपस्थिजनों को हम होंगे कामयाब अभियान के तहत बाल विवाह रोकथाम में सहभागी बनने की शपथ भी दिलाई।
प्रारंभ में कलेक्टर एवं एस.पी. ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक श्री गवली ने किया तथा अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एस.डी.एम. डॉ.ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर डॉ.रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमती किरण आंजना एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, नोडल अधिकारी बड़ी संख्या में बांछड़ा समुदाय की महिलाएं एवं वॉलिन्टियर्स उपस्थित थे।
===================
जिले के नगरीय निकायों में एक माह में 175 लाख के विकास एवं निमार्ण कार्य पूर्ण
कलेक्टर ने नगरीय विकास कार्यो और योजनाओं की समीक्षा की
नीमच 2 दिसम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं पी.एम. स्वनिधि योजना की समीक्षा की प्रगति, स्वनिधि से समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न निर्माण कार्यो की प्रगति, स्वच्छता सर्वेक्षण, करो की वसूली एवं सीएम हेल्पलाईन के निराकरण की निकायवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री चंद्रसिह धार्वे, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, नीमच के सीएमओ श्री महेन्द्र वशिष्ठ एवं जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर द्वारा पी.एम. स्वनिधि योजना की वित्तीय वर्ष 2024-25 की समीक्षा की गई। स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत 10 हजार, 20 हजार, एवं 50 हजार के ऋण प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये। नगरपालिका नीमच को इस माह 300 एवं नगर परिषद जावद को 10 हजार के 140 प्रथम एवं 20 हजार द्वितीय 140 ऋण प्रकरण स्वीकृत कर वितरण इसी माह में लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी सीएमओ को इस माह अंत तक पीएम स्वनिधि योजना के तहत शतप्रतिशत प्रकरण बैंकों को प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में निकायों की बकाया एवं वर्तमान मांग की राजस्व वसूली की भी समीक्षा की गई। जिसमें नयागांव की चालु वसूली 15 प्रतिशत, मनासा 17 प्रतिशत सिंगोली 21 प्रतिशत एवं नगरपालिका नीमच 24 प्रतिशत वसूली पाई गई। कलेक्टर ने नगरीय निकायों को इस माह में 50 प्रतिशत से भी अधिक वसूली के शिविर आयोजित कर लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में बताया गया, कि नगरीय निकायों में बड़े प्रोजेक्ट अन्तर्गत निर्माण कार्य प्रचलित हैं, जिसमें पूर्व माह में हुई बैठक में दिये गए निर्देशों के क्रम में नगर परिषद कुकड़ेश्वर मुख्य अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण घोषणामद में राशि रूपये 50 लाख का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। नगर परिषद जावद में अमृत योजना के ग्रीन स्पेस राशि रूपये 25 लाख का कार्य, नगर परिषद सरवानिया महाराज में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजनान्तर्गत वार्ड नं. 14 में सीसी रोड़ निर्माण कार्य राशि रूपये 50 लाख, नगर परिषद अठाना में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना विभिन्न वार्डो में सीसी रोड़ निर्माण 50 लाख के निर्माण कार्य पूर्ण किये गये हैं। इस प्रकार कुल राशि रूपये 175 लाख के कार्य नगरीय निकायों द्वारा पूर्ण किये गये हैं। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण इस माह 85 प्रतिशत करने के साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका नीमच को निर्देशित किया, कि वे स्वयं सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करे तथा आगामी ग्रेडिंग अन्तर्गत 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण प्रतिशत बढ़ाकर आगामी 10 तारीख तक ए ग्रेड हांसिल करनेके निर्देश भी दिए।
===========
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पालसौडा के छात्रों ने कॉलेज विजिट की
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पालसौडा के बच्चों को तकनीकी शिक्षा के अवसरों के बारे में जागरूक करने और उन्हें कॉलेज के वातावरण से परिचित कराने के लिए कॉलेज विजिट का आयोजन किया गया था।कॉलेज विजिट में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पालसोड़ा के लगभग [70] बच्चे शामिल हुए।
बच्चों को कॉलेज के विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया गया, जिनमें पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला ,ETE प्रयोगशाला , कर्मशाला और अन्य शामिल थे।बच्चों ने कॉलेज के प्रोफेसरों और छात्रों से बातचीत की और तकनीकी शिक्षा के अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कॉलेज विजिट के माध्यम से, बच्चों को तकनीकी शिक्षा के अवसरों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें कॉलेज के वातावरण से परिचित कराया गया।बच्चों ने कॉलेज के प्रोफेसरों और छात्रों से बातचीत की और तकनीकी शिक्षा के अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त की।कॉलेज विजिट ने बच्चों को अपने भविष्य के लक्ष्यों को निर्धारित करने और तकनीकी शिक्षा के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पालसौडा के बच्चों के लिए नियमित रूप से कॉलेज विजिट का आयोजन किया जाना चाहिए।कॉलेज विजिट के दौरान, बच्चों को तकनीकी शिक्षा के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जानी चाहिए !कॉलेज विजिट के बाद, बच्चों को अपने अनुभवों के बारे में लिखने और चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए !
==============
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरूद्ध कडे प्रभावी कदम उठाए जाएं
नीमच। बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा मन्दिरों पर हमले, हत्या, लूट, आगजनी, दुराचार, अपहरण, बच्चों और महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है जिसकी कर्मकाण्डीय विप्र परिशद नीमच घोर भर्त्सना करता है। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने की जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है। विवशतावश बांग्लादेश के हिन्दुओं द्वारा स्वरक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज को दबाने हेतु उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है।
उक्त आशय के बयान जारी करते हुए कर्मकाण्डीय विप्र परिशद नीमच के अध्यक्ष पं.राधेश्याम उपाध्याय ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे उक्त अत्याचारों के विरुद्ध तथा वहां निवासरत हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु भारत सरकार को तत्काल प्रभावी कदम उठाने चाहिएं। श्री उपाध्याय ने नोबल पुरस्कार समिति से बांग्लादेश के कथित मुखिया यूनूस को दिए गए शांति नोबल पुरस्कार को निरस्त करने की भी मांग की।
श्री उपाध्याय ने कहा कि बांग्लादेश को भारत ने बनाया और आज उसकी यह नालायकी कि वह आपत्तिकाल में भण्डारा कर दोनों समय भरपेट भोजन कराने वाले इस्कॉन मंदिरों को तोड-फोड कर इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाकर उसके संत चिन्मय कृश्णदास को गिरफ्तार कर जेल में ठूंस दिया और लोकतांत्रिक तरीके से उनकी पैरवी करने वाले एडवोकेट की भी ऐसी दुर्गति की कि वह कोमा में चले गए।
बांग्लादेश निर्माण में हजारों भारतीय जांबांज सैनिकों ने अपना बलिदान दिया है। उनकी आत्मा की तृप्ति के लिए भी यह जरूरी है कि तत्काल बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रभावी कार्यवाही की जाए।
कर्मकाण्डीय विप्र परिशद नीमच भारत सरकार से भी यह आवाहन करती है कि वह बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के प्रयासों को हरसंभव जारी रखे तथा इसके समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठायें।
इस महत्वपूर्ण समय में भारत तथा वैश्विक समुदाय एवं संस्थाएँ बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करना चाहिए। केंद्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार बांग्लादेशी सभी हिंदुओं भाइयों की रक्षा हेतु तत्काल उचित कदम उठाएं।