HDFC बैंक शामगढ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 44 यूनिट रक्तदान हुआ
HDFC बैंक शामगढ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 44 यूनिट रक्तदान हुआ
शामगढ:- HDFC बैंक एवं भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
कार्यक्रम से पूर्व बैंक में रक्तदाता समय से पहले ही पहुंच चुके थे सम्मानित रक्तदाताओं के हाथों रक्तदान शिविर का का शुभारंभ किया गया शिविर में 44 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया
शिविर में नगर की रक्तदाता समूह भारत विकास परिषद शामगढ सृजन समाज सेवा समितियो का रक्तदान में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
वही रतलाम के रहने वाले अजय वर्मा द्वारा 40वी बार वही नगर के राजेन्द्र मालवीय द्वारा 15वी बार सचिन चौहान द्वारा 21वी बार शशि ओझा 15वी बार रवि पाठक द्वारा 8वी बार रक्तदान किया गया रक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय मन्दसौर की टीम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर HDFC ब्रांच मेनेजर मो. इस्माईल शेख PBA शशि ओझा ऑफिस मेनेजर रवि पाठक इन्दरमल पाटीदार KGC टीम SLI टीम रक्तदाता समूह से गोरा पठान शामगढ प्रेस क्लब अध्यक्ष जावेद हुसेन मन्दसौर ब्लड बैंक से डॉ.सलोनी रावल रामगोपाल पाटीदार मुख्तियार मंसूरी थान सिंह निरंजन माथुर राहुल बैरागी सहित भारत विकास परिषद के सदस्य विनोद काला राकेश धनोतिया पलाश चौधरी मुकेश दानगढ़ सुरेश भार्गव महेश मंदलिया अमित हरदे मनोज जैन रमेश मेहता व अन्य रक्तवीर शामिल हुए