थाना वायडी नगर पुलिस ने रमक लाल निनामा कि हत्या का किया खुलासा ,चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक संदीप सिह मंगोलीया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे हत्या का खुलासा किया। दिनांक 19.10.2023 को कंचन नगर औघोगिक क्षेत्र मे झाडियों के अंदर मृतक रमक लाल पिता मोतीलाल निनामा निवासी बडा थाना पिपलखुंट प्रतापगढ राजस्थान की लाश संदिग्ध अवस्था मे मिलने पर घटना स्थल की बारिकी से जांच पुलिस व एफएसएल टीम द्वारा किया गया एवं मृतक का जिला चिकित्सालय मन्दसौर मे पीएम कराया गया तथा थाना वायडी नगर पर मर्ग क्र. 54/23 धारा 174 जा.फो. का कायम कर जांच मे लिया गया। निरीक्षक संदीप सिह मंगोलीया के मार्गदर्शन मे दौराने जांच ज्ञात हुआ की दिनांक 16.10.2023 को दिन मे कंचन वेयर हाउस के पास चोकीदार से पुछताछ करते अकरम व उसके तीन साथीयों ने मृतक का मोबईल अपने पास रखकर उसके बदले मे शराब पिने की बात को लेकर विवाद हुआ था एवं स्वतंत्र साक्षियों से पुछताछ करते बताया की अकरम व उसके साथियों ने लोहे की सरीये , लकडी व पत्थरो से कुचलकर मृतक रकमलाल की हत्या कर भाग गये थे । वायडी नगर पुलिस द्वारा तत्काल टिम गठित कर आरोपीगणो की तलाश 24 घण्टे मे गिरफ्तार कर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 512/23 धारा 302,34 भादवि व 3(2)(वी)एसटी/एससी एक्ट का कायम कर आरोपीगणों से पुछताछ कर विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी – 01. अकरम उर्फ गांजा पिता मोहम्मद खां मेवाती 28 साल निवासी झुग्गी झोपडी जिला मंदसौर
02. अरबाज उर्फ घसीटा पिता जाकीर शाह फकिर उम्र 19 साल निवासी वसीम किराना दुकान के पास इन्द्राकालोनी मन्दसौर
03. अमजद खान पिता रशीद खान उम्र 22 साल निवासी शर्मा फर्नीचर के पास वाली गली इंद्रा कॉलोनी मंदसौर
04. रेहान उर्फ दुर्लभ उर्फ रेहान काला पिता युनुस मेवाती उम्र 18 वर्ष निवासी शाहिद मामु की दुकान के पिछे इन्द्राकालोनी मन्दसौर
सराहनिय कार्यः- निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलीया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर, उनि धर्मेश यादव, उनि पूणिमा सिरोहिया, सउनि ऱाधेश्याम प्रजापति, सउनि अतर सिंह, प्र.आर 494 दिनेश धाकड, प्र.आर. 87 आशीष शुक्ला, प्र.आर.साजीद मंसुरी, प्रआर. 476 मुकेश दिया, आर. लक्ष्मण भाटी,आर 268 भूपेन्द सिंह, आर.पूष्पेन्द सिंह, आर.785 विमल सांखला एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।