समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 दिसंबर 2024 मंगलवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांग
ग्रामवासी मुन्ना माली, महेश माली, रमेश माली, अजय माली, महेश माली, एवं कुणाल श्रीवास्तव ने ज्ञापन देकर कहा कि है किखिलचीपुरा में सर्वे नम्बर 54 शासकीय भूमि पर श्रवण महादेव के सामने संकट मोचन हनुमानजी का मंदिर स्थित है। इस जमीन के आसपास रेखा गुर्जर पति नारायणसिंह गुर्जर की जमीन स्थित है। जिसका खसरा नं. 8 है। उक्त रेखा गुर्जर का देहान्त हो चुका हैं अब उसका पति नारायणसिंह गुर्जर व उसका बेटा विक्रम चौहान निवासी गुर्जरबर्डिया द्वारा मंदिर जो कि शासकीय भूमि पर है उसके आसपास तार फेंसिंग कर दी है जिससे मंदिर में जाने का रास्ता बाधित हो गया है। तथा मंदिर में भक्तों को जाने में काफी परेशानी आ रही है। विक्रम चौहान से बात करने पर वह झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है तथा किसी की नहीं सुन रहा है तथा हमेशा वाद विवाद करता है पूर्व में भी नईआबादी थाने पर इस बाबत्। आवेदन दे रखा है।
कलेक्टर एवं थाना प्रभारी से मांग की कि मौके की नपती करवाकर वहां लगी तार फेंसिंग हटवाई जाये एवं अवैध अतिक्रमण करने पर नारायणसिंह गुर्जर, उसके पुत्र विक्रम चौहान (गुर्जर) के विरूद्ध कार्यवाही की जावे।
=============
सर्व हिन्दू समाज के रैली के समर्थन में 4 दिसम्बर को मण्डी में दोप. 1 से 3 नीलामी बंद रहेगी
मन्दसौर। दशपुर मण्डी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र नाहर एवं महामंत्री नरेन्द्र जैन ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज आगामी 4 दिसंबर 2024 बुधवार को दोप. 1 बजे रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। इस रैली में अधिक से अधिक मण्डी व्यापारी एवं किसान सहभागिता करे इसलिये दशपुर मंडी व्यापारी संघ ने निर्णय लिया है कि 4 दिसम्बर को दोप. 1 से 3 बजे तक कृषि उपज मण्डी मंदसौर में व्यापारी नीलामी बंद रखेंगे।
दशपुर मण्डी व्यापारी संघ ने सभी मण्डी व्यापारियों बंधुओं एवं कृषक बंधुओं को सूचित करते हुए 4 दिसम्बर को रैली व ज्ञापन के कार्यक्रम में आने का आव्हान किया है।
================
गरोठ में पोस्ट ऑफिस से 10 लाख रुपये की चोरी
गरोठ: पंकज वेद के पोस्ट ऑफिस गरोठ से आज ही अज्ञात चोरों द्वारा 10 लाख रुपये की चोरी की घटना सामने आई है। यह वारदात दिनदहाड़े हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों ने योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, और पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।
===========
मंदसौर कलेक्टर कार्यालय मे पटवारी संघ अपनी मांगो को लेकर नारे बाजी करते हुवे जिला प्रशासन होश मे आवो होश मे आवो नहीं तो काम बंद पटवारी संघ जिंदाबाद जिंदाबाद मंदसौर जिला पटवारी संघ द्वारा कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।
==================
लदुना पर आधे घंटे से भयंकर जाम की
सीतामऊ की दुर्भाग्य स्थिति लदुना पर आधे घंटे से भयंकर जाम की स्थिति, बावजूद इसके स्थानीय नेता बायपास के पक्ष में नहीं हैं। आने वाले समय में ओर भी भयंकर स्थिति यहां पर हो जाएगी। जनप्रतिनिधियों को विचार कर इस गंभीर समस्या से निजात दिलवाने की कोशिश करनी चाहिए, ना कि आंखे मूंद कर ऐसे बैठना चाहिए।
============
कार का बैलेंस बिगड़ने से पोल से जा टकराई
दलोदा सीतामऊ रोड लसुडावन क्रॉसिंग से पहले कार का बैलेंस बिगड़ने से पोल से जा टकराई पॉल को पूरी तरह तौड़ती हुई खाई में जा गीरी है कोई जनहानी नहीं हल्की छोटे आई है दो व्यक्तियों को जीने डायल हंड्रेड की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है।
===========
विहिप बजरंग दल भालोट प्रखंड द्वारा गुर्जरबर्डिया में रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम आयोजित किया
मन्दसौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भालोट प्रखंड के गुर्जरबर्डिया में रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें नशा मुक्ति, यातायात नियम, पर्यावरण जागरूकता, अभियान तहत संदेश जन-जन तक पहुंचा जा रहा है अफजलपुर थाने से एसआई राजाराम वर्मा द्वारा प्रेमदास अटोलिया, सैनिक भैरू गिरी गोस्वामी, 100 डायल में पदस्थ हेड कांस्टेबल किशोर कुमार उपस्थित रहे। हेल्थ व ट्रैफिक नियमों की जानकारी एसआई राजाराम वर्मा द्वारा दी गई।
कार्यक्रम में सनातनी हिंदूवादी जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर के साथ प्रखंड सह गो रक्षा प्रमुख हरीश धनगर, सुरेश शर्मा, खंड मंत्री दिनेश गुर्जर, ग्राम अध्यक्ष शुभम माली, खंड बाल उपासना प्रमुख अंकित माली, खंड सहसंयोजक देवेंद्र गुर्जर, पवन गुर्जर, पिंटू गुर्जर, निलेश गुर्जर, यश गुर्जर, भेरुलाल माली, विष्णु नायक, पंकज माली, जितेंद्र दास बैरागी, लकी माली, विकास माली, महेंद्रसिंह गुर्जर, अक्षय गुर्जर, राजपाल गुर्जर, हर्ष माली, रोहित माली, जितेंद्र गुर्जर, हरिओम गुर्जर, मोहित गुर्जर, विजय पालीवाल, अखिलेश शुक्ला ग्राम पंचायत सरपंच शांतिलाल गुर्जर उपस्थित रहे। आभार ग्राम समिति गुर्जरबर्डिया ने माना।
===============
उद्यानिकी एवं उद्योग विभाग औद्योगिक निकायों से उनकी समस्याओ की जानकारी लेवे : कलेक्टर
फसल बीमा कंपनी किसानों के लंबित बीमा का भुगतान जल्द करें
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 2 दिसंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग एवं उद्योग विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितने भी औद्योगिक निकाय चल रहे हैं। उनकी समस्या पूछे। उनसे समस्याओं के बारे में जानें। विभाग से क्या-क्या मदद हो सकती हैं, उनके क्या-क्या सुझाव है। इस संबंध विस्तार से जानकारी लेवें। इसके साथ ही उद्यानिकी विभाग दिसंबर माह में उद्यानिकी बैठक आयोजित करें। फसल बीमा कंपनी फसल बीमा से संबंधित जितने भी किसानों के लंबित भुगतान है। उनका जल्द से जल्द भुगतान करें। एमपीईबी विभाग प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक आदर्श गांव बनाएं। इस पर कार्य योजना तैयार करें। जिला विपणन अधिकारी खाद की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डिमांड भेजें तथा भोपाल लगातार संपर्क करें। प्रत्येक केंद्र पर बराबर मात्रा में खाद उपलब्ध होना चाहिए। सहकारी बैंक सीईओ प्रतिदिन सोसाइटी में खाद उपलब्धता की जानकारी भेजें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि एंबुलेंस की व्यवस्था अच्छे सुनिश्चित करें। एंबुलेंस को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। शिवना शुद्धिकरण के संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग एवं पीआईयू विभाग निर्माण सामग्री बिलों का क्रॉस वेरिफिकेशन करें। फोटो संलग्न
हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई
मंदसौर 2 दिसंबर 24/ हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अतंर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, डॉक्टर कश्यप ,परियोजना अधिकारी बी आर मुजाल्दे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होते हुए, गांधी चौराह, नेहरू बस स्टेण्ड एवं आईपीपी6 पर रैली का समापन हुआ। पीसीपीएनडीटी एक्ट के संबंध में भ्रूण लिंग परीक्षण के खिलाफ जागरूकता रैली का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। फोटो संलग्न
===========================
प्रदेश में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 4 दिसम्बर को
कक्षा-3, 6 और 9 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का होगा मूल्यांकन
मंदसौर 2 दिसम्बर 24/ प्रदेश में 4 दिसम्बर को चयनित सेम्पल शालाओं में कक्षा-3, 6 और 9 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण किया जायेगा। सर्वेक्षण की रिपोर्ट का केन्द्र सरकार द्वारा नीति निर्धारण में उपयोग किया जायेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य शिक्षा केन्द्र ने सर्वेक्षण कार्य में पारदर्शिता रखे जाने के निर्देश मैदानी अमले को दिये हैं। राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के संचालन की जिम्मेदारी एनसीईआरटी के पास है, जबकि सीबीएसई को सर्वेक्षण के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गयी है।
प्रदेश में सर्वेक्षण के सुचारु और निष्पक्ष संचालन के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पेशल ऑब्जर्वर नियुक्त किये हैं। यह ऑब्जर्वर जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक से तालमेल रखकर सर्वेक्षण की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे। स्पेशल ऑब्जर्वर की जिलेवार नियुक्ति की गयी है। इसके साथ ही जिले में डिस्ट्रिक्ट लेवल को-ऑर्डिनेटर भी बनाये गये हैं। मैदानी अमले को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं कि जिन सेम्पल शालाओं में सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा, उन शालाओं में दर्ज विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो।
मॉडल डाइट के रूप में चयन
केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित डाइट्स का सर्वे किया गया है। सर्वे के बाद इन डाइट्स की अधोसंरचना एवं व्यावसायिक विकास के लिये विस्तृत योजना तैयार की गयी है। इस कार्य-योजना के आधार पर वर्तमान में प्रदेश के संचालित सभी डाइट्स को मॉडल डाइट के रूप में विकसित करने के लिये चयनित किया गया है। वर्ष 2023-24 में भोपाल, सीहोर, मंदसौर, सागर, ग्वालियर, खण्डवा, रीवा और जबलपुर डाइट को मॉडल डाइट के रूप में विकसित करने के लिये विकास योजना तैयार कर ली गयी है। प्रदेश में वर्तमान में संचालित 50 डाइट्स के माध्यम से शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है।
=========================
विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय स्नेह समावेशी भारत क्विज
396 विजेताओं को मिलेंगे 2,43,500 रुपए के पुरस्कार
मंदसौर 2 दिसम्बर 24/ विश्व दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के बीच दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता और समावेशन बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय स्नेह समावेशी भारत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। लायंस की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह के संस्थापक डॉ. पंकज मारू ने बताया कि प्रतियोगिता 25 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर तक ऑनलाइन चलेगी।
मध्यप्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र इसमें निःशुल्क पंजीयन करवा कर शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।
पुरस्कार संरचना
प्रतियोगिता में संभाग और राज्य स्तर पर विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार ₹1,000, द्वितीय पुरस्कार (दो विजेता) ₹500, तृतीय पुरस्कार (तीन विजेता) ₹300 रूपये है। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार ₹10 हजार, द्वितीय पुरस्कार (दो विजेता) ₹5 हजार और तृतीय पुरस्कार (तीन विजेता) को ₹3 हजार रूपये है। राज्यभर के कुल 396 विजेताओं को 2 लाख 43 हजार 500 रूपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
प्रतियोगिता के नियम और सुविधाएं
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 300 सेकंड में 15 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होगा। उन्हें फिफ्टी-फिफ्टी और प्रश्न परिवर्तन जैसी लाइफलाइन भी दी जाएगी। कम समय में उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को बोनस अंक दिए जाएंगे।
प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए http://snehnagda.org/quiz पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
सामाजिक न्याय विभाग का सहयोग
आयुक्त सामाजिक न्याय डॉ. आर.आर. भोंसले ने बताया कि यह पहल दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने और छात्रों में समावेशी सोच को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
=================
चांगली मे किसानों की ई-केवायसी कार्य मे नवांकुर संस्था ने सहयोगी किया
मंदसौर। फार्मर रजिस्ट्री ई-केवायसी शिविर का आयोजन चांगली ग्राम पंचायत क्षेत्र के किसानों के लिए को राजस्व 0.3 योजना के तहत किसानों की ई-केवासी कार्य यि गया। चांगली मे ग्राम विकास नवांकुर संस्था बाजखेड़ी के बैनरतले सम्पन्न हुई। शिविर मे राजस्व अधिकारी, पटवारी एवं सरंपच मंगल परमार, नवांकुर संस्था अध्यक्ष बानोबी, सचिव मंजु भावसार, सयोजक लालाभांई अमेजरी बाजखेड़ी, ओम प्रकाश परमार, विजय अहिरवार, सलमान, मंशावली अजमेरी, चांगली किसान एवं ग्रामवासी मौजुद रहे।
=================
विधि महाविद्यालय में पौधरोपण कर मनाया विश्व एड्स दिवस
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ) विनोद कुमार पाटीदार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, एड्स जैसी बीमारी से पूर्व सावधानी एवं बचाव ही सुरक्षा हैं। हमें सुरक्षा कार्यक्रम पर ध्यान देना होगा। कार्यक्रम में रा.से.यो. प्रभारी एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. राजेश कुमार कौशिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, हमें सदैव पर्यावरण सुरक्षा तथा जीवन सुरक्षा पर ध्यान देना होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा एक संगोष्टी तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समस्त अतिथि एवं विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टॉफ के प्रो.चंचल शर्मा, प्रो. साक्षी माली, प्रो. बहादुर डावर, प्रो.सीमा श्रीमाल एवं महाविद्यालय लेखाधिकारी श्री दीपक बैरागी, मुख्यलिपिक श्री कुलदीप वर्मा, सुश्री चेतना धनगर, विद्यार्थी रानु गुर्जर, मुदित अत्रे आदि विद्यार्थीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रो. हेमलता चौहान ने किया एवं आभार प्रो. प्रवीण चौधरी ने माना।
विश्व एड्स दिवस 2024 थीम अधिकारों की राह अपनायें -मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार जिसमें कि 01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना हैं , इस उपलक्ष्य में 02 दिसम्बर 2024 को शासकीय कन्या महाविघालय मंदसौर में डॉ कमलेश कुमावत सीनीयर मेडिकल आफिसर ए.आर.टी. केन्द्र व्दारा उपस्थित छात्राओं को एचआईवी के कारण , बचाव , सुझाव , भ्रान्तियो के बारे में बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम का आयोजन राजश्री ठाकुर मेडम व्दारा , संचालन डॉ कविता बुन्देला मेडम व्दारा एवं आभार अनुराग आर्य ने माना । इस अवसर पर छात्राऐं, शासकीय कन्या महाविद्यालय मंदसौर का स्टाफ व एआरटी केन्द्र से फार्मासिस्ट चेनपाल सिंह राठौर उपस्थित थे ।