घटनाउत्तर प्रदेशगोरखपुर
पीएसी जवान की ड्यूटी के दौरान मृत्यु
============
गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर कैथवलिया के बरहटा निवासी 58 वर्षीय रामहित यादव का रविवार को मथुरा में ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से निधन हो गया। पीएसी में तैनात रामहित यादव की अचानक हुई मौत से उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।मृतक रामहित यादव के दो पुत्री और एक पुत्र हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मथुरा रवाना हो गए। सोमवार को दोपहर उनके शव को गांव लाया गया और पीएसी जवानों की मौजूदगी में सैनिक सम्मान के साथ जसवल के सिसई घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।